sports round up 3 december

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर रविवार (3 दिसम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ IND V SL: 3rd Test: भारतीय टीम ने अपनी पारी घोषित की, श्रीलंका दबाव में  

sports round up

दिल्ली में आज अंतिम टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेल जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टीम ने अपनी पारी 536/7 के स्कोर पर घोषित की. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने दमदार 243 रनों की पारी खेली. विराट के करियर का यह छठा दोहरा शतक रहा. श्रीलंका की टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना खराब प्रदर्शन के साथ साथ अपने बेहद ही खराब बर्ताव से सभी को खासा निराश किया.

~ डकार रैली के लिए विलास ने छोड़ा शंघाई क्लब का कोच पद

Advertisment
Advertisment

sports round up

आंद्रे विलास-बोआस ने डकार रैली-2018 में हिस्सा लेने के लिए शंघाई एसआईपीजी के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। चीनी सुपर लीग के क्लब शंघाई ने 40 वर्षीय विलास के मार्गदर्शन में पिछले लीग सीजन में दूसरा स्थान हासिल किया था। विलास को स्वेन-गोरान एरिक्सन के स्थान पर शंघाई क्लब के कोच पद का कार्यभार सौंपा गया था।

‘फोक्स स्पोर्ट्स’ को दिए बयान में विलास ने कहा, “मैंने अपने दोस्त एलेक्स डोरिंगर, केटीएम टीम के प्रबंधक के साथ बात की। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए एक साल के प्रशिक्षण की आवश्कता है। मुझे यह प्रशिक्षण कार के साथ करना होगा।”

~ मैथ्यूस कर सकते हैं एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी: रुमेश रत्नायके 

round up

दिल्ली टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच रुमेश रत्नायके ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, कि ”भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूस गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने कल नेट्स पर छह ओवर की गेंदबाजी भी की थी. मैथ्यूस की चोट नाजुक थी, लेकिन अगर वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिलता हैं तो वह जरुर गेंदबाजी करते दिख सकते हैं.”

~ ब्रेकिंग न्यूज़: वनडे श्रृंखला की शुरुआत से ठीक पहले बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

round up

वनडे श्रृंखला की शुरुआत से पहले मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं. दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो चोट के चलते टीम के युवा बल्लेबाज कुसल परेरा का एकदिवसीय और टी ट्वेंटी सीरीज बाहर होने एकदम तय माना जा रहा हैं.

खबरों की माने तो जब से कुसल परेरा बांग्लादेश से लौटे हैं, तब से उनके हाथ में एक कट इंजरी हैं और इसीके चलते उन्हें सिमित ओवर की श्रृंखला से बाहर होने पड़ेगा. भारत के खिलाफ वनडे टीम के चयन से पहले उनके फिट होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अचानक उनके बाहर होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं.

~ विन्स मैकमोहन ने रॉक के तारीफ में बोले ये शब्द तो ‘पीपल्स चैम्प’ ने भी दिया दिलखुश करने वाला जवाब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

रॉक हमेशा ही रेस्लिंग दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले रेस्लरो में गिने जाते हैं, उनकी शोहरत के आगे अच्छे अच्छे रेस्लर दब जाते हैं पर अब खबर आ रही है कि उन्होंने WWE के चेयरमैन विन्स मैकमोहन के साथ एक बातचीत एक्सचेंज की है.

विन्स मैकमोहन वैसे तो रेस्लरो से कुछ ख़ास बातें करते हुए नहीं दिखते हैं पर वे कंपनी के कुछ बड़े रेस्लरो से जरुर बातचीत करने के लिए जाने जाते हैं. विन्स और रॉक के ऑनस्क्रीन रिश्ते बेहद ही खबर रहे हैं पर ऑफस्क्रीन दोनों ही एक दूसरे की कंपनी पसंद करते हैं.

रॉक ने कई बार WWE का स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए विन्स को कई बार मारा है वही विन्स भी कई बार रॉक को नीचा दिखा चुके हैं पर ऑफ़ स्क्रीन ऐसा नहीं है.

~ दिनेश चंडीमल हुए आगामी वनडे टीम से बाहर, टीम मैनेजमेंट ने लिया यह कठिन फैसला 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त डोमिनेट किया है। इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 10 दिसंबर से दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडिमल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान दिनेश चांडिमल को भारत के खिलाफ अगले रविवार यानि 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखने का एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। इसी बीच कप्तान दिनेश चांडिमल ने ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का साहस दिखाया है और ऐसे में दिनेश चांडिमल को ही वनडे सीरीज से बाहर करने का फैसला कुछ पच नहीं रहा है।

~ जिदान से मुलाकात के वक्त घबराया हुआ था : ओजिल

sports round up

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के लिए खेलने वाले जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसुट ओजिल ने रियल मेड्रिड के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। ओजिल ने कहा कि जब वो पहली बार कोच जिनेदिन जिदान से मिले थे, तो काफी घबराए हुए और पसीने में तर थे। ओजिल ने 2010 से 2013 तक रियल क्लब के लिए 105 मुकाबले खेले थे।

‘मार्सा’ की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय खिलाड़ी ओजिल ने कहा, “मैं जब रियल पहुंचा था, तो मैं जिदान से मिला। मेरे हाथ में काफी पसीना था, क्योंकि मैं काफी घबराया हुआ था। जिदान काफी अच्छे स्वभाव के और सकारात्मक व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। हम अब भी संपर्क में हैं।”

~ इस समय इतने सैलरी में गुजारा करना मुश्किल: सौरव गांगुली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हालिया समय में राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोत्तरी की वकालत की,जिसको लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा कि,’हमारे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के लगातार बढ़ रहे राजस्व में हिस्सा लेने का पूरा हक है।’ यह बात उन्होंने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहीं।

सार्वजनिक समारोह के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेटरों के वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों को पैसा मिलना चाहिए। आखिर उन्हें क्यों नहीं मिले, बोर्ड के राजस्व में लगातार बढ़ोत्तरी  हो रही है,तो खिलाडि़यों को भी अच्छा वेतन मिलना चाहिए। जब विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करता है तो पूरा देश उसे देखता है।”

~ अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय के खराब शॉट पर भड़के संजय बांगर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

बल्लेबाजी कोच बांगड़ ने कहा कि हर मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन जैसी जीवंत और हरी पिच नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि कोलकाता की पिच अलग थी, नागपुर की पिच उससे अलग थी और यहां (कोटला मैदान) की पिच भी एक अलग है. ऐसा नहीं हो सकता कि हर मैच में एक जैसी पिच मिले.

मुरली विजय ने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया लेकिन एक खराब शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवाने पर कोच संजय बांगड़ निराश दिखे. ‘‘विजय जिस तरह से आउट हुआ उससे निराश होगा. वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपने खेल पर कड़ी मेहनत करता है. पिछले मैच में और इस मैच में उसके शॉट चयन में कमी दिखी, जिससे वह निराश होगा, लेकिन वह स्तरीय खिलाड़ी है. विदेशों में उसका रिकार्ड शानदार है और उसमें वापसी करने की क्षमता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों में उसका रिकॉर्ड शानदार है. बांग्लादेश के अलावा वह हर देश में शतक जड़ने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है. यह उसकी काबिलियत को दिखाता है. वह मुश्किल मौकों पर टीम के लिए रन बना चुका है.’’

~ फेसबुक के साथ आईएसएल ने लांच किया फेसमास्क

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने फेसबुक के साथ साझेदारी करते हुए शनिवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक फेसमास्क लांच किया है। आईएसएल का चौथा सीजन अभी जारी है और अब फेसबुक पर इसे फॉलो करने वाले और फेसबुक पर इससे सम्बंधित पोस्ट डालने वाले प्रशंसक इस फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। आईएसएल में खेलने वाली सभी 10 टीमें फेसबुक पर सक्रिय हैं। इसके अलावा आईएसएस में खेल रहे कई नामी खिलाड़ी भी फेसबुक पर हैं और फुटबाल के प्रशंसक उन्हे फॉलो करते हैं।

फेसबुक के इस रियेलिटी कैमरे के फेसमास्क के साथ आप अपने पसंदीदा फुटबाल क्लब के रंग के साथ अपनी फोटो जोड़ सकते हैं और अपने क्लब का समर्थन कर सकते हैं। इस फेसमास्क को आप अपनी फोटो या वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं। इसमें लीग में हिस्सा ले रही 10 टीमों के फेसमास्क तैयार हैं। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ एक तरह के फेसमास्क को लेकर फोटो खिंचा सकते हैं।

~ विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच में रचा इतिहास बना दिए कई रिकॉर्ड 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए  243 रनों की पारी खेली. ऐसी दोहरे शतक के साथ कोहली देश के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये. साथ ही बतौर कप्तान भी विराट ने सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गये. इतना ही नहीं विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.

~ भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर बेदी ने दिया बड़ा बयान, उठा दिए बीसीसीआई की नियत पर ही सवाल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 3 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

हाल में ही बिशन सिंह बेदी डीडीसीए कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहाँ उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि,” क्रिकेट से राजनीति क्यों हो रही है. क्या हम क्रिकेट खेल कर आतंकवाद को मिटा नही सकते हैं? क्रिकेट एक मंच है, जिससे दोनों देश पास में आ सकते है.ऐसे में क्या ये सही है. अगर मैं पाकिस्तान के साथ क्रिकेट श्रृंखला की मांग कर रहा हूं तो मैं भारत विरोधी बात नहीं कर रहा हूं.लोगो ने देशभक्ति को लेकर अलग तरह की राय बना ली है. “

उन्होंने बीसीसीआई की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि,” भारतीय टीम की जर्सी में भारतीय ध्वज का निशान होता है ना कि बीसीसीआई के लोगों का. मैं बेहद खुले विचारों का हूँ. खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे है ना कि बीसीसीआई के लिए. न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ी भी अपने देश के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ खेलते है. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी यही करते है. यहाँ तक की पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की जर्सी में राष्ट्रीय प्रतीक होता है. मैं बोर्ड से जानना चाहता हूँ कि बोर्ड देश से जुड़ा है या नही.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.