ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वाँ से अपनी पुरानी दुश्मनी को उजागर करते हुये, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने एक टीवी कार्यक्रम में उन्हें सबसे स्वार्थी क्रिकेटर करार दिया है.

चैनल 10 के कार्यक्रम ‘आईएम ए सेलेब्रिटी, गेट मी आउट ऑफ हेयर’ में शेन वॉर्न ने कहा कि “स्टीव वॉ को पसंद न करने के कई कारण हैं…कई कारण, क्योंकि मैं जितने क्रिकेटरों के साथ खेला हूं, वो उनमें सबसे स्वार्थी क्रिकेटर हैं.”

Advertisment
Advertisment

शेन वार्न ने 17 साल पुरानी एक घटना को याद करते हुए कहा:

“बात 1999 के वेस्टइंडीज दौरे की है, उस समय कप्तान स्टीव वाँ, उपकप्तान (मै) और उस समय के कोच (ज्योफ मार्श) टीम चुनते थे, लेकिन मुझे टीम में नहीं चुना गया, और मुझे बाहर बैठाया गया, जो मुझे सबसे बुरा लगा.”

46 वर्षीय इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा:

“हम सब टीम चयन के लिए बैठक में शामिल हुये, उसके पहले वाले मैच में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं किया था, उस मैच में ब्रायन लारा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी किया था, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि इस मैच की हार की वजह से मुझे बली का बकरा बनाया जा रहा था, क्यूंकि मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं किया था, मै मानता हूँ, कि ये मेरी गलती थी.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा:

“हम टीम चयन के लिए बैठे थे, मैंने कहा टीम कैसी होनी चाहिए? उस पर स्टीव वाँ ने कहा तुम नहीं खेल रहे हो. मैंने कहा “क्या?” तुम्हे क्या लगता है, टीम कैसी होनी चाहिए, इस पर वाँ ने दोबारा अपनी बात दोहराते हुए कहा, मै कप्तान हूँ, और मै कह रहा हूँ, तुम नहीं खेल रहे हो. इससे वास्तव में मै बहुत निराश हुआ, ऐसे ही कई कारण है, जिसकी वजह से मै वाँ को पसंद नहीं करता हूँ.”

गौरत है, कि उस अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों से हराया था, और उस मैच में वार्न की जगह कोलिन मिलर खेले थे, और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी किया था.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...