स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर मंगलवार (14 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

# पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

पाकिस्तान क्रिकेट से अचानक एक बड़ी खबर आई. पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने क्रिकेट के सभी संस्करणों से संन्यास की घोषणा कर दी. सईद अजमल पाकिस्तान के दूसरे सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाज हैं. सईद अजमल मौजूदा समय में रावलपिंडी में चल रहे नेशनल टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे, जहां उन्होंने संन्यास का ऐलान किया.

उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, कि मै किसी पर बोझ नही बनना चाहता. अजमल पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज थे मगर एक फैसले के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आ गयी. सईद अजमल बल्लेबाजों को परेशान किये हुए थे, ऐसे में साल 2014 में उनके एक्शन को अवैध करार दिया गया जिसके बाद उन्होंने एक्शन में बदलाव किया और इसके ही साथ उनके प्रदर्शन में खासा गिरावट आई. सईद अजमल का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा था और उनकी उम्र भी 40 साल हो गई थी जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया.

Advertisment
Advertisment

अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट में 178 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए. सईद अजमल ने वनडे क्रिकेट में खूब धमाल मचाया. उन्होंने 113 मैच में 182 विकेट झटके.

सईद अजमल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार थे. उन्होंने टेस्ट में विकेट लिए, एकदिवसीय मैचों में कहर बरपाया. इसके आलावा वह टी20 के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 64 टी20 मैचों में 85 विकेट झटके और उनका इकॉनमी रेट महज 6.36 रहा. उनके खिलाफ शॉट खेलन बेहद कठिन होता था क्योंकि वह गेंदों को फ्लाइट कम रखते थे. साथ ही वह दूसरा फेंकने में भी कुशल थे.

# टेनिस : एटीपी फाइनल्स के पहले दौर में दिमित्रोव से हारे थीम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने एटीपी फाइनल्स के पहले दौर में डोमिनिक थीम को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। छठी विश्व वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी थीम को 6-3, 5-7, 7-5 से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दिमित्रोव इस टूर्नामेंट में 48 साल बाद क्वालीफाई करने वाले बुल्गारिया के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। दिमित्रोव ने अपनी कोशिश को जारी रखते हुए चौथी विश्व वरीयता प्राप्त थीम को दो घंटे और 21 मिनट के भीतर मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

रियो ओलम्पिक जीतने वाले थीम ने इस साल बार्सिलोना और मेड्रिड में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा, थीम रोम और फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे।

# आईसीसी ने महत्वपूर्ण पद के लिए निकाली वैकेंसी, जाने क्या है जरूरी योग्यता?

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को आईसीसी बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक को चुनने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की घोषणा की। स्वतंत्र निदेशक की शुरूआत खेल के वैश्विक शासन में सुधार लाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर संवैधानिक परिवर्तन के तहत जून में आईसीसी की पूर्ण परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था। स्वतंत्र निदेशक एक महिला होनी चाहिए।

सफल उम्मीदवार के पास व्यावसायिक, स्वैच्छिक या सार्वजनिक वातावरण में वरिष्ठ स्तर पर काम करने का प्रासंगिक अनुभव के साथ क्रिकेट के खेल के लिए वास्तविक जुनून और रुचि होनी चाहिए।

वह आईसीसी से स्वतंत्र होनी चाहिए और उसकी नियुक्ति की अवधि के दौरान वह आईसीसी के किसी सदस्य या राज्य, संघ या किसी भी सदस्य के सदस्य और किसी भी कार्यालय के कार्यकारी या परिचालन कर्तव्यों से स्वतंत्र होनी चाहिए।

आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने एक बयान में कहा, “यह आईसीसी बोर्ड में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नियुक्ति है और एक स्वतंत्र निदेशक, विशेष रूप से महिला को जोड़ना हमारे शासन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सफल उम्मीदवार जो विशेषज्ञता अपने साथ ला सकता है हम उसके बारे में खुले-विचार है।

# 60 साल में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका इटली

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

चार बार का चैम्पियन इटली 60 साल में पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। इटली को स्वीडन के हाथों प्लेऑफ में हार मिली। इस हार का मतलब यह है कि 1958 के बाद पहली बार विश्व कप में अजुरी नाम से मशहूर इटली की टीम को खेलते नहीं देखा जा सकेगा।

स्वीडन ने इटली को 0-0 से ड्रॉ पर रोका। अपने फुटबाल इतिहास में इटली की टीम दूसरी बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

प्लेऑफ के पहले चरण में मिडफील्डर जैकब जोहानसन के गोल ने स्वीडन को 1-0 से जीत दिलाई थी। विश्व कप में पहुंचने के लिए इटली को अपने घर में किसी भी हालत में स्वीडन को कम से कम 2-0 के अंतर से हराना था लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। इटली की नाकामयाबी का मतलब यह है कि स्वीडन की टीम 2006 के बाद पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। विश्व कप का आयोजन 2018 में रूस में होना है।

# मैंने ही अपने आराम के बारे में चयनकर्ताओं से कहा था: हार्दिक पंड्या 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज अब बस बहुत ही जल्द होने जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टेस्ट मैच गुरुवार, 16 नवम्बर को खेला जायेंगा. दोनों देशों के बीच पेटीएम टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान भारतीय टीम के खेमे में एक बड़ी खलबली देखने को मिली. दरअसल टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर कर दिया गया.

हार्दिक पंड्या के अचानक से टीम से बाहर किये जाने को लेकर तरह तरह के सवाल भी किये जाने लगे. असल में टीम के चयनकर्ताओं ने हार्दिक को टीम से बाहर नहीं किया, बल्कि पहले दो टेस्ट मैचों से आराम दे दिया गया. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका पूरी तरह या फिर यूँ कहे 100 फीसदी फिट ना होना था.

टीम से आराम दिए जाने के बाद अभी तक ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने किसी से कोई भी बात नहीं की थी, लेकिन हाल में ही एक इवेंट के दौरान हार्दिक पंड्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, कि

”एकदम ईमानदारी के साथ कहूँ, तो मैंने ही अपने आराम के बारे में चयनकर्ताओं से कहा था. दरअसल मेरा शरीर इस श्रृंखला के लिए तैयार नहीं था. लगातार खेलने की वजह मुझे काफी थकावट थी. मैं भी क्रिकेट खेलना चाहता हूँ, लेकिन तभी जब मैं पूरी तरह से खेलने लायक हो जाऊंगा. मैं तभी खेल सकता हूँ, जब मैं अपना शत प्रतिशत टीम के लिए से सकू.”

# WWE RAW RESULTS: 14 NOVEMBER 2017: ये रहे मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

रेस्लरो के नाम                                                                           विजेता 

मैच 1 – मिकी जेम्स vs बेली vs ब्रूक                                               बेली

मैच 2 – एनजो, ड्रियू vs कलिस्तो, अकिरा                                        एनजो और ड्रियू

मैच 3 – जैसन जॉर्डन vs ब्रे वायट                                                 जैसन जॉर्डन

मैच 4 – शील्ड vs मिज़, शेमस और सिजारो                                      शील्ड

मैच 5 – सामोआ जो, फिन बेलर vs द क्लब                                     सामोआ जो और फिन बेलर

# कोहली या शास्त्री नहीं, बल्कि इन्हें दिया दिनेश कार्तिक ने अपनी अच्छी बल्लेबाज का श्रेय 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जब से वापसी की है तब से उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी के बाद 5 में से 2 पारियों में नाबाद अर्धशतक जमा चुके है.

दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी देखकर अब ऐसा लग रहा है, कि वह भारतीय टीम और विराट कोहली की नंबर 4 की समस्या खत्म कर सकते है. जिसके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से यह साबित भी किया है. दिनेश कार्तिक ने ऐसा बयान दिया है, कि जिसे स्पष्ट हो रहा है, कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री उनकी बल्लेबाजी से खुश नहीं है.

दिनेश कार्तिक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “अपनी बल्लेबाजी के बारे में मैंने रवि भाई से बातचीत की. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मेरी बल्लेबाजी से खुश थे, लेकिन उन्होंने मुझे कुछ और चीजों को बेहतर बनाने की सलाह दी है और मैं उनसे सहमत भी हूं. रवि भाई को लगता है, कि मेरे पास सभी शॉट है.”

दिनेश कार्तिक ने आगे अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय मुंबई के बल्लेबाज अभिषेक नायर को दिया उन्होंने अभिषेक नायर को लेकर अपने बयान में कहा, “अभिषेक नायर ने भी मेरी बल्लेबाजी में सुधार में मुझे मदद की है. नायर के साथ मिलकर मैंने खूब मेहनत की है और उसने मुझे पहली गेंद से ही आक्रामक सोच रखने की सलाह दी है.”

# ट्रम्पोलिन जिम्नास्टिक विश्व चैंपियनशिप में चीन ने जीते 7 स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

चीन ने यहां रविवार को समाप्त हुए 32वें ट्रम्पोलिन जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप में 14 में से सात स्वर्ण पदक अपने नाम किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आखिरी दिन चीन की टीम ने एक रजत और तीन कांस्य पदक पर कब्जा किया।

रूस तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा। दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ बेलारूस ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

# अश्विन की गेंदों पर कीपिंग करना बेहद कठिन: रिद्धिमान साहा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 14 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

भारतीय टीम ने हाल में ही जबरदस्त कामयाबी हासिल की है इसी बीच एक बार फिर से लंका टीम को भी नस्तेनाबूत करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कुछ ही दिनों  में शुरू होने वाली है. इसको लेकर भारतीय टीम कोलकाता में एकजुट हो गई है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

रिद्धीमान साहा को ईडन की पिच को लेकर सवाल किया गया इसको लेकर साहा ने कहा कि “वैसे इधर के मैच मैंने अभी तक देखा नहीं है, तो कैसा होगा ये बता नहीं सकता, लेकिन जैसा भी होगा हम टेस्ट सीरीज का ये पहला मैच जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे और सीरीज जीतने की कोशिश भी करेंगे।”

इसके साथ ही साहा को विकेटकीपिंग के दौरान मुश्किल गेंदबाज के बारे में पूछा गया जिसको लेकर साहा ने कहा कि “खास तौर पर अभी मैंने जो टीम के गेंदबाज हैं इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपिंग की है तो इनकी गेंदबाजी पर विकेटकीपिंग करना बहुत ही मुश्किल रहता है, क्योंकि इनकी गेंदे विकेट को पार करने के बाद हिलता है, जो विकेटकीपर के लिए बड़ा ही मुश्किल काम होता है। बाकी जो गेंदबाज है उमेश और भुवी तो इनकी गेंद पर इतना ज्यादा नहीं होता है। तो ऐसे में इशांत और शमी पर ज्यादा चुनौती होती है।”

                                                Video Of The Day :-

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.