विराट और धोनी की तुलना इनसे करते है टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 1

पुणे वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता ही. जोश होने लाज़मी भी हैं, भाई टीम इंडिया विश्व क्रिकेट की नंबर वन टीम जो ठहरी.

भारतीय टीम में जब से टीम के गब्बर शिखर धवन की टीम में वापसी हुई हैं, तब से विराट कोहली के सामने टीम की सलामी बल्लेबाजी की चिंता भी समाप्त हो चुकी हैं. शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबलें में तो कुछ ख़ास नहीं कर सके और मात्र 1 रन बनाकर ही चलते बने, लेकिन हम सभी शिखर धवन के बारे में बखूबी जानते हैं, कि जिस दिन शिखर धवन अपने असली रंग में होते हैं, तब उनका खेल देखते ही बनते हैं. जीत के नशे में विराट कोहली कर गए ऐसी शर्मनाक हरकत जिसकी अपेक्षा किसी भी भारतीय फैन को नहीं थी

Advertisment
Advertisment

जब से टीम इंडिया में शिखर धवन की वापसी हुई हैं, तब से उनकी ख़ुशी सातवें असमान पर हैं. बीसीसीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में तो शिखर धवन ने अपने आप को टीम इंडिया का हल्क और टीम के कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया का सुपरमैन बता डाला.

दरअसल बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में उनसे कुछ रैपिड फ़ायर सवाल पूछे गये और जब उनसे पूछा गया, कि आपकी नजर में भारतीय टीम का हल्क कौन हैं?मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार

तो शिखर धवन ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

”मेरे हिसाब से टीम इंडिया का हल्क और कोई नहीं, बल्कि मैं खुद हूँ.” 

Advertisment
Advertisment

जब भारतीय टीम के गब्बर से टीम के सुपरमैन के विषय में सवाल किया गया, तो धवन का जवाब था.

”टीम इंडिया का सबसे बड़ा सुपरमैन विराट कोहली हैं.” 

यह बात भी किसी से छुपी नहीं हैं, कि विराट कोहली और शिखर धवन दोनों एक दूसरे के कितने अच्छे दोस्त हैं. यही नहीं जब उनसे उनके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा गया तो, इस पर शिखर धवन का जवाब था-

“महेंद्र सिंह धोनी टीम के आयरन मैन हैं, रविचंद्रन अश्विन टीम के बैटमैन.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.