सबसे तेज़ 4000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने स्टीव स्मिथ 1

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा कर लिया है और साथ ही साथ वो ऐसा करने वाले चौथे सबसे तेज़ ऑस्ट्रेलियाई बन गये हैं. लेकिन ऐसा करने के मामले में वो महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन से पीछे ही हैं. यह कारनामा उन्होंने श्रीलंका के  साथ कोलोंबो में  चल रही दूसरे टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन किया.

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग कों पीछे छोड़ स्मिथ ने रचा इतिहास

Advertisment
Advertisment

मैच की शुरुआत में  दांये हाथ के इस बल्लेबाज़ के नाम 3972 रन था. लेकिन दुसरे दिन के स्टंप्स तक इसने अपनी पारी में नाबाद 61 रनों का इजाफा करते हुए 4000 से ज्यादा रन अपने नाम करके डेविड वार्नर जैसे धुरंधर खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया  पहले ही यह टेस्ट मैच सीरीज 2-0 से गँवा चुका है, और उसे क्लीन स्वीप से बचना है. श्रीलंका के 355/9 के  जवाब में ऑस्ट्रेलिया दुसरे दिन के समाप्ति तक 141 रन पर एक विकेट गँवा चूका है. कप्तान के साथ शान मार्श क्रीज़ पर थे.

ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन ऑस्ट्रेलिया और विश्व में सबसे तेज़ ऐसा करने वाले बल्लेबाजों में से हैं और ऐसा करने क लिए उन्होंने मात्र 31 टेस्ट मैचों की 48 पारियां ली थी.ऐसा करने क मामले में इंग्लैंड के एच स्तक्लिफ दुसरे स्थान पए हैं जिन्होंने 68 पारियां ली थी ऐसा करने के लिए.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के साथ भारत ने किया बेईमानी

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ (80)ऐसा करने क मामले में सर डॉन ब्रेडमैन (48), मैथ्यू  हेडेन (77), आरएन हार्वे (80) के बाद चौथे नंबर पर हैं.

यहाँ ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ 4000 रन पूरा करने वाले पांच बल्लेबाजों के नाम दिए जा रहे हैं .

Player Opposition Ground Match Date Mat Inns
Don Bradman England Melbourne 1st Jan 1937 31 48
ML Hayden Zimbabwe Sydney 17th Oct 2003 46 77
RN Harvey India Chennai 19th Oct 1956 46 80
Steve Smith Sri Lanka Colombo 14th Aug 2016 44 80
David Warner New Zealand Perth 13th Nov 2015 45 84

 

अगर पुरे विश्व के बल्लेबाजों की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 13 वे नंबर पर आते हैं . अगर उपमहाद्वीप की बात करे तो सबसे तेज़ वीरेंद्र सहवाग का नंबर आता  है जिन्होंने 79पारियां ली थी ऐसा करने के लिए .

यहाँ विश्व के  सबसे तेज़ 4000 रन पूरा करने वाले पांच बल्लेबाजों के नाम दिए जा रहे हैं .

Player Opposition Ground Match Date Mat Inns
DG Bradman (Aus) England Melbourne 1-Jan-37 31 48
H Sutcliffe (Eng) Australia Brisbane 10-Feb-33 43 68
ED Weekes (WI) England Leeds 25-Jul-57 42 71
IVA Richards (WI) Australia Sydney 2-Jan-82 46 71
JB Hobbs (Eng) Australia Lord’s 26-Jun-26 45 75
WR Hammond (Eng) West Indies Bridgetown 8-Jan-35 47 76
BC Lara (WI) Sri Lanka Kingstown 20-Jun-97 45 76
L Hutton (Eng) West Indies The Oval 12-Aug-50 44 77
GS Sobers (WI) England Leeds 25-Jul-63 46 77
ML Hayden (Aus) Zimbabwe Sydney 17-Oct-03 46 77

sudhanshu

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट के अलावा WWE और कबड्डी में भी मै लोगों...