ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के अम्बेसडर बने शाहिद अफ़रीदी,इसके पहले गंभीर थे इस पद पर आसीन 1

पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफ़रीदी को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के पाँचवे संस्करण के लिए अम्बेसडर नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है. शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह ने कहा, “शाहिद अफरीदी ना केवल क्रिकेट जगत के एक आइकन हैं, बल्कि एक परोपकारी और सामाजिक कार्यों में भी एक आदर्श है और मुझे भरोसा है, कि शाहिद अफरीदी के योगदान के साथ ब्लाइंड क्रिकेट नई ऊँचाइयों तक जायेगा.” 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने ये भी बताया, कि ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का पाँचवा संस्करण वन डे फॉर्मेट में 2018 में खेला जायेगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ही करेगा. जिसके कुछ मैच यूनाइटेड अरब एमिरेटस और कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे. शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा खुलासा, कुछ ऐसा होगा क्रिकेट के महा मुकाबले का परिणाम

इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अभी पाकिस्तान में खेलने के लिए राज़ी नहीं हुई है. इस वर्ल्ड कप में 9 टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें मात्र 4 टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राज़ी हो गयी है.

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल इस वर्ल्ड के कुछ पूल के मैच पाकिस्तान में कराना चाहती है और ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल भी वह पाकिस्तान में कराना चाहते है.

शाहिद अफरीदी ने अभी पिछले महीने ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है. शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए 21 साल तक क्रिकेट खेल चुके है. अफरीदी टेस्ट से 2010 में और वन डे से 2015 में सन्यास ले चुके थे. विडियो : जब शाहिद अफरीदी ने किया था विश्व क्रिकेट को शर्मसार

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी ने टेस्ट में 27 मैच, वन डे में 398 मैच और टी20 में 98 मैच खेले है. शाहिद अफरीदी ने टेस्ट में 1,176 रन, वन डे में 8,064 रन और टी20 में 1,405 रन बनाये है. शाहिद अफरीदी ने टेस्ट में 48 विकेट, वन डे में 395 विकेट और टी20 में 97 विकेट ली है.