आखिरकार 4 साल बाद मैदान पर उतरे एस श्रीसंत, उतरते ही मैदान पर मचा दी खलबली 1
(Photo by /Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के विवादास्पद तेज गेंदबाज़ एस श्रीसंत का नाम कहीं आप सभी भूल तो नहीं गये. जी हाँ ! आज कल शांताकुमारन श्रीसंत बहुत ज्यादा चर्चा में चल रही हैं. आप सभी इस यह जरुर सोच रहे होगे, कि इसमें कौन सी नई बात हैं. श्रीसंत तो आये दिन सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं. कभी अपने स्पॉट फिक्सिंग वाले बड़े मामले को लेकर, तो कभी अपनी फिल्मों में लेकर एंट्री को लेकर. मगर इस बार बात कुछ और ही हैं.

15 अगस्त को मिली आजादी 

Advertisment
Advertisment
आखिरकार 4 साल बाद मैदान पर उतरे एस श्रीसंत, उतरते ही मैदान पर मचा दी खलबली 2
(Photo by /Getty Images)

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि आज पूरा भारत वर्ष देश में आजादी का जश्न मना रहा हैं. आज ही के दिन 15 अगस्त को भारत देश अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुए था और स्वतंत्रता हासिल की थी. ठीक वैसे ही आज का पावन पर्व एस. श्रीसंत के लिए हमेशा हमेशा के लिए यादगार और बेहद ही खास बन गया.

दरअसल आज ही के दिन पूरे चार साल के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर से एस श्रीसंत मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. कोच्ची में आज एस श्रीसंत एक प्रदर्शनी मैच खेलते हुए नज़र आये. ख़ास बात यह रही, कि जब श्रीसंत मैदान पर उतरे, तब मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने उनका जमकर अभिवादन किया और उनका जोरदार स्वागत भी किया. यही नहीं जब श्रीसंत चार सालों के लम्बे अन्तराल के बाद मैदान पर उतरे तो दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत एक गुलाब का फुल देकर किया.

हटा प्रतिबंध 

आखिरकार 4 साल बाद मैदान पर उतरे एस श्रीसंत, उतरते ही मैदान पर मचा दी खलबली 3
(Photo by /Getty Images)

यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि साल 2013 में श्रीसंत के ऊपर आईपीएल में मैच फिक्सिंग के संगीन आरोप में पकड़े जाने के कारण भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगाया दिया गया था, लेकिन हाल में ही केरल हाई कोर्ट द्वारा उनका यह लाइफ बैन हटा दिया गया. मगर अभी भी बीसीसीआई इसके समर्थन में नहीं हैं और केरल हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपील भी कर सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हैं, कि 17 मई, 2013 को श्रीसंत और फिक्सिंग में उनके साथ पकड़े गये अजित चंदीला और अंकित चवन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी आकर लिया था और उनको तिहाड़ जेल में भी रखा गया था. श्रीसंत पर बैन केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में लगाया गया था.

इस टीम से खेलते हुए नज़र आये श्रीसंत 

आखिरकार 4 साल बाद मैदान पर उतरे एस श्रीसंत, उतरते ही मैदान पर मचा दी खलबली 4
(Photo by /Getty Images)

15 अगस्त के खास मौके पर कोच्ची में एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया. जहाँ श्रीसंत प्लेबैक सिंगर्स xi की टीम से प्रोडूसर xi की टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए. श्रीसंत ने मैदान में बल्लेबाज़ी से शुरुआत की और अच्छी गेंदबाज़ी भी की. इससे पहले श्रीसंत ने मैदान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी फहराया. इस मौके पर श्रीसंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि

”मैं बहुत खुश हूँ और वापसी कर चुका हूँ. मैं अपनी वापसी की शुरुआत करूंगा. मैं यहाँ से तिरुवनंतपुरम जाऊंगा और उसके बाद आगे बढूँगा, मैं आगे देश के लिए खेलना चाहता हूँ.”

आखिरकार 4 साल बाद मैदान पर उतरे एस श्रीसंत, उतरते ही मैदान पर मचा दी खलबली 5
(Photo by /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.