मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी को तैयार 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर 1-0 से आगे हो गयी है. इस समय भारतीय टेस्ट टीम में देखा जाये तो किसी भी तरफ़ से ख़ुशी नहीं है, लेकिन अगर तीसरे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टीम में वापस होंगे तो जरुर वह भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर होगी. सोशल मीडिया पर तस्वीर डालने के लिए एक बार फिर लोगों ने मोहम्मद शमी को किया ट्रोल

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उसके बाद कुछ महीनो तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मोहम्मद शमी फिट हो चुके है और फिर से क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी फिट होने के बाद सीधा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे है. फिट होने के बाद मोहम्मद शमी घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से शुरुआत कर रहे है, जिसमें वह बंगाल की टीम की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आयेंगे. मोहम्मद शमी के वालिद का इंतकाल

मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर कहा, “मैं भारतीय टीम में वापसी के लिए बहुत उत्सुक हूँ और उससे पहले मैं अपनी फिटनेस को चैक करना चाहता हूँ, इसलिए मैं घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूँ.”

मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “मैं अब बिलकुल फिट हो चुका हूँ, लेकिन चोट से उभरने के बाद आप जब भी पहला मैच खेलते है, तो आपके दिमाग में आपकी चोट रहती है, इसलिए मैं उस सोच को घरेलू टूर्नामेंट में बाहर कर देना चाहता हूँ, ताकि भारतीय टीम में जाकर मैं अपना 100% दे सकू.” विडियो: टीम में वापासी को बेताब हैं मोहम्मद शमी, शुरू किया अभ्यास

मोहम्मद शमी ने आगे चोट को लेकर कहा, “सबको पता है, स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा तेज़ गेंदबाजों पर मैचों में ज्यादा लोड रहता है और मैं उसको लेकर कोई शिकायत नहीं कर रहा हूँ. मुझे चोट से लड़ना आ गया है और हमेशा ही जब भी मैं चोट के बाद वापसी करता हूँ, तो और ज्यादा मजबूती से गेंदबाज़ी करता हूँ.”

Advertisment
Advertisment