स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरुवार (8 फरवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ SAvIND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला गया तीसरा मैच टीम इंडिया ने 124 रनों से जीता 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

बुधवार, 7 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छह एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों देशों की टीमों के बीच यह मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला गया. जहाँ तीसरे वनडे की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम के टॉस जीतने के साथ हुई और एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 160 और शिखर धवन ने 76 रनों की जोरदार पारियां खेली.

304 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 175 रन ही बना सकी और यह मैच 124 रनों से हार गयी. साउथ अफ्रीका के लिए कोहली भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. सबसे ज्यादा रन जेपी डुमिनी 51 के बल्ले से निकले. टीम इंडिया की जीत में कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल चार चार विकेट अपने नाम किये.

Advertisment
Advertisment

~ कोरियाई देशों का संयुक्त मार्च भावुक क्षण होगा : आईओसी अध्यक्ष

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा कि प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह में उत्तर और दक्षिण कोरिया का संयुक्त मार्च ओलंपिक की शांति की भावना का प्रतीक होगा। पिछले महीने आईओसी और दोनों कोरियाई देश प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया के भाग लेने पर सहमत हुए थे।

दोनों कोरियाई देशों के खिलाड़ी कोरिया एकीकरण का समर्थन करने वाले ध्वज के तले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे। थॉमस बाक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक विभाजित देश से आने और एक विभाजित देश की दो विभिन्न टीमों की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण यह मेरे लिए एक विशेष और भावुक क्षण है।”

~ महिला क्रिकेट : मंधाना, पूनम ने भारत को दिलाई दूसरी जीत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

स्मृति मंधाना की 135 रनों की बेहतरीन पारी के बाद पूनम यादव के चार विकेटों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। मेजबान टीम 30.5 ओवरों में सिर्फ 124 रनों पर ही ढेर हो गई।

~ आईएसएल-4 : आज एटीके के सामने होगी केरला

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में जूझ रही मौजूदा विजेता एटीके आज केरला ब्लास्टर्स से अपने घर साल्ट लेक स्टेडियम में आमने-सामने होगी। एटीके के अंतिरम कोच एशेल वेस्टवुड ने टेडी शेरिंघम के जाने के बाद से जब से कार्यभार संभाला है तब से वह अपने सभी तीनों मैच हार गई है, लेकिन बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच का मानना है कि उनकी टीम के पास आंकड़ों के लिहाज से अभी भी शीर्ष-4 में जाने का मौका है।

वेस्टवुड के मुताबिक अगर उनकी टीम अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतती है तो वह 27 अंकों पर पहुंच जाएगी और ऐसे में उनकी शीर्ष-4 में जाने की संभावना होगी।

~ मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को बनाया गेंदबाजी मेंटॉर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने बुधवार को श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को आने वाले सीजन के लिए अपना गेंदबाजी मेंटॉर नियुक्त किया है। मलिंगा तकरीबन पिछले एक दशक से मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं और इस टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं।

मलिंगा लीग के आने वाले सीजन में मुंबई के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। मुंबई के सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच महेला जयावर्धने, गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड, बल्लेबाजी कोच रोबिन सिंह और फील्डिंग कोच जेम्स पेममेंट शामिल है।

मलिंगा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “मुंबई इंडियंस के साथ लंबे करियर के बाद यह मेरे लिए एक शानदार मौका और सम्मान है। पिछले एक दशक से मुंबई मेरे लिए दूसरा घर रहा है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने मुंबई के साथ अपने सफर का आनंद उठाया है और अब मेंटॉर के तौर पर मैं अपने नए करियर के लिए तैयार हैं।”

~ खेलो इंडिया स्कूल गेम्स : फाइनल में पहुंचे झारखंड के 3 मुक्केबाज

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण में बुधवार को झारखंड के तीन मुक्केबाजों ने अपने-अपने भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेले रॉय (46 किलोग्राम भारवर्ग), कृष्णा जोडा (48 किलोग्राम भारवर्ग) और नेहा टांटू बाई (लड़कियों की 48 किलोग्राम भारवर्ग) ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

जोडा ने कहा, “हमने कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया। हर कोई कहता है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के पास मजबूत मुक्केबाज हैं। आज हमने दोनों राज्यों के मुक्केबाजों को हराया। उम्मीद ह ैकि हम अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।”

~ विराट कोहली ने खुद को नहीं, बल्कि इन खिलाड़ियों को दिया तीसरे वनडे में मिली जीत का पूरा श्रेय

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

विराट कोहली ने अपने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी और भुवनेश्वर कुमार के साथ अपनी साझेदारीयों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “एमएस के साथ कुछ रन की और अंत में भुवी के साथ कुछ रन की अच्छी साझेदारी ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की. मैं 95 पर कुछ समय के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे टीम के लिए अच्छा करना होगा और टीम को एक अच्छी स्तिथि में पहुंचना होगा. ऐसे समय पर आपकों खुद को जांचना होता है और अच्छा करना होता है.

विराट कोहली ने आगे अपने बयान में अपने स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, “यह पिच रिस्ट स्पिनरों के लिए मददगार नहीं था, लेकिन इसके बावजूद हमारे दोनों रिस्ट स्पिनर (कुलदीप और चहल) ने इस पिच पर अपना अधिक से अधिक दिया और उन दोनों ने मैच में कुल 8 विकेट हमें दिलाये. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और कुछ चीजें बदलना चाहते थे. मुझे लगता है, कि हमें अपने पिछले गेमों से ज्यादा आक्रामकता के साथ अगला गेम खेलना होगा और साउथ अफ्रीका के लिए पूरी तरह सीरीज में दरवाजा बंद करना होगा और इसका हम प्रयास भी करेंगे. हम चौथे मैच में भी आत्मविश्वास के साथ खेलने जायेंगे.”

~ सांचेज को कर चोरी के मामले में जेल की सजा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज को बार्सिलोना के लिए खेलने के दौरान कर चोरी करने के मामल में 16 महीनों की सजा हो गई है। ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, “चिली के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने माना कि बार्सिलोना में अपने समय के दौरान उन्होंने स्पेनिश कर प्राधिकारियों को 12.4 लाख डॉलर का घपला किया। उन्हें अपने फोटो अधिकारों से यह रकम मिली थी।

सांचेज पर 728,883 डॉलर रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें अधिकारियों को यह रकम देनी होगी। यदि वह अगले दो सालों में कोई अपराध नहीं करते हैं तो वह जेल की सजा से बच जाएंगे।

~ भारत से एक और मैच हराने के बाद मार्करम हुए निराश लेकिन इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पूल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

भारत से मिली करारी हार के बाद निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि

“वो इस हार से काफी निराश है. हम एक बार फिर से फेल हो गए है. विराट ने बहुत शानदार खेला. वही उनके स्पिनर्स ने एक बार फिर से बड़ी भूमिका अदा की. हमने वापसी करने की कोशिश की. लेकिन वो वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स है. हमारे बल्लेबाज़ उन्हें पढ़ने में स्मर्थ नही हुए. वो गेंदों को सही जगह डाल रहे थे, जिस वजह से हमे ज्यादा कुछ करने का मौका नही मिल रहा था. उन्हें उसका क्रेडिट मिलना चाहिए. वही डिविलियर्स की वापसी को लेकर बोलते हुए उन्होने कहा कि अगर ऐसा होता है तो टीम के लिए प्रेरणा की बात होगी. “

~ एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप में इस साल भी क्लीन स्पीप करना चाहेगा भारत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

म्यांमार के नेपीडॉ शहर के वुन्ना थीकडी स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित होने वाली एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम एक बार फिर तीनों पदकों पर कब्जा करना चाहेगी। आदित्य मेहता की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय टीम ने बहरीन में आयोजित चैम्पियनशिप के बीते संस्करण में तीनों पदक अपने नाम किए थे। 25 साल के अभिषेक शेखू ने स्वर्ण जीता था जबकि द्विज शाह ने रजत और हरिंदर सिंह ने कांस्य जीतकर भारत को तिहरी सफलता दिलाई थी।

पैरा साइकिलिंग टीम के कप्तान और कोच आदित्य ने म्यांमार रवाना होने से पहले कहा, “हम लम्बे समय से इस चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं। हमने काफी व्यवस्थित तरीके से इस चैम्पियनशिप की तैयारी की है और इसी कारण इस साल भी हम खिताब के दावेदार हैं।”

~ टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कुमार संगकारा ने दिया आईसीसी और सभी आईसीसी टीमो को ये सलाह

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 8 फरवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

क्रिकेट जगत की ख़बरों के अनुसार आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का मानना है टेस्ट क्रिकेट में मैच की फीस को तय कर देना चाहिए, क्योंकि इनका कहना है कि आज वर्तमान में युवा क्रिकेटर टी20 क्रिकेट की तरफ ज्यादा जा रहे है, जिससे आने वालों दिनों में टेस्ट क्रिकेट में संकट के बादल छा सकते है, इस कारण इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कम से कम मैच फीस निर्धारित करने की गुजारिश की हैं।

संगकारा ने अपने साक्षात्कार के दौरान आगे बात करते हुए कहा “यह टी20 का शार्ट फ़ॉर्मेट चीन और अमेरिका जैसे देशों के लिए अच्छा प्रारूप है, लेकिन जो आईसीसी की टीमें है उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर भी ध्यान देना चाहिए।”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.