समीक्षा: अगर श्रीलंका टीम में हो ये 3 बदलाव तो एक बार फिर विश्व की खतरनाक टीम बनकर उभरेगी यह टीम 1
Sri Lanka celebrates after dismissing India's Virender Sehwag for no runs during the one day international cricket match in Brisbane on February 21, 2012. IMAGE STRICTLY RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE AFP PHOTO / Greg WOOD

श्रीलंका टीम अब बदलाव के दौर से  गुजार रही हैं. श्रीलंका ने क्रिकेट को मुरलीधरन , जयवर्धने, जयसूर्या , संगकारा जैसे खिलाड़ी दिए है. ऐसे में टीम में उनकी जगह लेने के लिए कुछ नए खिलाड़ी आगे आ रहे हैं, लेकिन इतनी जल्दी इनकी जगह भरना थोड़ा मुश्किल है. टीम लगातार टेस्ट और वन डे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं है. वही टी-20 में टीम ने लगातर 3 सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैं. ऐसे में कुछ पहलू जरुर है , जिस पर टीम को ध्यान देने की जरूरत हैं .         इशांत शर्मा को टीम में शामिल किये जाने के बाद सहवाग ने बनाना चाहा शर्मा का मजाक, लेकिन खुद हो गये ट्रोल

अनुभवी कप्तान 

Advertisment
Advertisment

मलिंगा का टीम में होना, टीम में के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करती है. वो युवा खिलाड़ी को आगे आ कर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.टीम में दिनेश चंदिमल ,कुशल मेंडिस जैसे युवा बल्लेबाज़ है,जिन्हें श्रीलंका की बल्लेबाज़ी का भविष्य कहा जा रहा है,इसमे ये जरूरी हो जाता है कोई अनुभवी खिलाड़ी इन्हें लगातार अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करें.ऐसे में मलिंगा ये भूमिका और अच्छे से निभा सकते है.      अब उठा रहस्य से पर्दा इसलिए आईपीएल द्वारा नहीं किया गया राहुल द्रविड़ को हैदराबाद में सम्मानित              

 

युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी ले 

टीम के युवा खिलाड़ी जो दबाव में आ कर बिखर जा रहे हैं.उन्हें दबाव में खेलना होगा, जिम्मेदारी लेकर टीम को आगे ले जाना होगा. टीम को ऐसे बल्लेबाज़ की जरूरत है, जिसके चारों ओर बल्लेबाजी घूम सके. ऐसे में दिनेश चंदिमल, कुशल मेंडिस. आगे कर ये जगह ले सकते है.  इन खिलाड़ियों को विदेशों में खेलना सीखना होगा. तेज़ पिच पर अगर ये खिलाड़ी अच्छा करेंगे तो टीम के साथ इन खिलाड़ियों के करियर के लिए भी अच्छा रहेगा.      जो आज तक के आईपीएल इतिहास में नहीं हुआ था वो आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में हो गया

Advertisment
Advertisment

गेंदबाज़ी में बदलाव की जरूरत 

टीम में इस समय मलिंगा , कुलशेखरा जैसे अनुभवी गेंदबाज़  है जो नुवान प्रदीप , सुरंगा लकमल जैसे गेंदबाजो को सीखा सकते है. और उन्हें आगे आ कर टीम के लिए अच्छा  प्रदर्शन कर सकते हैं. टीम के लिए इन युवा खिलाड़ियों के आगे आ कर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.