भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोयब अख्तर पर सीधा निशाना साधा है, और उन्हें लालची बताया है. अख्तर को अधिकतर भारतीय टीवी चैनलों पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में बोलते देखा जाता है, तो वहीं अख्तर भारतीय स्पोर्ट्स चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर भी हिंदी कमेंट्री करते हुए देखे जाते है. इस पर सहवाग ने अख्तर को निशाना बनाया और कहा वो भारत की प्रसंशा सिर्फ पैसे बनाने के लिए करते है.

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने यह बात मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस के लाँचिंग मौके पर कहा.

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने कहा:

“शोयब अख्तर भारत के अच्छे दोस्त सिर्फ इसलिए बने, क्यूंकि वो भारत में अपना कारोबार जमाना चाहते है, वह भारत के लिए अच्छा सिर्फ इसीलिए बोलते है, जिससे कि कमेंट्री में कमाई हो सके. आप किसी भी मैच में देख ले अख्तर पाकिस्तान की कभी नहीं लेकिन भारत की हमेशा प्रसंशा करते देखे जाते है, किसी को कभी भी यह यकीन नहीं था, कि  अख्तर कभी भी ऐसा करेंगे, लेकिन पैसा कमाल की चीज है, वह कुछ भी करा सकता है.”

सहवाग ने कहा, “जब अख्तर पाकिस्तान के लिए खेलते थे, तब कभी भी मैंने उनके अंदर भारत को लेकर इतना अपनापन नहीं देखा. “

एक अंग्रेजी अख़बार डेकन क्रानिकल को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा: 

Advertisment
Advertisment

“मुझे गेंदबाजी करते समय अख्तर कभी भी अपनापन नहीं दिखाते थे, पैसा कुछ भी करवा सकता है.”

सहवाग के निशाने पर सिर्फ अख्तर ही नहीं थे, बल्कि कुछ अन्य पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी थे, सहवाग ने कहा:

“आजकल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ, सकलैन मुस्ताक और राणा, जो भी टीवी चैनलों पर आते है, सभी भारत आना चाहते है, बेशक भारत ने क्रिकेट का एक बड़ा बाजार है, अगर भारत में आपको 1 लाख मिलता है, तो पाकिस्तान में यह 2 लाख हो जाता है.”

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...