स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर बुधवार (22 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ कोहली ने कही श्रीलंका के खिलाफ आराम लेने की बात तो भड़के कपिलदेव ने लगा दी विराट की क्लास

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम का बेहद व्यस्त क्रिकेट दौरा चल रहा है,जिसकी वजह से ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम करने की जरूरत महसूस हो रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से खिलाड़ियों को नहीं मिल रहे आराम पर अपनी खास टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने उन क्रिकेटरों को नसीहत देते हुए कहा कि,जिसे नहीं खेलना,वे बेशक ब्रेक ले सकते हैं।

एक समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व भारतीय लीजेण्ड कपिल देव ने कहा कि,“मौजूदा समय में, क्रिकेट बेहद प्रोफेशनल तौर पर लिया जानें लगा। जहां पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ज्यादा खेले जाने लगें। इसकी वजह से खिलाड़ियों को सामंजस्य बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेरे हिसाब से जिन्हें आराम की जरूरत महसूस हो रही है,उन्हें जरूर ब्रेक ले लेना चाहिए।”

Advertisment
Advertisment

अपनी बात को जारी रखते हुए कपिल ने कहा कि, “अगर आप पेशेवर हो और आप एक पत्रकार हो तो आपके रहने या फिर नहीं रहने से खबर लिखना बंद नहीं हो सकता है। अगर आप उपलब्ध नहीं रहेंगे तो कोई दूसरा आपकी जगह ले लेगा। यहीं चीज क्रिकेट पर भी लागू होती है।”

~ WWE SMACKDOWN रिजल्ट्स 22 नवम्बर 2017: ये रहे सभी मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

रेस्लरो के नाम                                                      विजेता 

मैच 1 – शेल्टन बेजमीन vs जे उसो                              शेल्टन बेंजामिन

मैच 2 – ब्लजिन ब्रदर्स vs हाइप ब्रोज                            ब्लजिन ब्रदर्स

मैच 3 – शार्लेट vs नताल्या                                       नताल्या (डिसक्वालिफिकेशन)

मैच 4 – सेमी जेन, केविन ओवन्स vs न्यू डे                     सेमी जेन और केविन ओवन्स

~ चंडिका हाथुरूसिंघा के पद छोड़ देने के बाद अब यह पूर्व दिग्गज बन सकता हैं बांग्लादेश का अंतरिम कोच

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिए हैं कि अगर बोर्ड जनवरी में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज तक विदेशी कोच को ढूंढ पाने में असफल होता है तो राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं। हसन ने कहा कि महमूद अंतिरम कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हसन के हवाले से लिखा है, “अगर हम श्रीलंका सीरीज तक विदेशी कोच नहीं ढूंढ पाते हैं तो फिर हम स्थानीय कोच के बारे में सोचेंगे। हमारे पास खालीद महमूद सुजोन हैं, उनके अंतरिम कोच बनने की संभावनाएं ज्यादा हैं।”

बांग्लादेश को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में त्रिकोणिय सीरीज खेलनी हैं। हाल ही में चंडिका हाथुरूसिंघा ने बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।

~ विजेंदर से अपना खिताब बचाने रिंग में उतरेंगे फील्डिंग

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

राष्ट्रमंडल खेलों के सुपर मिडलवेट चैम्पियन और ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज रॉकी फील्डिंग अगले साल भारतीय दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह से अपना खिताब बचाने रिंग में उतरेंगे। विजेंदर और फील्डिंग के बीच यह भिड़ंत 30 मार्च, 2018 को ब्रिटेन में होगी।

भारत के 31 वर्षीय खिलाड़ी विजेंदर ने अब तक खेले गए पेशेवर मैचों में 9-0 से जीत हासिल की है। उन्होंने इसी साल फ्रैंक वारेन को मात दी थी। फील्डिंग ने 30 सितम्बर को लीवरपूल में खेले गए मैच में डेविड ब्रोफी को मात देकर बेल्ट जीती थी। उन्होंने ब्रोफी को सीधे तौर पर मात दी थी।

अनुभव के रूप में देखा जाए, तो फील्डिंग इस मामले में डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक एंड ओरिएंटल सुपर मिडलवेट चैम्पियन विजेंदर से कई अधिक अनुभव रखते हैं। फील्डिंग ने अब तक खेले गए 26 मैचों में से 25 में जीत हासिल की है, जिसमें से 14 नॉकआउट रहे हैं।

ब्रिटेन के 30 वर्षीय मुक्केबाज पूर्व डब्ल्यूबीए इंटर-कोंटिनेंटल सुपर मिडलवेट चैम्पियन हैं और साथ ही पूर्व डब्ल्यूबीए कॉमनवेल्थ एंव ब्रिटिश सुपर मिडलवेड चैम्पियन भी हैं। विजेंदर के पास भले ही फील्डिंग जितना अनुभव न हो, लेकिन वह पेशेवर मुक्केबाजी में उतरने के बाद से अपनी एक भी बाउट नहीं हारे हैं। ऐसे में वह फील्डिंग से उनका खिताब छीनने का हर भरसक प्रयास करेंगे।

~ विराट को सस्ते में आउट करना मतलब 50% मैच जीतना: मोहम्मद आमिर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते लम्बे अर्से से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं किया जा सका है। बावजूद इसके दोनों ही तरफ के क्रिकेटरों से समय-समय पर बयान आते रहते हैं, कभी यह बयान प्रशंसा के तौर पर रहते हैं तो कभी-2 छीटाकशी और व्यंग के रूप में। ऐसे ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली को लेकर बात कही,जिसमें प्रशंसा कम और एक व्यंगपूर्ण बातें ज्यादा नजर आती है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से किए गए खास बातचीत में,जब पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर से विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो बड़ी बेबाकी के साथ पूछे गए सवालों पर अपनी राय रखते हुए कहा कि,

“जब हम चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच खेल रहे थे, तो उसी दौरान मेरे ओवर की एक गेंद पर अजहर ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया। जैसे ही उन्होंने यह कैच छोड़, मुझे एक पल लगा कि अब हम आधा मैच हार गए हैं, लेकिन इत्तेफाकन थोड़ी देर बाद कोहली मेरी गेंद पर आउट हो गए। यह सच है कि जब आप लम्बे अन्तराल के बाद अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में वापसी करते हैं तो कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण इसे पार पाना आसान नहीं होता। इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए कड़ा अभ्यास भी जारी रखना पड़ता है और मैने इसे करने की पूरी कोशिश की।”

~ स्पेनिश लीग में इबार ने बेतिस को 5-0 से हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

स्पेनिश लीग के 12वें दौर में इबार ने रियल बेतिस को 5-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तादियो मुनिसिपल डे इपुरुआ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इबार के खाते में पहला गोल बेतिस की गलती के कारण जुड़ा।

बेतिस के खिलाड़ी जोर्डी अमात की ओर से छठे मिनट में अपनी ही टीम के पाले में दागे गए गोल की गलती का फायदा एइबर को हुआ और उसने 1-0 से बढ़त हासिल की। इसके बाद, 30वें मिनट में गोंजालो एस्कालांते की ओर से किए गए गोल के दम पर इबार ने 2-0 की बढ़त हासिल की।

दूसरे हाफ में, चार्ल्स (56वें मिनट) ने पेनाल्टी पर मिले गोल के अवसर में सफलता हासिल कर इबार को 3-0 से आगे किया। चार्ल्स ने 71वें मिनट में एक बार फिर गोल किया। एनरीक की ओर से 80वें मिनट में किए गए गोल के साथ ही इबार ने बेतिस को 5-0 से मात दी।

~ कोलकाता टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग के शिखर पर चढ़े विराट कोहली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत के कप्तान विराट कोहली ने हाल में ही कोलकत्ता में ही हुए टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था. इस शतक से भले ही वो भारत को जीत न दिला सके हो, लेकिन वो बल्लेबाज़ी की रैंकिंग में 5 वें नंबर पहुँच गए हैं. इससे पहले वो 6 नंबर पर थे. इसके अलावा शमी और भुवी को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला हैं. उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ हैं.

कोलकत्ता के पहले की दूसरी पारी में 104 रन की पारी खेली थी. इस पारी की वजह से उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ हैं. वो इस समय 5वें नंबर पर पहुँच गए हैं.इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की रैंकिंग में नुकसान हुआ हैं. वो अब 6 नंबर पहुँच गए हैं.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला हैं. शमी की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है, वो अब 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं. वही मैच में 8 विकेट लेने वाले और मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड हासिल करने वाले भुवी की रैंकिंग में सुधार हैं. वो अब 29 स्थान पर पहुँच गए हैं.

~ बैडमिंटन : हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में सायना, बाहर हुए कश्यप, सौरभ

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए बुधवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, भारतीय पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा हारकर बाहर हो गए हैं।

विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में 44वीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क की बैडमिटन खिलाड़ी मेटे पॉल्सन को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 23-21 से मात दी। सायना का सामना दूसरे दौर में नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी चेन युफेई से होगा। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में कश्यप और सौरभ को हार का सामना करना पड़ा है।

क्वालीफायर मुकाबलों से मुख्य ड्रॉ में कदम रखने वाले कश्यप को पहले दौर में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी लीड डोंग वेई ने 15-21, 21-9, 22-20 से मात दी। सौरभ को इंडोनेशिया के टोमी सुगियाटरे ने सीधे गेमों में 21-15, 21-8 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

जेसन गिलेस्पी को ससेक्स की टीम ने नियुक्त किया मुख्य कोच

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

कोचिंग के शानदार अनुभव वाले जेसन गिलेस्पी का एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है जब उन्हें सोमवार को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। जेसन गिलेस्पी को ये बड़ी जिम्मेदारी उनके काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की टीम के योगदान के बाद मिली। 42 वर्षीय जेसन गिलेस्पी ने यॉर्कशायर की टीम के लिए साल 2014 और 2015 में लगातार कोचिंग की भूमिका निभायी है।

इसके बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस जो केंट की टीम के कोच थे लेकिन इंग्लैंड की टीम में नियुक्ति के बाद उनके केंट की टीम का साथ छोड़ने पर जेसन गिलेस्पी को केंट ने अपनी टीम का कोच बनाया था। और वो अब ससेक्स की टीम की कोचिंग की भूमिका निभाएंगे।

जेसन गिलेस्पी ने इसको लेकर कहा कि “मुझे इस नियुक्ति पर गर्व हो रहा है कि ससेक्स जैसी पांरपरिक टीम का कोच बनने का मौका मिला।” आपको बता दे कि जेसन गिलेस्पी इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग-बैश टी-20 लीग में एडिलेड स्ट्राइकर के भी कोच हैं।

~ आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम के कोच ने दिया इस्तीफा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

एंगे पोस्टेकोग्लु ने आस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबाल टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। आस्ट्रेलिया टीम के अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश के बावजूद एंगे ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय एंगे के इस्तीफे की घोषणा के साथ ही मुख्य कोच पद से जुड़ी सारी अटकलों पर विराम लग गया है।

मीडिया को दिए अपने बयान में एंगे ने कहा, “काफी समय की गंभीर चर्चा के बाद मैंने टीम के साथ अपने सफर को समाप्त कर दिया है। मैंने कई बार कहा है कि मेरे जीवन में आस्ट्रेलिया टीम का कोच होना सबसे बड़ी बात है। मैं जानता हूं कि मेरे लिए यह सही समय और सही फैसला है।”

~ शमी – डिकवेला विवाद के बाद चंदीमल ने कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो भारतीयो का दिल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के दूसरी पारी में शतक ने काफी हद तक मैच को रोमांचक बनाया। विराट की बल्लेबाजी को लेकर विपक्षी कप्तान दिनेश चांडिमल भी मुरिद हो गए और उन्होंने विराट की बल्लेबाजी को गेम बदलने वाला करार दिया। दिनेश चांडिमल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि

“वो उनके सबसे मुख्य बल्लेबाज है। हम हमेशा ही उनको जल्दी हासिल करने की कोशिश करते हैं और हम टीम मीटिंग में उनको लेकर बहुत चर्चा करते हैं। अगर हमने उनको जल्दी निपटा दिया होता, तो शायद हम मैच जीत सकते थे। उन्होंने खेल को बदल दिया। वो इस समय निश्चित रूप से बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस पारी में कुछ शानदार शॉट्स खेले।

इसके साथ ही दिनेश चांडिमल ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि

निश्चित रूप से मैंने जिनका सामना किया, उसमें ये सबसे शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण हैं। ये तीनों अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं। भुवी गेंद को एक अलग तरह से भेजते हैं। शमी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को दूर ले जाते हैं और उमेश दाएं हाथ के बल्लेबाजों को पास ले आते हैं। ये वेरिएशन बहुत मुश्किल होती है। इस तरह के तेज गेंदबाजी आपने हालिया समय में नहीं देखे होंगे।”

~ रोमन रेन्स के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनने की वजह का हुआ खुलासा जिसे जानकार आप भी चौक जायेंगे

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 22 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

इस हफ्ते हुई रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेन्स ने मिज़ को हारकर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली और जीतते ही उन्होंने अपना ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लिया पर अब उनकी इस जीत के पीछे असली वजह का खुलासा हो गया है.

सबसे पहले बात करते हैं इस मैच की तो यह मैच रोमन रेन्स के नजरिये से बेहद ही महत्वपूर्ण था क्योंकि इस टाइटल को जीतते ही वे ग्रैंड स्लैम विजेता बन जाते. इस मैच में हमेशा की तरह मिज़ ने चीटिंग का सहारा लिया, इस मैच में शेमस और सिजारो की जोड़ी ने भी दखल दिया पर इसके वाबजूद रोमन रेन्स का जज्बा कम नहीं हुआ, उन्होंने पहले सुपरमैन पंच और फिर एक दमदार स्पीयर देकर मिज़ को हरा दिया और चैंपियनशिप जीत ली.

उनकी इस जीत के बाद सेथ और डीन अम्ब्रोस भी खुशियाँ बाटते नजर आये, और इसी जीत के साथ वे अपना ग्रैंड स्लैम पूरा कर पाए.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.