ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम की घोषणा 1

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली घरेलु सीरीज के लिए आज टीम की घोषणा कर दी हैं. रास्ट्रीय चयनकर्ताओ ने एकदिवसीय टीम में तेम्बा बवुमा, ड्वेन प्रिटोरियस और एंडिले पेलुकावायो, 3 नए चेहरों को जगह दी हैं.

डेल स्टेन और डेविड मिलर की टीम में वापसी हुई हैं, दोनों कॅरीबीयन आइलैंडस में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज 2016 में टीम के हिस्सा नहीं थे. मोर्ने मोर्केल और रिली के चोटिल होने के कारण दोनों की टीम में वापसी हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो तेज़ गेंदबाजों को आराम

टीम की घोषणा करने बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ता समिति के संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा “मोर्ने मोर्केल और रिली रोसो को टीम में शामिल नहीं किया है, दोनों अभी चोट से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं, जबकि एबी डी विलिएर्स चोट से उभर रहे है, उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेली गई  सुन्फोइल टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ा था”.

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बवुमा और प्रेटोरिउस को केवल आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जबकि फेह्लुक्वायो  दोनों सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे.

जोंडी ने कहा “एंडिले हाल ऑस्ट्रेलिया में हुई 4 देशो की ए सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका ए टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे, और वह काफी समय से मजबूत प्रदर्शन करके टीम में आने की कोशिश कर रहे हैं, मोमेंटम एकदिवसीय कप के पिछले संस्करण से एंडिले ने शानदार प्रदर्शन किया हैं”.

यह भी पढ़े : पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चुने गए ऑस्ट्रेलिया के नए गेंदबाज़ी कोच

Advertisment
Advertisment

“एंडिले और ड्वेन ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है, कुछ उसी तरह डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया में ए सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका ए टीम के लिए 110 की औसत से 332 रन बनायें, जिस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 93 का रहा”.

जो फ्रंचाईजी क्रिकेट और दक्षिण अफ्रीका ए स्तर पर अच्छा करते हैं, उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के हमारा व्यवहार रहता है”

“जहाँ तक बवुमा की बात हैं, हम देखना चाहते है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफल होने बाद एकदिवसीय क्रिकेट में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. इस कैलेन्डर वर्ष में बवुमा ने 66 की औसत से रन बनायें हैं”.

आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम :-

एबी डी विलिएर्स (c), काइल अबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, वायन पर्नेल, आरोन फन्गिसो, एंडिले पेलुकावायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा

यह भी पढ़े : स्टीवन स्मिथ की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान: आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम :-

एबी डी विलिएर्स (c), काइल अबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, आरोन फन्गिसो, एंडिले पेलुकावायो,, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, तबरेज़ शम्सी

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.