ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  1

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के लिए ये दौरा आसान नहीं माना जा रहा था। भारतीय टीम को इस दौरे पर कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना थी, लेकिन जिस दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टेस्ट सीरीज में भारत को हराया वो टीम 50 ओवर्स का फॉर्मेट आते ही इस तरह से हथियार डालेगी ये किसी ने नहीं सोचा था। मेजबान दक्षिण अफ्रीका को भारत के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  2

Advertisment
Advertisment

हम आपको दक्षिण अफ्रीका की विश्वस्तरीय टीम के भारत के हाथों वनडे सीरीज में हार का आकलन करके बताते हैं। जाने दक्षिण अफ्रीका की हार के पांच कारण….

खिलाड़ियों की चोट से पहुंचाई सीरीज हार की चोट

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुका है। इस हार का ट्रेलर सीरीज से पहले ही दिखने लगा था जब प्रोटीयाज टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी एबी डीविलियर्स चोट के कारण सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए। एबी के झटके से अभी टीम उभरी भी नहीं थी कि पहले वनडे मैच के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसीस भी चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हो गए। इसके बाद रही-सही कसर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो जाने के बाद सीरीज हार तय हो गई।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  3

Advertisment
Advertisment

स्पिनर्स नहीं छोड़ सके अपना प्रभाव

भारतीय स्पिन ट्विन्स युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। लेकिन जब बात करे दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी की तो वो इस सीरीज में बिल्कुल भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी की हालात तो ये हो गई कि वो एक अदद विकेट को भी तरसते दिखे जिससे उन्हें सभी मैच खेलने का मौका तक नहीं मिला।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  4

अनुभव की कमी

टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की पूरी प्रमुख टीम खेली थी जिससे उनका साफतौर पर दमखम दिखा था लेकिन जब वनडे सीरीज शुरू हुई तो दक्षिण अफ्रीका के एक-एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होता गया और टीम में नए चेहरों की एन्ट्री हुई। इन नए और अनुभवहीन खिलाड़ियोें के लिए दिग्गजों से लैस भारतीय टीम का सामना करना कतई आसान नहीं था। जो इस सीरीज नजर भी आया।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  5

मिलर और डुमिनी में दिखा निरंतरता का अभाव

दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर और जेपी डूमिनी की ताकत से कौन वाकिफ नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार दक्षिण अफ्रीका को कई बार मुश्किलों से उबारकर जीत दिलायी है। लेकिन डेविड मिलर और जेपी डूमिनी इस सीरीज में कोई कमाल नहीं कर सके। इस सीरीज के पांच मैचों में अब तक दोनों ही बल्लेबाजों ने एक-एक पारी ही अच्छी खेली है लेकिन निरंतर रन नहीं कर सके।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  6

प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं होने पर अमला नहीं दिखा सके जिम्मेदारी

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसीस, एबी डीविलियर्स और क्विंटन डी कॉक इस सीरीज में एक-एक करके बाहर होते गए। ऐसे में जब इन प्रमुख बल्लेबाजों के बाहर होने पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला के कंधो पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। अमला को बल्लेबाजी के दौरान जिम्मेदारी दिखाने की जरूरत थी लेकिन अमला ने पांचवे वनडे में अच्छी पारी के अलावा पहले चार मैचों में कोई कमाल नहीं कर सके और पहले तीन मैचों में ही दक्षिण अफ्रीका की सीरीज हार की कहानी लिखी जा चुकी थी।

ये हैं वो 5 बड़े कारण जिनके चलते टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम  7