स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

हम आपके खेल के प्रति प्रेम को बहुत अच्छे से समझते है और इसलिए हम रोज की तरह आपकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में अपने सिर्फ एक लेख में खेल जगत से जुड़ी सारी खबरें लाये है.

आइये डालते है एक नजर खेल जगत से जुड़ी 30 दिसंबर की हर खबर पर :

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने की अपनी टीम ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

आपकों बता दे, कि कल 29 दिसंबर शुक्रवार को साउथ अफ्रीका टीम ने 5 जनवरी से केप टाउन में होने वाले पहले  टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है.

इस प्रकार है साउथ अफ्रीका टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), थ्यूनिस डी ब्रुइन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, ऐडेन मार्कम, मोर्ने मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, एंडील फैलुकवेओ, वर्नोन फिलेंडर, कागीसो रबाडा, डेल स्टेन

Advertisment
Advertisment

चौथा एशेज टेस्ट हुआ ड्रा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

मेलबर्न के मैदान में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाये थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 491 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये और इसी के साथ यह मैच ड्रा हो गया इस मैच के ड्रा होने पर बारिश का भी काफी बड़ा योगदान रहा. मैच के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने एक शानदार शतक लगाया.

एंडरसन का बॉल टेम्परिंग करते वीडियो हुआ वायरल 

https://twitter.com/Azharkh4/status/946667909329416192?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D176194%26action%3Dedit

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल विवादों में घिर गया है. दरअसल, इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो डाला है.

इसमें इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बॉल को अपने नाखूनों से कुरेदते दिख रहे है. जेम्स एंडरसन पर आरोप लगाये जा रहे है, कि वह ये सब पिच से रिवर्स स्विंग पाने के लिए किया.

धवन की पत्नी और बच्चों को हवाई अड्डे पर रोका गया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को एमिरेट्स एयरलाइंस को आड़े हाथों लिया। एयरलाइंस ने धवन के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रही उनकी पत्नी और बच्चों को विमान में जाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने सुबह दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कदम रखा।

भारतीय टीम यहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। धवन ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि उन्होंने धवन को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के साथ पत्नी ऐशा मुखर्जी का पहचान पत्र साथ लाने की सूचना नहीं दी थी।

धवन ने ट्विटर पर लिखा, “एमिरेट्स विमानसेवा का बिल्कुल गैरपेशवर रवैया। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था और मेरे बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका का विमान नहीं पकड़ सके। उन्होंने मुझसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कागजात मांगे जो उस समय हमारे पास नहीं थे।”

रेन्स को रॉ में सामोआ जो से बचानी होगी अपनी टाइटल बेल्ट

https://twitter.com/RealKurtAngle/status/946838373636784128?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwwe%2Fkurt-angle-sets-huge-intercontinental-title-match%2F

रॉ के जनरल कर्ट एंगल ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि अगले साल पहले ही हफ्ते की रॉ में रोमन रेन्स को अपनी टाइटल बेल्ट सामोआ जो के खिलाफ बचानी होगी और अगर वे इस मैच में डिसक्वालीफाई होते हैं तो ना केवल वे मैच हारेंगे बल्कि वे अपनी बेल्ट भी गँवा बैठेंगे वही कंपनी सामोआ जो को रोमन रेन्स के साथ ही बार बार स्टोरीलाइन दे रही है.

कमाई के मामले में लेसनर ने सीना को पछाड़ा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

हाल ही में फोर्ब्स ने बताया कि ब्रोक लेसनर ने इस साल लगभग 12 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है, इस रिपोर्ट में इस बात भी ख़ास तब्बजो दी गयी है कि ब्रोक लेसनर हर मैच का लगभग 923,000 डॉलर लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने इस साल मात्र 13 मैचो में हिस्सा लिया लेकिन इसके वाबजूद वे इस साल 12 मिलियन डॉलर्स कमाने में कामयाब रहे.

इस रिपोर्ट में ख़ास बात ये है कि इस साल उन्होंने कमाई के मामले में सबसे बड़े सुपरस्टार समझे जाने वाले जॉन सीना को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जॉन सीना ने इस साल लगभग 8 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है और इसी रकम के साथ वे दूसरे नंबर पर आते हैं. गौरतलब है कि जॉन सीना पिछले कुछ समय से ज्यादा रिंग में लड़ते हुए नहीं दिख रहे हैं.

आईएसएल-4 : मुंबई ने डायनामोज को 4-0 से हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

दिल्ली डायनामोज का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को उसे अपने घर मुंबई फुटबाल ऐरना में खेले गए मैच में 4-0 से एकतरफा शिकस्त दी। यह दिल्ली की सात मैचों में छठी हार है जबकि मुंबई की आठ मैचों में चौथी जीत।

बोस्निया के मिडफील्डर लुलिक ने फुटबाल से संन्यास लिया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

बोस्निया एवं हर्जेगोविना के मिडफील्डर सेनाड लुलिक ने शुक्रवार को फुटबाल से संन्यास ले लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 34 साल के लुलिक ने भावनात्मक तौर पर कहा कि उन्होंने यह फैसले अपने परिजनों और करीबी लोगों की मदद ले लिया है। लाजियो क्लब के कप्तान लुलिक ने अपने देश के लिए कुल 57 मैच खेलते हुए चार गोल किए हैं।

सुशील, समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ पहलवान प्रवीण राणा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हुए ट्रायल के दौरान केडी जाधव स्टेडियम में हुई थी।

दिल्ली पुलिस ने प्रवीण के भाई नवीन राणा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। सुशील और समर्थकों पर आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जोकोविक ने अबू धाबी टूर्नामेंट से लिया नाम वापस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को कहा कि वह अबू धाबी ओपन में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। जोकोविक को कोहनी में चोट है और इसी कारण वह कोर्ट पर नहीं उतर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप में अगर जोकोविक उतरते तो वह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट का रूख करते। जुलाई में कोहनी में चोट के कारण ही वह खेल नहीं पाए थे।

सुकेर बने क्रोएशियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

क्रोएशिया फुटबाल जगत के दिग्गज डेवोर सुकेर को एक बार फिर देश के फुटबाल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्रोएशिया फुटबाल संघ (सीएफएफ) चुनाव विधानसभा में सुकेर को चार साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 49 वर्षीय सुकेर जुलाई, 2012 से ही सीएफएफ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हैं। वह दूसरे अध्यक्ष हैं, जिन्होंने लंबे समय तक सीएफएफ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है।

पीबीएल-3 : अहमदाबाद ने हैदराबाद को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन से पदार्पण कर रही अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स की टीम ने शुक्रवार को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हैदराबाद हंटर्स को 4-3 से हरा दिया। यह अहमदाबाद की लीग में लगातार दूसरी जीत है।

शीतकालीन ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेगा रूस

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 दिसम्बर 2017 की खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

रूसी ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष एलेक्सजेंडर झुकोव ने कहा है कि उनके देश के एथलीट दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले 2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। झुकोव ने तास समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में यह बात कही। झुकोव ने कहा, “रूसी एथलीट शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलम्पिक झंडे के नीचे हिस्सा लेंगे।”

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) द्वारा निलम्बित किए जाने के बाद रूसी एथलीट तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर शीतकालीन ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे। आईओसी ने रूसी खिलाड़ियों के बीच डोपिंग को बढ़ावा देने के कारण रूसी ओलम्पिक समिति को बर्खास्त कर दिया है।

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul