ड्रा की तरफ बढ़ रहे है टेस्ट मैच को लेकर धवन ने दी श्रीलंका को चेतवानी, पांचवें दिन कुछ तरह से हासिल करेंगे पहली जीत 1

कोलकता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने वापसी कर ली है और एक मजबूत स्थिति में आ गई है.

फिलहाल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 49 रन की बढ़त श्रीलंका पर बना ली है और अभी भी भारतीय टीम के 9 विकेट शेष है.

Advertisment
Advertisment

धवन ने कराई भारतीय टीम की वापसी 

ड्रा की तरफ बढ़ रहे है टेस्ट मैच को लेकर धवन ने दी श्रीलंका को चेतवानी, पांचवें दिन कुछ तरह से हासिल करेंगे पहली जीत 2

अगर चौथे दिन मैच में भारतीय टीम ने वापसी की है, तो शिखर धवन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने मैच के चौथे दिन तेजी से रन बनाते हुए एक बार फिर मैच में भारतीय टीम को वापस ला दिया है.

मात्र 6 रन से चुके अपना शतक

Advertisment
Advertisment

ड्रा की तरफ बढ़ रहे है टेस्ट मैच को लेकर धवन ने दी श्रीलंका को चेतवानी, पांचवें दिन कुछ तरह से हासिल करेंगे पहली जीत 3

भारतीय टीम की कोलकता के ईडन गार्डन टेस्ट में वापसी कराने वाले स्टार ओपनर शिखर धवन ने 94 रन की एक शानदार अर्धशतकीय पारी तो खेली, लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे, कि वह मात्र 6 रन से अपना शतक चुक गये.

धवन ने अपनी 94 रन की पारी में मात्र 116 गेंदों का ही सामना किया और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 शानदार चौके व 2 गगनचुम्बी छक्के लगाये.

अच्छी और बुरी दोनों फिलिंग आ रही है 

ड्रा की तरफ बढ़ रहे है टेस्ट मैच को लेकर धवन ने दी श्रीलंका को चेतवानी, पांचवें दिन कुछ तरह से हासिल करेंगे पहली जीत 4

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शिखर धवन ने अपने एक बयान में कहा, “मुझे अच्छी और बुरी दोनों फिलिंग आ है, अच्छी इसलिए, क्योंकि मैंने टीम के लिए कुछ रन बनाये है और बुरी इसलिए, क्योंकि मेरे पास एक शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन मैं चूक गया.

मैं कहूँगा कि राहुल ने भी शानदार बल्लेबाज की है जिस वजह से अब हम अच्छी स्थिति में आ चुके है और मैच को बनाने की ओर देख रहे है.”

कल भी सकरात्मक क्रिकेट खेलेंगे

ड्रा की तरफ बढ़ रहे है टेस्ट मैच को लेकर धवन ने दी श्रीलंका को चेतवानी, पांचवें दिन कुछ तरह से हासिल करेंगे पहली जीत 5

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद शिखर धवन ने अपने बयान में आगे कहा, “यह विकेट पहले दिन की विकेट से पूरी तरह बदल गई है और अब गेंद बल्ले पर आ रही है अब यहां बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. इस विकेट में रंगना हेराथ जैसे स्पिनर भी गेंद को स्पिन नहीं करा पा रहे है जिस वजह से मैंने कुछ शॉट्स खेलना ही सही समझा और अपना आक्रामक रुख बनाये रखा.

मुझे अपनी पारी में छक्के लगाने में मजा आया. अब हम कल भी सकरात्मक क्रिकेट खेलेंगे और मैच को बनाने की कोशिश करेंगे अभी हमारे पास बड़ी बढ़त नहीं है इसलिए हमें अभी थोड़ा और कुछ रन बनाने की आवश्यकता है.”

वीडियो ऑफ़ द डे

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul