सौरव गांगुली की एक बार फिर से बढ़ी मुश्किलें, अब KMC ने पकड़ाया इस वजह से नोटिस 1
photo credit : Getty images

भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. हाल में ही  पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाए गए है. जिसके बाद कोलकाता नगर निगम ने सौरव गांगुली को नोटिस भेजने का निर्णय किया हैं.

सौरव गांगुली के बड़े भाई को हुआ डेंगू 

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली की एक बार फिर से बढ़ी मुश्किलें, अब KMC ने पकड़ाया इस वजह से नोटिस 2

सौरव के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू हो गया हैं. जिस वजह से उनका इलाज शहर के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालात के बारें में बात करते हुए अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि,”स्नेहाशीष गांगुली को बुधावार को तेज़ बुखार के साथ शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जिसेक बाद हमने उनका टेस्ट किया था. जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि उन्हें डेंगू हुआ हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा हैं.”

पहले ही दे दी थी चेतावनी 

सौरव गांगुली की एक बार फिर से बढ़ी मुश्किलें, अब KMC ने पकड़ाया इस वजह से नोटिस 3

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नगर निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने नोटिस को लेकर बात करते हुई बताया कि ‘‘हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था. जिसके बाद गांगुली के घर बेहला में गुरुवार को सुबह आठ बजे नगरनिगम के अधिकारी पहुंचे. जहाँ अधिकारियों ने पाया कि अभी भी वो गंदगीसाफ़ नही हुई हैं. जिस वजह से वहां पर लार्वा पाए गए हैं.”

चेतावनी देने के लिए भेजेंगे नोटिस 

सौरव गांगुली की एक बार फिर से बढ़ी मुश्किलें, अब KMC ने पकड़ाया इस वजह से नोटिस 4

अधिकारियों ने इस मुद्दे पर सौरव गांगुली के केयर टेकर को चेतावनी दी, जिसके बाद भी इसका कोई खास फायदा नही हुआ. इस वजह से अब सौरव गांगुली को चेतावनी देने के लिए कोलकाता नगर निगम ने उन्हें नोटिस देने का निर्णय किया हैं. अब देखना दिलचस्प है कि गांगुली इस मुद्दे पर क्या करते हैं.