धर्मशाला टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने खराब व्यवहार के लिए मांगी माफ़ी कहा...... 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के धर्मशाला में खेले गए सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारतीय टीम ने 106 रन के लक्ष्य को लंच से पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इस सीरीज में हार के साथ ही एक बार फिर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014-15 में हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हथिया ली थी। जो एक बार फिर से भारत ने अपने कब्जे में कर ली है। स्मिथ की शानदार फॉर्म का खुला राज़.. इस टोटके की वजह से लगा रहे है भारत के खिलाफ लगातार शतक

Advertisment
Advertisment

इस हार के बाद मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बहुत ही निराशा जताई है। स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि “ये एक शानदार सीरीज थी, शायद सबसे अच्छी सीसीज में से एक जिनमें में अब तक हिस्सा रहा हूं। इस जीत का भारत को श्रेय देना चाहूंगा कि उन्होनें इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया। ये हमारे लिए सिखने की का एक बहुत बड़ा मौका रहा। वैसे जिस तरीके से हमने यहां के परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को ढाला और यहां खेला ये एक बहुत ही शानदार रहा।

स्मिथ ने धर्मशाला टेस्ट मैच में हार के बारे में कहा कि, “हमने तीसरे दिन मध्य सत्र में अच्छा नहीं खेले इस दौरान हमने 70 रनों के अंदर पांच विकेट गंवा दिए जिससे कि हम बैकफूट पर आ गए।”स्टीव स्मिथ के लिए हुई भविष्यवाणी इस दिग्गज के अनुसार सचिन से पहले लगा देंगे 50 टेस्ट शतक

वहीं स्मिथ ने भारतीय टीम को लेकर सवाल पर कहा कि, “भारत की ओर से कल शानदार गेंदबाजी हुई खासकर तेज गेंदबाज उमेश याद ने मुझे जबरदस्त प्रभावित किया। वैसे पूरी भारतीय टीम एकजुट होकर खेली जिससे उन्होनें सफलता हासिल की।”

आखिर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने इस टेस्ट सीरीज में हुए विवाद को लेकर भावुक हो गए और इस पर माफी मांगते हुए कहा कि, “मैं इस पूरी सीरीज में बहुत ही आक्रमक रहा हूं शायद में कई बार अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके लिए मैं सभी से माफी चाहता हूं।”स्टीव स्मिथ ही नहीं बल्कि इनका बल्ला भी भारतीय टीम के खिलाफ जमकर बोला करता था, स्मिथ से भी बेहतर है इस दिग्गज का रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment