श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 1

श्रीलंका टीम के पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा हैं. टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ दानुष्का गुनाथिलका को 6 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया हैं. श्रीलंका के लिए गुनाथिलका का बाहर होने एक बड़ा झटका है, क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.

क्लब पार्टी की वजह से अभ्यास सत्र से थे दूर 

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 2

खबर के अनुसार रात में क्लब में पार्टी करने की वजह से ही दानुष्का गुनाथिलका ट्रेनिंग सीजन में नही आ सके थे. इसके पहले भी वो मैच के दौरान अपनी किट बैग ले कर मैदान पर नही आए थे.

बोर्ड ने किया सस्पेंड 

श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 3

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि टीम मैनेजमेंट ने दानुष्का गुनाथिलका की अनुशासन संबधी परेशानी हमे बताई थी,जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने उन पर कार्यवाई करते हुए उन्हें 6 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया हैं. हम जल्द ही ये मुद्दे पर अपनी बयान जारी कर देंगे.

भारत के खिलाफ पारी के बाद आए थे चर्चा में 

श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 4

दानुष्का गुनाथिलका चैंपियंस ट्राफी में अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ उन्होंने 76 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से उन्होंने भारत के खिलाड़ यादगार 322 रन का स्कोर चेस किया था.

श्रीलंका की टीम में नही हुए है शामिल 

श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 5

हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की वन डे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई हैं. श्रीलंका की टीम ने इस बार मलिंगा को टीम में जगह नही दी गई हैं. वही सस्पेंड होने की वजह से दानुष्का गुनाथिलका को भी टीम में जगह नही मिली हैं. दानुष्का गुनाथिलका इससे पहले भारत के खिलाफ अपना कन्धा चोटिल कर बैठे थे.इस दौरान वो सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे.

श्रीलंका की टीम 

श्रीलंका टीम को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ टीम से सस्पेंड, कभी टीम इंडिया के लिए बना था मुसीबत 6

उपुल थरंगा (कप्तान), दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्दना, चमारा कपुगेदरा, थिसारा परेरा, सीक्कुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, जेफ्री वांद्र्से, विश्व फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा और अकीला धनंजय।