स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरूवार (30 नवम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ डीडीसीए ने विराट कोहली को दिया ये खास सम्मान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में दिल्ली के उन चुन्निंदा दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया,जिन्होंने अपने असाधारण खेल के प्रदर्शन से भारत का नाम अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। इस दौरान भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी मौजूद रहे,जिन्हें अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 50शतकों की उपलब्धि हासिल करने पर सम्म्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम पर फिरोजशाह कोटला का गेट का अनावरण किया

डीडीसीए सेरेमनी के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली को सम्मानित किया। जिसके बाद भावविभोर नजर आ रहे कोहली ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“बिशन सिंह द्वारा यह सम्मान पाकर खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जब मैं अंडर-15,16 और 19 क्रिकेट खेल रहा था तब उनके द्वारा फिटनेस और प्रैक्टिस को लेकर दी जाने वाली नसीहत पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था। इसका प्रमुख कारण वे हमें बेहद ही कड़ा अभ्यास और ट्रेनिंग देते थे। पर अब हमें वह चीजें समझ में आ गयी,जो वह हमें बतौर गुरू बताना चाहते थे। मेरा टीम इण्डिया में कप्तान बनना एक सपने के साकार होने जैसा रहा। यह बात उन्होंने डीडीसीए की सेरेमनी के दौरान कहीं।”

“आशा करता हूं कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली हुई है, उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपना शत-प्रतिशत लगाकर पूरा करने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है कि हम देश को गर्व करने का मौका देंगे और बच्चों को क्रिकेट खासकर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।”

~ एशियाई खेलों के लिए 9 स्पर्धाओं में बदलाव

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

अगले साल होने वाले 18वें एशियाई खेलों के आयोजकों ने नौ स्पर्धाओं में बदलाव किए हैं। इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। तीन मुक्केबाजी, दो बीएमएक्स, एक जुजिट्स्म, एक कराटे, एक कुराश (तुर्की कुश्ती), एक साम्बो के स्थान पर पांच तीरंदाजी, चार दिवार चढ़ाई की स्पर्धाओं को जगह दी जाएगी। एशियाई खेलों की आयोजक समिति के चैयरमेन इरिक तोहिर ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “खेल स्पर्धाओं की संख्या में कुछ बदलाव किए गए हैं।”

मेजबान होने के नाते इंडोनेशिया के पास 40 स्पर्धाओं के नाम घोषित करने का अधिकार है। यह खेल अगले साल 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच खेले जाएंगे।

~ आईसीसी ने बीसीसीआई को लेकर उठाया कड़ा कदम, बीसीसीआई की कमाई पर पड़ सकता है असर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

हाल में ही आईसीसी ने चार साल के (2019 से 2023) तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) की घोषणा की है. इस एफटीपी में भारत पिछले सालों की तुलना में कम मैच भारत में ही खेल रहा है. जिस वजह से बीसीसीआई और आईसीसी के बीच फिर से तलवार खिंच गए है. आप को बता दे कि बीसीसीआई घरेलू सीरीज की वजह से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है, इसी वजह से बीसीसीआई मैचों को लेकर किसी भी तरह का कोई भी समझौता नही करना चाहता है.

बीसीसीआई आईसीसी की इस हरकत की वजह से परेशान है, क्योंकी बीसीसीआई को लगता है कि ये एफटीपी एकतरफा है. इसका कारण यह है कि भारत को 021-22 सीजन के दौरान सिर्फ 2 टेस्ट, 10 वनडे और 1 टी20 घर पर खेलने है. वही भारत को 22-23 में सिर्फ  10 वनडे और एक टी20 घर मैच में खेलने है.

बीसीसीआई इस समय ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहती है. आओ को बता दे कि आखिरी दो सालों में बीसीसीआई को 2,100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई मीडिया अधिकारों, टीम, सीरीज और अपारेल स्पॉन्सरशिप से हुई है. वही मौजूदा श्रीलंका सीरीज की वजह से भी बीसीसीआई ने 450 करोड़ रुपए कमाए है. वही

आप को बता दे कि हाल में ही स्टार इंडिया ने आईपीएल के 2018 से 2022 के अधिकार 16,347.50 रुपए देकर हासिल किये है. जिस वजह से बीसीसीआई के अधिकारी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे थे.

~ जल्द ही रिंग में वापसी करने वाले इस रेस्लर ने बांधे ब्रोक लेसनर की तारीफ के पुल

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

इस समय ब्रोक लेसनर WWE के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैं और उनको एक पे पर व्यू इवेंट में दिखाने से कंपनी को करोड़ो का फायदा होता है पर अब खबर आ रही है कि जल्द वापसी करने वाले एक रेस्लर ने ब्रोक लेसनर की जमकर तारीफ की है.

बतिस्ता ही वो रेस्लर हैं जो जल्द ही WWE के रिंग में लड़ते हुए दिख सकते हैं. दरअसल, वे WWE मैनेजमेंट और विन्स मैकमोहन के कांटेक्ट में है और जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं. एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बतिस्ता ने कहा था, कि वे सिर्फ इसी शर्त पर वापस आयेंगे जब विन्स मैकमोहन उन्हें अच्छे तरीके से स्टोरीलाइन दे. वे चाहते हैं कि जब भी उनकी रिंग वापसी हो तो विन्स मैकमोहन उन्हें टाइटल शॉट दे और खबरों के मुताबिक विन्स मैकमोहन इसके लिए तैयार भी हैं.

हाल ही में बतिस्ता जिम रोस के पॉडकास्ट में पहुँचे हुए थे जहाँ उन्होंने ब्रोक लेसनर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे आज भी ब्रोक लेसनर के कांटेक्ट में हैं और जब भी उन्हें मौका लगता है दोनों आपस में बात कर लेते हैं. ब्रोक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रोक लेसनर कमाल के एथलिट हैं और वे हमेशा ही दूसरे रेस्लरो को प्रेरणा देते हैं. बतिस्ता के मुताबिक ब्रोक हमेशा से ही कम्पटीशन पसंद करते हुए आये हैं और इसी वजह से वे सबसे अच्छे रेस्लर कहलाते हैं.

~ IPL UPDATE: आईपीएल शुरू होने से पहले ही आईपीएल प्रसंशको के लिए आई ये बुरी खबर

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

भारतीय क्रिकेट कन्टोल बोर्ड को लगता है सुर्खियों में रहने की आदत सी हो गई है। आए दिन बीसीसीआई गलत कारणों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है। इसी कड़ी में बीसीसीआई के साथ एक और किस्सा जुड़ा है, जिसमें बीसीसीआई पर भारी जुर्माना तक लग गया है। बीसीसीआई पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने आईपीएल में मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए 52.24 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है।

बीसीसीआई के बैनर तले खेली जाने वाली आईपीएल में होने वाली मीडिया राइट्स से होने वाली कमाई में बीसीसीआई के संबंधित बीसीसीआई के टर्नओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत हिस्सा यानि 52 करोड़ 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय प्रतिस्पर्था आयोग यानि सीसीआई ने अपने 44 पन्नों के आदेश में कहा कि 52 करोड़ 24 लाख रूपये का जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्ष में बीसीसीआई के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत है। बीसीसीआई की तीन वर्षो 2013-14,2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164.7 करोड़ रूपये रही है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने तो बीसीसीआई के मीडिया अधिकारों से हुई कमाई पर प्रतिशत के हिसाब से जुर्माना लगा दिया है लेकिन वहीं आईपीएल के चैयरमैन और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने इस बात से साफ इनकार करते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वो भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

आईपीएल के चैयरमैन राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए साफतौर पर इस मामले को लेकर कहा कि “हम कानूनी तौर पर इसे (सीसीआई के आदेश को) समझेंगे। इसकी जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर इनके खिलाफ अदालत में अपील करेंगे।”

~ स्पेनिश लीग : पाल्मेरास ने बोटाफोगो को मात दी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

ब्राजील सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में पाल्मेरास ने बोटाफोगो को 2-0 से मात दी। इस हार के कारण बोटाफोगो अगले साल आयोजित होने वाले कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल नहीं कर पाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद, दूसरे हाफ में ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डुडु ने 55वें मिनट में गोल कर पाल्मेरास का खाता खोला।

इसके बाद, 63वें मिनट में मिडफील्डर केनो की ओर से दागे गए गोल ने पाल्मेरास को बोटाफोगो पर 2-0 की बढ़त दी। इस बढ़त को अपने अच्छे डिफेंस के दम पर अंत कर बनाए रखते हुए पाल्मेरास ने 2-0 से जीत हासिल की। ब्राजील सेरी-ए लीग सूची में बोटाफोगो अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं जीत हासिल कर पाल्मेरास ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस लीग सूची में कोरिंथियंस क्लब पाल्मेरास से नौ अंक अधिक शीर्ष स्थान पर काबिज है।

~ सौरव गांगुली ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना करते हुए इस खिलाड़ी को बताया ज्यादा प्रतिभाशाली

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच इस समय श्रेष्ठता की जंग चल रही है. एक तरफ जहाँ कोहली क्रिकेट के छोटे फोर्मेट में स्मिथ से बेहतर नज़रआते है. वही टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ कोहली से बेहतर से नज़र आते है. वही इस जंग में अब भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हो गए है. इस दौरान उन्होने कोहली को ज्यादा प्रतिभाशाली बताया है. वही उन्होंने स्मिथ के शतक की भी तारीफ की.

इंडिया टुडे से बात करते सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे नही लगता है कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना करनी चाहिए. मेरे हिसाब से दोनों खिलाड़ी ही सही दिशा में आगे बढ़ रहे है. दोनों आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है. वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोहली अलग है. वो हर समय रन के लिए भूखा रहता है. कोहली हमेशा मैच के दौरान खुद को उत्साहित रखता है. वो जिस तरह से खेल का रुख बदल देता है तो शानदार है.

हाल में ही स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक बनाया था. वही कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भी यादगार दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बोलते हुए गांगुली ने कहा कि इसमें को भी शक नही है कि स्मिथ का शतक दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने था. लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नही जा सकता है कि कोहली ने भी उस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

आप को बता दे कि स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कोहली से अच्छा है, वही कोहली का क्रिकेट के छोटे फोर्मेट में प्रदर्शन स्मिथ से अच्छा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग में अब कौन बाज़ी अपने नाम करता है.

~ WWE NEWS: कर्ट एंगल ने अपने बेटे की तारीफ में लांघी सारी हदे, बड़े बड़े दिग्गजों को बता दिया छोटा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल पद पर तैनात हैं और इसमें काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इसी रॉ में उनके बेटे जैसन जॉर्डन भी नजर आते हैं पर अब खबर आ रही है कि कर्ट एंगल ने बेटे जैसन जॉर्डन की तारीफ करते हुए बहुत सारी बातें कह दी हैं.

रॉ के एक एपिसोड में खुद कर्ट एंगल ने इस बात का खुलासा किया था कि जैसन जॉर्डन उनके बेटे हैं, पहले वे इस बात को सबसे छुपा रहे थे पर वे ऐसा नहीं करेंगे. दोनों के बीच काफी भावुक करने वाला पल शूट किया गया था जिसकी बाद फैन्स की भी आँखें नम हो गयी थी. दोनों के बीच कई ऐसे सेग्मेंट्स हुए हैं जिसमे दोनों ने बाप बेटे वाले मोमेंट्स शेयर किये हैं.

फेसबुक के लाइव सेशन में फैन्स ने उनसे जैसन जॉर्डन के बारे में पूछा तो कर्ट एंगल का कहना था कि उनकी तरह उनके बेटे के पास भी काफी रेस्लिंग स्किल्स हैं और उन्हें उनके बेटे पर गर्व हैं. जैसन जॉर्डन की तारीफ करते हुए कर्ट ने कहा कि जैसन जॉर्डन मौजूदा समय के सबसे टैलेंटिड रेस्लर हैं और उनके आगे कोई दूसरा रेस्लर टिक नहीं सकता पर कंपनी उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर रही है और इसी वजह से वे स्क्रीन पर फीके दिखाई दे रहे हैं.

~ बिग-बैश लीग के सीजन 2017-18 के लिए एडिलेड स्ट्राइकर ने इस युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बनाया कप्तान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों एशेज सीरीज की जंग चल रही है जिसमें रोमांच अपने शुरूआती दौर में हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की जंग के बीच ही ऑस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट लीग बिग-बैश लीग का आगाज हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की हाई-वॉल्टेज घरेलु टी-20 क्रिकेट लीग में अब धीरे-धीरे सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली बिग-बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीमें तैयारी कर रहे हैं इसी में से एक टीम एडिलेड स्ट्राइकर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कप्तान नियुक्त किया है। एडिलेड स्ट्राइकर फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बिग-बैश 2017-18 के लिए ट्रेविस हेड को अपनी टीम की कमान सौंपी है।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए दो फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले ट्रेविस हेड अब एडिलेड स्ट्राइकर में पूर्व बल्लेबाज ब्रेड हॉज की जगह लेंगे जो पिछली बार एडिलेट स्ट्राइकर के कप्तान थे, लेकिन इस बार उनका विस्तार नहीं किया गया।

~ एल्वेस ने कोच गियानी डी बियासी को निष्कासित किया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

स्पेनिश फुटबाल क्लब डिपोर्टिवो एल्वेस ने अपने मुख्य कोच गियानी डी बियासी को निष्कासित करने की पुष्टि की है। स्पेनिश लीग में एइबर क्लब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिली हार के बाद एल्वेस क्लब ने कोच बियासी को पद से हटा दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एइबर क्लब ने लीग में शनिवार रात खेले गए मैच में एल्वेस को 2-1 से मात दी। इस हार का जिम्मा कोच की रणनीति पर डाला गया। इसके कारण टीम 13 मैचों में केवल छह अंक ही हासिल कर पाई है।

बियासी ने दो माह पहले ही एल्वेस क्लब के कोच पद का कार्यभार संभाला था। उन्हें लुइस जुबेल्दिया के स्थान पर कोच नियुक्त किया गया था। बियासी के मार्गदर्शन में एल्वेस क्लब ने लेवांते और एस्पेनॉल के खिलाफ दो लीग मैच जीते, लेकिन इसके बाद उसे बेतिस, रियल सोसिएदाद, वालेंसिया, गेटाफे और एइबर के खिलाफ खेले गए मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

~ कोहली और धोनी ने कहा था बीसीसीआई से आराम देने की बात अब इन दोनों को डीन जोन्स ने कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा पसंद

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 30 नवम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

इन दिनों भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर काफी चर्चाए चल रही है और जो शायद सही भी है, क्योंकि भारतीय टीम चैंपियन ट्रॉफी के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रही है भारतीय टीम इन 5 महीने के अंतराल में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के संग सीरीज खेल चुकी है और अभी वर्तमान में श्रीलंका के संग सीरीज खेल रही है.

श्रीलंका के संग सीरीज पूरी करने के बाद फिर भारतीय टीम को 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीन पर तीन टेस्ट, छह वनडे मैचों व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के आराम को लेकर अपने एक बयान में मिडिया से कहा था, कि “तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट की जरुरत होती है और मैं भी रोबट नहीं हूं मुझे भी आराम की जरुरत है. दो श्रृंखलाओं के बीच टीम को आराम करने के लिए बहुत कम दिन मिल रहे है. जो मुझे नहीं लगता खिलाड़ियों के लिए सही है. खिलाड़ियों को दो सीरीजों के बीच में आराम का एक प्रयाप्त मौका मिलना चाहिए.”

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस ने अपने एक बयान में भारत के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “अगर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलकर सालाना करोड़ों रुपये दिये जा रहा है और अगर वह लगातार क्रिकेट खेलकर लाखों डॉलर प्राप्त कर रहे हैं, तो उन्हें हर सीरीज़ खेलनी चाहिए और तभी वह ज्यादा क्रिकेट खेलकर ही टीवी एड और स्पोंसरशिप प्राप्त कर सकेंगे. इसलिए उन्हें खेलना जरूरी है”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.