विडियो: विश्व की सबसे तेज गेंदों वाला ओवर, देखकर रह जायेंगे हैरान हर गेंद 150km/h से तेज 1

क्रिकेट के मैदान में कई विश्व रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। विश्व क्रिकेट में सिर्फ एक ही बल्लेबाज है जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। जिन्हें विश्व के करोड़ों लोग अपना आदर्श मानते हैं। वो हैं सचिन तेंदुलकर, सचिन का रिकॉर्ड  तक कोई नहीं तोड़ पाया है। ऐसे ही विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को भी अनेकों लोग चाहते हैं। इन्हें वनडे मैच में सबसे तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं। वहीं टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट को इस फेहरिस्त में जाना जाता है।  140 सालों बाद क्रिकेट के इतिहास में रविन्द्र जडेजा बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। जवाब में उतरी पाकिस्तान के इमरान फरहत बल्लेबाजी करने आए। इस मैच का पहला ओवर टेट कर रहे थे। टेट की पहली गेंद इतनी तेज थी कि फरहत समझ ही नहीं पाये। इस गेंद की रफ्तार 156.3 किमी. प्रतिघंटे के थी। वहीं दूसरी गेंद 159 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। इसी तरह इस ओवर की सबसे गेंद 160.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी थी। टेट का यह पूरा ओवर विश्व की सबसे तेज गेंदों के लिए जाना जाता है। यह एक विश्व रिकोर्ड है।   एलीट क्लब में सचिन के साथ शामिल हुए सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक

Advertisment
Advertisment

टेट के इस ओवर में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान फरहत को देखर मुस्काराए थे। जिससे पता चल रहा था वो किस कदर गेंदबाजी से खुश हैं।

देखें विडियो :

https://youtu.be/bRQ-S4LFGzg