सानिया मिर्ज़ा के जन्मदिन पर सुरेश रैना ने सानिया को दिया खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई 1

कल भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपना 31वां जन्मदिवस मनाया. सानिया का जन्म 15, नवम्बर 1986 को मुंबई में हुआ था और उसके बाद आगे चलकर सानिया पूरे देश के लिए एक बड़ी मिसाल बनकर सभी के सामने आई. इतना ही नहीं सानिया मिर्ज़ा ने देश के लोगों को महिलाओं के बारे में अपनी विचारधारा को बदलने पर भी मजबूर किया. आज सानिया मिर्ज़ा हमारे देश की सबसे बड़ी स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं.

पति शोएब ने दी खास बधाई 

Advertisment
Advertisment

सानिया मिर्ज़ा के जन्मदिन पर सुरेश रैना ने सानिया को दिया खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई 2

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर शोएब मलिक सानिया मिर्ज़ा के पति हैं. सानिया और शोएब के बीच प्रेम विवाह हुआ हैं और दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान साल 2009 में हुई थी.

इसके बाद दोनों की नजदीकियां लगातार बढ़ने लगी और 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी कर ली. भाई अब सानिया मिर्ज़ा का जन्मदिन हो और शोएब उन्हें शुभकामनाएं ना दे यह तो बिलकुल भी संभव नहीं हैं. शोएब मलिक ने सानिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए बड़ा ही खास सन्देश भी दिया. शोएब ने ट्वीट कर लिखा, कि

”मेरी खुबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई…! मिसिंग यू…!”

Advertisment
Advertisment

शोएब ने वाकई में बड़े ही खास और बेहद ही प्यारे अंदाज में अपनी खुबसुरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी. आप सभी को बता दे, कि जब यह जोड़ी एक दूसरे के साथ हैं, तब से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. भारत से लेकर पाकिस्तान तक हर जगह इस कपल को बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया जाता हैं.

स्टाइल आइकॉन खिलाड़ी 

सानिया मिर्ज़ा के जन्मदिन पर सुरेश रैना ने सानिया को दिया खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई 3

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हाल में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक को स्टाइलिश आइकॉन खिलाड़ी का ख़िताब दिया गया था और जब सानिया मिर्ज़ा से इस बारे में पूछा गया, कि क्या अपने पति के लिए कपड़े भी वही पसंद करती हैं, तो सानिया ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

”शोएब दुनिया के सबसे ज्यादा स्टाइलिश और गुड लूकिंग खिलाड़ी हैं. अब मैं यह बात नेशनल टीवी पर भी बोल चुकी हूँ. शोएब पर हर एक स्टाइल जचता हैं. वो एकदम फिट, लम्बे और अच्छे दिखने वाले इन्सान हैं.” 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.