स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर सोमवार (27 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ IND v SL: नागपुर टेस्ट: भारतीय टीम की बड़ी जीत टीम इंडिया 1-0 से आगे 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट आज खत्म हो गया. मेजबान भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को सिर्फ चार दिनों के खेल में जीतकर अपने नाम किया. श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी के खेल में सिर्फ 166 रनों के स्कोर पर सिमट गयी और टीम इंडिया दूसरा टेस्ट एक पारी और 239 रनों से जीतने में सफल रही.

भारतीय टीम के लिये स्टार ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने चार, इशांत शर्मा, उमेश यादव और रविन्द्र जडेजा ने दो दो विकेट हासिल किये. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली हैं. तीसरा टेस्ट मैच दो दिसम्बर से दिल्ली में खेला जायेंगा.

Advertisment
Advertisment

~ जिंदल पैंथर टीम ने जीती इंडियन ओपन पोलो चैम्पिनयशिप

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

जिंदल पैंथर टीम ने देश की सबसे पुरानी पोलो ट्रॉफी-बीएमडब्ल्यू इंडिनय ओपन पोलो चैम्पियनशिप-2017 का खिताब अपने पास रखा है। रविवार को जयपुर पोलो ग्राउंड पर खेले गए खिताबी मुकाबले में जिंदल पैंथर टीम ने सहारा वॉरियर्स अचीवर्स को हारया।

इस मैच में जिंदल पैंथर टीम के लिए शमशीर अली ने पहला गोल किया। इसके बाद शमशीर ने लगातार तीन गोल किए और फिर सिमरन सिंह शेरगिल ने एक और गोल करते हुए जिंदल पैंथर टीम को मजबूती प्रदान की। पहले चकर में सहारा टीम के लिए कोई गोल नहीं हो सका।

दूसरी और तीसरे चकर में सहारा टीम ने अच्छा खेल दिखाया। उसके लिए अभिमन्यु पाठक ने खाता खोला। जिंदल पैंथर टीम ने दूसरे चकर में एक गोल किया जबकि सहारा टीम ने दूसरे और तीसरे चकर में तीन गोल किए। चौथे चकर की समाप्ति तक जिंदल पैंथर टीम पांच के मुकाबले सात गोलों से आगे थी और उसका चैम्पियनशिप जीतना तय माना जा रहा था।

हालांकि सहारा टीम ने हार नहीं मानी और जिंदल टीम को कड़ी टक्कर दी। अंतिम रूप से स्कोर जिंदल के पक्ष में 10-8 रहा। अभिमन्यु पाठक को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूबल प्लेअर चुना गया। शमशीर अली को बेस्ट पोलो पोनी अवार्ड मिला।

~ महेंद्र सिंह धोनी चाहते है इस राज्य के खिलाड़ी बने भारतीय टीम के भविष्य 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

क्रिकेट के अलावा इण्डियन आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर सम्मानित किए गए एमएस धोनी मौजूदा समय में अपना समय जम्मू-कश्मीर में व्यतीत कर रहे हैं। इसको लेकर माही की कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है,जिसमें वह इण्डियन आर्मी के ड्रेस में नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी जब भारत के सरहद पर कश्मीर के उन उत्साहित युवाओं से मुलाकात की, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर क्रिकेटर चयनित होने की चाहत रखते थे। इस दौरान माही ने इन कश्मीरी युवाओं की जमकर प्रशंसा करते हुए कहे कि,

“एक क्रिकेटर होने के नाते यह बात मैं अच्छी तरह जानता हूं कि बतौर सफल खिलाड़ी बनने के लिए आपको एक ऐसे प्लेटफाॅर्म की जरूरत रहती है,जहां से आप सही दिशा में सभी चीजें सीखे। हमारे देश में क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा लगाव है।मैने यह महसूस किया कि कश्मीर में भी क्रिकेट के लिए जमकर क्रेज युवाओं के बीच है।ऐसे में मेरी यह दिली ख्वाहिश है कि यहां का कोई क्रिकेटर बाहर निकलकर टीम इण्डिया की बागडोर संभाले और अपने देश का नाम रोशन करें।

यहां पर मुझे ऐसे कुछ हुनरमंद और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मिले है,जिनके पास क्रिकेट खेल को लेकर खासा लगाव है। ऐसे ही  इन युवाओं की भारतीय टीम को जरूरत है।”

~ रेस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े रेस्लर ने दी ब्रोक लेसनर को चुनौती, धमकी देते हुए किये अपशब्दों का प्रयोग

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

ब्रोक लेसनर को आये दिन कोई ना कोई चैलेंज मिलता ही रहता है, इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि पूर्व WWE चैंपियन और UFC फाइटर ने ब्रोक लेसनर को धमकी दी है और धमकी देते हुए उन्होंने ब्रोक के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. ब्रोक लेसनर कितने बड़े चैंपियन हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने यह टाइटल बेल्ट रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर जीती थी और तब से यह टाइटल बेल्ट उन्ही के पास है. इस दौरान वे कई बड़े नामो से अपनी यूनिवर्सल टाइटल बचा चुके हैं. सामोआ जो, ब्रोन स्ट्रोमैन, रोमन रेन्स आदि रेस्लरो को आसानी से हरा चुके हैं. वे WWE के इतिहास के सबसे सफल यूनिवर्सल चैंपियन हैं.

केन शैमरॉक की वो रेस्लर हैं जिन्होंने ब्रोक लेसनर को नया चैलेंज दिया है, मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में केन ने ब्रोक लेसनर को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर ब्रोक लेसनर में थोड़ी भी हिम्मत है तो उनसे लड़ कर दिखाए. आपको बता दे कि केन WWE में लड़ चुके हैं जहाँ उन्होंने कई चैंपियनशिप बेल्ट जीती हैं वही वे UFC में भी बड़े नाम रहे हैं. अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रोक लेसनर बूढ़े हो चुके हैं और उनमे हर वो दम नहीं रहा है.

~ रिकी पोंटिंग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो तोड़ सकता है उनके सभी रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने टीम के लिए पहली बार में शानदार शतक लगाया था.जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने न केवल मैच में वापसी की, बल्कि मैच में भी जीत हासिल की. स्मिथ के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उनका मानना है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं.

पोंटिंग ने स्मिथ को लेकर भविष्यवाणी करते है कि,” उसने सिर्फ 56 टेस्ट मैच में ही 21 शतक लगा दिए है. वो इस समय सही रास्ते पर है. मैंने उसे बेहद करीब से देखा है. वो अपनी टीम की कमान आगे संभालना चाहता है. वो इस दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी बनाना चाहता है. उसके पास हर वो तकनीकी है,जिससे वो दुनिया के सबसे अटैक के सामने भी अच्छा कर सकता हैं. अगर वो इसी तरह से चलता रहा तो इसमें कोई भी शक नही है कि वो मुझसे भी आगे निकल सकता हैं.” 

पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ एक दिन सचिन और कैलिस से आगे निकल सकता है. उन्होंने कहा कि,” उन्होंने 15000  और 13000 रन बनाए है, लेकिन उन्होंने 150 से ज्यादा मैच खेले है, वही सचिन ने 200 टेस्ट खेले है तब जाके वो ये मुकाम हासिल कर सके है. जबकि स्मिथ ने अभी सिर्फ 50 टेस्ट मैच खेले है.

~ बैडमिंटन : चेन-जिया ने जीता हांगकांग ओपन का महिला युगल वर्ग खिताब

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी चेन किंगचान और जिया यिफान ने रविवार को हांगकांग ओपन में खिताबी जीत हासिल की है। चेन और जिया की जोड़ी ने फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी रहायु की जोड़ी को मात दी।

चेन-जिया की चीनी जोड़ी ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में ग्रेसिया और अप्रियानी की 17वीं विश्व वरीयता जोड़ी को 14-21, 21-16, 21-15 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

इस जीत के साथ ही चेन-जिया की जोड़ी ने ग्रेसिया और अप्रियानी से इस साल फ्रेंच ओपन में मिली हार का बदला लिया है। दोनों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है।

~ अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किये.

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

नागपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र के खेल में रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हो गया. दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के दौरान आर अश्विन ने दिलरुवान परेरा {0} को आउट करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 शिकार पूरे कर लिये. रवि अश्विन ने यह मुकाम अपने 211वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में हासिल किया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले अश्विन सिर्फ छठे और विश्व के 29वें गेंदबाज बने. 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले अश्विन ने अपना विकेट उपुल थरंगा के रूप में हासिल किया था और 500वां ऐतिहासिक विकेट भी श्रीलंका के विरुद्ध ही आया.

~ मुक्केबाजी : भारत ने युवा महिला विश्व चैम्पियनशिप में जीते 4 स्वर्ण

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारत ने रविवार को यहां सम्पन्न एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन चार स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक सफलता दर्ज की। भारत के लिए नीतू, ज्योति, साक्षी और शशि चोपड़ा ने स्वर्ण जीते। नीतू ने लाइटफ्लाईवेट कटेगरी में सोना जीता जबकि ज्योति ने फ्लाइवेट में बाजी मारी।

इसी तरह साक्षी ने बेंटमवेट वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। शशि ने फीदरवेट कटेगरी में सोना जीता। नीतू ने फाइनल में कजाकिस्तान की झाजिरा उराकबायेवा को 5-0 से हराया। दूसरी ओर, ज्योति ने रूस की एकातेरिना मोलचानोवा को इसी अंतर से पराजित कर अपनी टीम को दूसरा स्वर्ण दिलाया।

बेंटम वेट के फाइनल में साक्षी ने इंग्लैंड की इवी जेन स्मिथ को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया जबकि फीदरवेट में शशि ने वियतनाम की नगोक जो होंग को 4-1 से परास्त किया। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

~ कोहली के आराम वाले मुद्दे पर अब विनोद राय ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10
Vinod Rai, Former Comptroller

सर्वोच्च अदालत द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को व्यस्त कार्यक्रम पर मुखर रूप से बोलने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा था कि उनकी टीम को व्यस्त कार्यक्रम के कारण दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे की तैयारी के लिए समय नहीं मिला।

राय ने कोहली की बात में हां में हां मिलाते हुए कहा, “मैं कोहली से पूरी तरह से सहमत हूं। यह सच्चाई है। हम जिसे भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) कहते हैं उसे इस तरह से बनाया गया है कि हर राज्य संघ को मैच आयोजित करने का मौका मिले जिससे उनकी आय हो। और दुर्भाग्यवश खिलाड़ियों के कारण ही आय होती है फिर भी उनका ध्यान नहीं रखा जाता।”

~ रोमन रेन्स की इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दो दावेदार रेस्लरो के नाम आये सामने, जाने नाम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 27 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

रोमन रेन्स ने पिछले हफ्ते की रॉ में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती है और जीतने के बाद ओपन चैलेंज दिया था पर अब खबर आ रही है कि उनके चैलेंज को दो रेस्लरो ने मान भी लिया है और इस हफ्ते होने वाली रॉ में कड़ी चुनौती देते हुए दिखेंगे.

पिछले हफ्ते रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेन्स का मुकाबला मिज़ से उनकी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट के लिए था, हर बार की तरह इस मैच में भी मिज़ ने चीटिंग करने की कोशिश की पर रोमन रेन्स की ताकत के आगे वे टिक ना सके. मैच के अंतिम पलो में रोमन रेन्स ने एक दमदार स्पीयर्स देकर मिज़ को हरा दिया और इसी जीत के साथ वे अपना ग्रैंडस्लैम भी जीतने में कामयाब रहे थे और उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी बधाइयाँ दी थी.

रॉ के ऑफएयर हो जाने के बाद WWE नेटवर्क दो दिए इंटरव्यू में रोमन रेन्स ने कहा था कि वे सभी रेस्लरो को चैलेंज कर रहे हैं और इस टाइटल बेल्ट के लिए कोई भी रेस्लर उनके साथ दो दो हाथ कर सकता है. गौरतलब है कि रोमन रेन्स को मिज़ की टाइटल इसलिए दी गयी है क्योंकि मिज़ जल्द ही अपनी हॉलीवुड मूवी की शूटिंग के लिए जाने वाले हैं और इसके लिए उनके पास WWE को देने के लिए वक्त नहीं होगा.

फिन बलोर और जैसन जॉर्डन ही वो दो रेस्लर हैं जिन्होंने रोमन रेन्स के चैलेंज का जवाब दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर रोमन रेन्स को उनकी टाइटल बेल्ट के लिए चुनौती पेश की है. आपको बता दे कि दोनों ही रेस्लर्स अपने लिए एक स्टोरीलाइन की तलाश कर रहे हैं और इस बेल्ट से बेहतर दोनों के लिए शायद ही कुछ और हो.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.