रिकॉर्ड: भारतीय टीम की हार के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम जुड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 1
India's Mohammed Shami bowls during the fifth One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Sabina Park Cricket Ground in Kingston, Jamaica, on July 6, 2017. / AFP PHOTO / JIM WATSON (Photo credit should read JIM WATSON/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा रविवार, 10 जुलाई को समाप्त हो गया. दोनों टीमों के बीच दौरे का अंतिम मुकाबला जमैका, किंग्सटन में खेला गया. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रविवार, 10 जुलाई को एकमात्र टी ट्वेंटी मैच खेला गया. जहाँ भारतीय टीम को एक बेहद ही करारी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.   वीडियो : मोहम्मद शमी और भारतीय टीम से बाप कौन है? पूछने वाले पाकिस्तानी समर्थक का भारतीयों ने किया था ये हालत

कैसे मिली हार 

Advertisment
Advertisment
रिकॉर्ड: भारतीय टीम की हार के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम जुड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 2
©AFP

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 190/6 का स्कोर बनाया. टीम के लिए दिनेश कार्तिक 48 ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज़ की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 191 रनों का एक बड़ा लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम ने 9 गेंदों रहते ही हासिल कर लिए. वेस्टइंडीज़ की टीम यह मैच 9 विकेट से जीतने में सफल रही. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज़ इवन लुइस ने नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई.

हार के साथ जुड़ा बदनुमा रिकॉर्ड 

रिकॉर्ड: भारतीय टीम की हार के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम जुड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 3
(Photo by :Getty Images)

किंग्सटन टी ट्वेंटी मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन ओवर की गेंदबाज़ी की और इस दौरान बिना कोई विकेट हासिल किये 46 रन दे बैठे. इस दौरान मोहम्मद शमी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

दरअसल मों. शमी टी ट्वेंटी में कम से कम 20 ओवर की गेंदबाज़ी करने के बाद सबसे खराब इकॉनमी से रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गये. शमी ने अब तक कम से कम 20 ओवर फेंकने के बाद 10.56 की बेहद ही खराब इकॉनमी के साथ रन लुटाये हैं. इतनी खराब इकॉनमी के साथ रन देने वाले शमी पहले गेंदबाज़ बने.   वीडियो: पाकिस्तानीयों ने भारतीय खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक इस पर मोहम्मद शमी को आया गुस्सा, लेकिन धोनी ने किया बीच बचाव

Advertisment
Advertisment

शमी से पहले इनके नाम था 

रिकॉर्ड: भारतीय टीम की हार के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम जुड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 4
(Photo credit should:Getty Images)

मोहम्मद शमी से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के फरहाद रेजा (10.03) और शहादत होसैन (9.90) के नाम पर दर्ज था. आपको बता दे, कि शमी ने अभी तक देश के लिए मात्र 7 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं और केवल 8 ही विकेट ले सके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.