भारतीय टीम ने अफ्रीका में कुछ ऐसे मनाया भुवी का जन्मदिन, शमी ने शेयर किया भुनेश्वर कुमार के बर्थडे का विडियो 1

भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हाल में ही अपना 28वाँ जन्मदिन मनाया है. भारतीय के साथ इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए भुवनेश्वर कुमार ने टीम के साथियों के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके जन्मदिन का विडियो उन्ही के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस विडियो में जहाँ उनके साथ साथी खिलाड़ी केक से खेलते हुए नज़र आ रहे है.

शमी ने शेयर किया विडियो 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने अफ्रीका में कुछ ऐसे मनाया भुवी का जन्मदिन, शमी ने शेयर किया भुनेश्वर कुमार के बर्थडे का विडियो 2

भुवी ने अपना 28वाँ जन्मदिन साउथ अफ्रीका में टीम के साथ मनाया. इस दौरान अभ्यास सत्र खत्म होने के बाद भुवी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान धोनी ने भुवी को पीछे से पकड़ा हुआ है, वही भुवी के केक काटने के बाद ही अक्षर पटेल और चहल ने उनके पुरे चहेरे पर केक लगा दिया. इस दौरान जब भुवी को केक लगाया जा रहा था तब धोनी भुवी से कह रहे थे कि इसे कहते है जानलेवा केक. वही आप को बता दे कि भुवी के जन्मदिन का ये विडियो मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Be3E0eIgO_Q/

बहन की वजह से खेलना शुरू किया था क्रिकेट 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने अफ्रीका में कुछ ऐसे मनाया भुवी का जन्मदिन, शमी ने शेयर किया भुनेश्वर कुमार के बर्थडे का विडियो 3

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उनके पिता नौकरी के चलते अक्सर बाहर रहते थे. ऐसे में उनकी बहन रेखा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उनकी उसमें मदद भी की.
भारतीय टीम ने अफ्रीका में कुछ ऐसे मनाया भुवी का जन्मदिन, शमी ने शेयर किया भुनेश्वर कुमार के बर्थडे का विडियो 4
वही आप जानकार हैरानी होगी कि दुनिया भर में अपनी स्विंग की वजह से जाने वाले भुवी ने सचिन को भी अपनी स्विंग से हैरान कर दिया था. भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सचिन को शून्य पर आउट किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल 2008-09 में सचिन को जीरो पर आउट किया था. वही ऐसे में हम सब यही चाहेंगे कि टीम इंडिया कल मैच जीत कर भुवी को सीरीज जीतने का भी तोहफा दे.