डिविलियर्स या डूप्लेसी नहीं बल्कि इन्हें चुना गया अफ्रीका का नया कप्तान 1

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं चल रहा है, टीम के कई बड़े खिलाड़ी मौके न मिलने के कारण अपना देश छोड़कर दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलने को मज़बूर हो रहे है.

इस लिस्ट में रायली रूसो और कायल एबोट जैसे नाम से शुरुआत हुई और उसके बाद सोमवार को ऑल राउंडर डेविड वीज़ ने भी इंग्लिश काउंटी से अपना नाम जोड़कर देश से नाता तोड़ लिया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध

अफ्रीका के खिलाड़ी इस बात को लेकर परेशान है, कि टीम में कोटा होने के कारण उन्हें बराबर मौका नहीं मिलता है और यही कारण है, कि टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक टीम छोड़ कर जा रहे है.

इस बीच एक ऐसी खबर आई जिसने फिर से सभी को हैरान कर दिया, खबर यह थी, कि टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज़ फरहान बेह्रादीन को बतौर कप्तान नियुक्त किया.

पिछले साल विश्वकप खेलनी वाली अफ़्रीकी टीम के केवल चार खिलाड़ी ही इस टीम का हिस्सा है और उनके नाम है, डेविड मिलर, एरोन फंगिसो और इमरान ताहिर जबकि फरहान को कप्तानी सौंपी गयी है.

Advertisment
Advertisment

टीम ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस श्रृंखला में ज़्यादातर सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, जिनमे फाफ डुप्लेसी, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक और कगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम है.

यह भी पढ़े : विडियो: जब बल्ला गिराकर प्लेसी ने बचाया अपना विकेट

चयन समिति के अध्यक्ष लिंडा जोंडी ने कहा,

“हमने अपने बड़े खिलाड़ियों को ज्यादा क्रिकेट के चलते आराम देने का फैसला किया है और इसीलिए यह नयी टीम श्रीलंका के खिलाफ चुनी गयी है.”

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...