खराब बल्लेबाजी की वजह से मात्र 17.2 ओवर में आलआउट होने वाली भारतीय टीम द्वारा निर्धारित 93 रनों के लक्ष्य का  पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम की शुरुआत काफी खराब रही, पहले ओवर में भुवनेश्र कुमार ने 9 रन दिए, लेकिन अगले ही ओवर में धोनी ने बड़ा बदलाव किया और गेंद रविचन्द्र अश्विन के हाथो में दी, और अश्विन ने वही किया जो कप्तान और भारतीय टीम के साथ भारतीय प्रसंशक चाहते थे, अपने ओवर के अंतिम गेंद पर अश्विन ने अमला को 13 के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथो कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.

अमला के आउट होने के बाद ड्यूप्लेसिस बल्लेबाजी करने के लिए आये और डिविलियर्स के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाने की कोशिश की, लेकिन अभी वो डिविलियर्स के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के लिए 25 रन ही जोड़ पाए थे, कि अश्विन ने अपने तीसरे ओवर की 5 वीं गेंद पर मोहित शर्मा के हाथो कैच करा कर साउथ अफ्रीकन कप्तान की पारी का अंत किया, लेकिन तब तक साउथ अफ्रीका 38 रन बना चुकी थी.

Advertisment
Advertisment

एक तरफ से अश्विन विकेट निकाल रहे थे, तो दूसरी तरफ हरभजन सिंह रन की गति को रोके हुए थे, और साउथ अफ्रीका की तरफ से डिविलियर्स के साथ ड्यूमनी बल्लेबाजी करने के लिए फिल्ड पर खड़े थे, लेकिन अश्विन की फिरकी ने एक बार फिर भारत के पाले में मैच डाला और अपने अंतिम ओवर में डिविलियर्स को 19 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाया, लेकिन अब अश्विन का ओवर खत्म हो चूका था और साउथ अफ्रीका 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना चुकी थी. 

 

डिविलियर्स के आउट होने के बाद बेहारडीन बल्लेबाजी के लिए आये और ड्यूमनी के साथ उन्होंने अभी सिर्फ 15 रन की साझेदारी निभाई ही थी, कि दर्शको द्वारा मैच को बाधित करने की वजह से मैच को बिच में ही रोकना पड़ा, और उसके बाद लगभग 30 मिनट बाद मैच दोबारा से शुरू हो पाया, लेकिन 2 ओवर ही अभी और मैच हो पाया था, कि एक बार फिर दर्शको ने वही किया और मैच को दोबारा से रोक दिया गया, दोबारा लगभग 30 मिनट बाद फिर से मैच शुरू हुआ. और उसके दुसरे ओवर में ही अक्षर ने बेहारडीन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई.

उसके बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी के लिए आये और ड्यूमनी के साथ मिलकर आराम से 1-1 रन लेते हुए टीम को जीत दिलाया. जिसके साथ साउथ अफ्रीका ने 3 मैचो की सीरीज में 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली.

Advertisment
Advertisment

स्कोरकार्ड:

India Innings(17.2)92-10 

Batsman   R B
Rohit Sharma run out (D Miller) 22 24
Shikhar Dhawan lbw b C Morris 11 12
Virat Kohli run out (C Morris/de Villiers) 1 1
Suresh Raina c Amla b Tahir 22 24
Ambati Rayudu b K Rabada 0 2
MS Dhoni (c & wk) c de Villiers b A Morkel 5 8
Axar Patel c du Plessis b A Morkel 9 12
Harbhajan Singh b Tahir 0 1
Ravichandran Ashwin b C Morris 11 15
Bhuvneshwar Kumar b A Morkel 0 2
Mohit Sharma not out 0 4
Extras 11 (b 0, lb 1, w 9, nb 1, p 0)
Total 92 (10 wkts, 17.2 Ov)
Fall of Wickets
28-1 (Shikhar Dhawan, 3.6)30-2 (Virat Kohli, 4.2)43-3 (Rohit Sharma, 7.5)45-4 (Ambati Rayudu, 8.3)67-5 (MS Dhoni, 11.4)69-6 (Suresh Raina, 12.3)69-7 (Harbhajan Singh, 12.4)85-8 (Axar Patel, 15.4)85-9 (Bhuvneshwar Kumar, 15.6)92-10 (Ravichandran Ashwin, 17.2)
Bowler O M R W NB WD ECO
Kyle Abbott 3 0 21 0 1 4 7.00
Imran Tahir 4 0 24 2 0 1 6.00
Kagiso Rabada 4 0 18 1 0 3 4.50
Chris Morris 2.2 0 16 2 0 1 6.86
Albie Morkel 4 0 12 3 0 0 3.00
Powerplays Overs Runs
Mandatory 0.1-6 35

South Africa Innings(17.1)96-4 

Batsman   R B
AB de Villiers (wk) b Ashwin 19 21
Hashim Amla c Rohit b Ashwin 2 3
Faf du Plessis (c) c Mohit Sharma b Ashwin 16 14
Jean-Paul Duminy not out 30 39
Farhaan Behardien lbw b A Patel 11 18
David Miller not out 10 8
Extras 8 (b 0, lb 3, w 5, nb 0, p 0)
Total 96 (4 wkts, 17.1 Ov)
Did not Bat A Morkel, C Morris, Kyle Abbott, Rabada, Tahir
Fall of Wickets
13-1 (Hashim Amla, 1.6)38-2 (Faf du Plessis, 5.5)49-3 (AB de Villiers, 7.6)76-4 (Farhaan Behardien, 14.3)
Bowler O M R W NB WD ECO
Bhuvneshwar Kumar 2 0 13 0 0 1 6.50
Ravichandran Ashwin 4 0 24 3 0 0 6.00
Harbhajan Singh 4 0 20 0 0 4 5.00
Mohit Sharma 1 0 7 0 0 0 7.00
Suresh Raina 3.1 0 12 0 0 0 3.79
Axar Patel 3 0 17 1 0 0 5.67