स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 24 नवंबर की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

दुसरे टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाज़ी 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आज शुक्रवार, 24 नवम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों पेटीएम श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. हमारे इस लेख को लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 65 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए है.

भारतीय टीम में तीन बदलाव 

Advertisment
Advertisment

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

नागपुर में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये है. पिछले मैच में टीम का हिस्सा रहे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार व मोहम्मद शमी की जगह टीम में मुरली विजय, रोहित शर्मा, व इशांत शर्मा को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया 137 रन पीछे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

आज शुक्रवार को एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल खेला गया. एशेज सीरीज का दुसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा और दुसरे दिन के खेल खत्म हो जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के आधार पर 137 रन पीछे है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभी 6 विकेट शेष बचे हुए है.

आपको बता दे, कि ब्रिसबेन टेस्ट के दुसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को मात्र 302 रन पर ही समेट दिया था.

दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और शान मार्श क्रीज पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ जहां 64 रन बनाकर खेल रहे है. वही मार्श 44 रन बनाकर खेल रहे है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में अबतक 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए है.

स्टार्क दुसरे दिन हुए चोटिल 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

ब्रिसबेन के दुसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की पारी के 95वें ओवर में उस समय ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसको को एक बहुत खराब नजारा देखने को मिला जब मैदान में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोट लग गई थी.

आपको बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उनके घुटने में ऐसी चोट लगी थी, कि मिचेल स्टार्क का घुटना छील गया था, जिसे उनकी पजामा भी फट गई थी और उनके घुटने से जमकर खून भी निकला.

हालाँकि, मिचेल स्टार्क की इस चोट को गंभीर नहीं बताया जा रहा है और उसका एक नमूना स्टार्क ने चोट के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को अपनी एक शार्ट गेंद से आउट करके पेश किया था.

कोहली के आराम वाले बयान पर बीसीसीआई का बड़ा बयान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के आराम को लेकर अपने एक बयान में मिडिया से कहा था, कि “तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट की जरुरत होती है और मैं भी रोबट नहीं हूं मुझे भी आराम की जरुरत है. दो श्रृंखलाओं के बीच टीम को आराम करने के लिए बहुत कम दिन मिल रहे है. जो मुझे नहीं लगता खिलाड़ियों के लिए सही है. खिलाड़ियों को दो सीरीजों के बीच में आराम का एक प्रयाप्त मौका मिलना चाहिए.”

विराट के इस बयान के बाद अब बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बयान दिया है. जिसमे उन्होंने विराट कोहली की बातों को गंभीरता से लेने को लेकर कहा है.

बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, “विराट भारतीय कप्तान हैं और क्रिकेट से जुड़े मामलों में उनके विचारों को पूरी गंभीरता से देखा जाना चाहिए. हमें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है, लेकिन अगर खिलाड़ी थके हुए महसूस कर रहे है, तो हमें इस पर विचार करने की जरुरत है.”

बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने आगे कहा, “मुझे लगता है, कि हमें आकलन करना चाहिए, कि क्या खिलाड़ियों को बिना ब्रेक दिए लगातार तीन सीरीज आयोजित करने का अच्छा विकल्प है या नहीं. इस मामले को उचित मंच पर उठाया जाना चाहिए, यह अच्छा होगा, कि अगर इस मुद्दे को 9 दिसंबर को होने वाली आम सभा बैठक में शामिल किया जायेगा.”

हरियाणा के क्रिकेटर दीपक पुनिया के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

इंडियन नेवी ने हरियाणा के क्रिकेटर दीपक पुनिया के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. आपको बता दे, कि दीपक पुनिया खुद भी नेवी में ऑफिसर है, लेकिन उनपर नेवी ने अरेस्ट वारंट जारी इसलिए किया है, क्योंकि दीपक पुनिया पर आरोप है, कि उन्होंने बिना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के ही हरियाणा रणजी टीम के क्रिकेट खेला है. अरेस्ट वारंट में कहा गया है, कि दीपक पुनिया को नेवी के एक्ट 1957 के तहत अपराधी पाया गया है.

बतिस्ता ने WWE परआने के लिए रखी यह शर्त

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

हाल ही में बतिस्ता ने WWE हॉल ऑफ़ फेमर और पूर्व कमेन्टर जिम रोस को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी रिंग वापसी को लेकर बात की है. उनके मुताबिक वे सिर्फ एक ही शर्त पर फिर से रिंग में वापस आयेंगे जब विन्स मैकमोहन उन्हें लॉन्ग टर्म पुश दिए जाने का वादा करे, बतिस्ता का कहना था कि उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन में उतारा गया तो वे यकीनन फिर से रेस्लिंग की दुनिया में कदम रखना चाहेंगे.

बतिस्ता ने इस बात को भी माना कि WWE से उन्हें हमेशा ही प्यार रहा है और वे आज भी अपने फैन्स को मिस करते हैं.

ICU में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे है कैमला जेम्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

WWE के फैन्स के लिए बेहद ही दुखी करने वाली खबर आ रही है. दरअसल, अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार और हॉल ऑफ़ फेमर कैमला जेम्स बीमार चल रहे हैं. वे इतना ज्यादा बीमार हैं कि उन्हें ICU में रखा गया है. शुरुआती मेडीकल रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उनके लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

रोमन रेन्स जल्द ही अपनी टाइटल बेल्ट गँवा सकते हैं

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

अगर आप रोमन रेन्स के फैन हैं तो जानकर दुःख होगा कि रोमन रेन्स जल्द ही अपनी टाइटल बेल्ट गँवा सकते हैं. स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्सटर की खबर की माने तो जल्द ही रोमन रेन्स इस टाइटल बेल्ट से दूर किये जा सकते हैं.  खबर के मुताबिक रॉयल रम्बल के आसपास रोमन रेन्स अपनी यह बेल्ट गँवा सकते हैं, इस खबर में इस बात की तरफ भी इशारा किया गया है कि NXT से निकलकर कोई रेस्लर यह टाइटल बेल्ट जीतकर लाइव रोस्टर में आ सकता है ताकि उसके करियर को फायदा मिल सके.

चैंपियंस लीग : बासेल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

स्विट्जरलैंड के फुटबाल क्लब बासेल ने चैंपियंस लीग में उलटफेर करते हुए इंग्लैंड के शीर्ष क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को ग्रुप ए के मैच में 1-0 से हराया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस नतीजे के बाद युनाइटेड अपने ग्रुप में बासेल और सीएसके मास्को से 3 अंक आगे है। मास्को ने बुधवार को बेनफिका पर 2-0 से जीत दर्ज की।

ग्रप बी में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने स्कॉटलैंड के क्लब सेल्टिक को 7-1 से रौंदा। सेंट-जर्मेन के लिए मैच में नेमार और कवानी ने दो-दो गोल किए।

विपक्षी टीम की आंखों में आंख डाल कर खेलेंगे : पाउलो मेनसेस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

पिछले सीजन में सभी को चौंकाते हुए आई-लीग का खिताब अपने नाम करने वाले आईजोल एफसी के नए कोच पाउले मेनसेस ने कहा कि इस बार उनकी टीम विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की आंख में आंख डालकर बिना डरे खेलेगी।

आई-लीग के नए सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। आईजोल ने पिछले सीजन में खालिद जमील के मार्गदर्शन में खिताब जीता था और पूर्वोत्तर से यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी।

हडसन ने न्यूजीलैंड फुटबाल टीम के कोच का पद छोड़ा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

न्यूजीलैंड फुटबाल टीम के कोच एंथनी हडसन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। न्यूजीलैंड की टीम अगले वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाइ करने में असफल रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व कप में स्थान पाने के लिए खेले गए इंटरकांटिनेंटल प्ले-ऑफ में पिछले हफ्ते पेरू ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था।

हडसन ने न्यूजीलैंड फुटबाल द्वारा जारी एक बयान में कहा कि तीन साल तक कोच के पद पर बने रहने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि वह इस जिम्मेदारी को अब और नहीं संभाल सकते हैं।

बैडमिंटन : सिंधु हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने गुरुवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रियो ओलम्पिक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जापान की अया ओहोरी को मात दी।

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त ओहोरी को 39 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से मात दी।

बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा बासेल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

बासेल को 2019 में होने वाली पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही यह शहर संयुक्त रूप से बैडमिंटन और पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि पहली बार इन दो टूर्नामेंट का आयोजन एक साथ हो रहा है।

स्विट्जरलैंड के शहर बासेल ने टोक्यो को पछाड़ते हुए 2019 पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन की दावेदारी जीती।

ग्रेट इथोपियन रन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी ओलंपिक चैंपियन चेरयूयोट

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 15

केन्या की ओलंपिक चैंपियन विवियन चेरयूयोट ग्रेट इथोपियन रन (जीईआर) में मुख्य अतिथि होंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जीईआर के निदेशक एर्मियास आयले के हवाले से बताया कि चेरयूयोट को भेजा गया निमंत्रण इस 10 किलोमीटर लंबी वार्षिक दौड़ की प्रसिद्धि को बढ़ाने की रणनीति का एक हिस्सा है। इस रोड रेस में अदिस अबाबा शहर के महापौर दिरिबा कुमा भी मुख्य अतिथि होंगे।

जहीर और भुवनेश्वर दोनों ने की शादी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 16

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 24 नवंबर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 17

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर गुरुवार को शादी कर ली है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने जहां बॉलीवुड अभिनेत्री सगारिका घाटगे से मुंबई में एक सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की है. वही भुवनेश्वर कुमार ने नुपूर नागर नाम की लड़की से मेरठ में पुरे रस्मों रिवाज से शादी की है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul