स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेलजगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर सोमवार (23 अक्टूबर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ INDvNZ: पहला एकदिवसीय: मुंबई में टीम इंडिया को मिली बड़ी हार 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

रविवार, 22 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज हो गया. जहाँ दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पहला वनडे मैच किवी टीम पूरे 6 विकेट से जीतने में सफल रही.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280/8 का बढ़िया स्कोर बनाया और मेहमान टीम के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की टीम ने 281 के आसान लक्ष्य को एक ओवर रहते ही हासिल कर लिया और मुंबई एकदिवसीय छह विकेट से जीतने में सफल रही.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड की शानदार जीत में रॉस टेलर 95 और टॉम लाथम ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली. पहला मुकाबला जीतने के साथ ही किवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे ही गयी हैं.

~ फ़ॉर्मूला-1: हेमिल्टन ने जीता ग्राम्पी ख़िताब 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

फ़ॉर्मूला-1 चैंपियनशिप के लीडरबोर्ड शीर्ष पर काबिज मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन ने अमेरिका ग्राम्पी की क्वालिफांग रेस में पोल पोजीशन हासिल की. हेमिल्टन ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और फरारी रेसर सेबेस्टीयन वेत्टल को 0.239 सेकंड से पछाड़ते हुए 33.108 सेकंड का समय लेकर पोल पोजीशन हासिल की.

अपने करियर में अभी तक हेमिल्टन ने 72वीं बार पोल पोजीशन हासिल की.

~ श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

अगले महीने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए आज सोमवार, 23 अक्टूबर को मेजबान भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं द्वारा अभी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया हैं.

टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की वापसी देखने को मिली हैं. दोनों टीमो के बीच तीन टेस्ट मैचो की श्रृंखला का आगाज 16 नवम्बर को कोलकाता के मैदान से होगा.

यहाँ देखें टीम इंडिया :

विराट कोहली {कप्तान}, के एल राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, उमेश यादव और हार्दिक पंड्या. 

~ बैडमिंटन: श्रीकांत ने जीता डेनमार्क ओपन का ख़िताब 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत ने रविवार, 22 अक्टूबर को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में श्रीकांत ने कोरिया के ली ह्यून को मात देकर ख़िताब अपने नाम किया. आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्रीकांत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को मात देकर यह बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश करने वाले ह्यून को 25 मिनट के भीतर सीधे गमो में 21-10, 21-5 से हराया.

श्रीकांत ने पहली बार अपने करियर में डेनमार्क ओपन का ख़िताब जीता. हालाँकि, वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. इससे पहले सन 1979 और 80 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने यह ख़िताब जीता हैं.

~ INDvNZ 2017: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए आज सोमवार, 23 अक्टूबर को मेजबान टीम इंडिया के 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. टीम में पहली बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह दी गयी हैं. श्रृंखला की शुरुआत एक नवम्बर को दिल्ली के मैदान से होगी.

यहाँ देखें टीम इंडिया :

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बूमराह भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मोहम्मद सिराज.

~ TLC में इस रेस्लर ने ‘मोंस्टर’ ब्रोन स्ट्रोमैन के साथ किया कुछ ऐसा प्रसंशक रह गये हैरान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

इस बार की TLC वैसे तो फीकी रही पर मेन इवेंट मैच ने इस पे पर व्यू इवेंट को फेल होने से बचा लिया. इस अकेले मैच में कई ऐसे पल आये जब फैन्स ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. जैसा की आपको पता होगा कि WWE का पहले TLC का ये प्लान था कि शील्ड का मुकाबला मिज़, शेमस, सिजारो, केन और ब्रोन से कराया जाए पर अचानक रोमन रेन्स बीमार पड़ गये और इसकी वजह से उन्हें इस TLC से बाहर होना पड़ा. ये खबर तो फैन्स के लिए पहले से ही चौकाने वाली थी ऊपर से कर्ट एंगल को उनकी जगह लाकर फैन्स और भी ज्यादा चौक गये.

अगर बात करे इस मैच के रिजल्ट की तो यह मैच काफी लम्बा चला, कई ऐसे पल आये जब फैन्स को समझ ही नहीं आया कि ये मैच किस रूख पर खत्म होगा पर आख़िरकार सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस और कर्ट एंगल की टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही. इसी जीत के साथ कर्ट एंगल की रिंग वापसी भी सफल रही. उनको देखकर कहीं पर भी नहीं लगा कि वे अभी 48 साल के हैं.

इस मैच में ब्रोन स्ट्रोमैन ने भी अहम भूमिका निभाई, उन्होंने तीनो ही प्रतिद्वंदी रेस्लरो को अपनी ताकत का शिकार बनाया. कर्ट एंगल को तो उन्होंने टेबल पर रनिंग पॉवरबम तक दे दिया था पर इस मैच में बड़ा ही अजीब पल तब आया जब वे अपने ही टीम मेम्बर केन से भिड़ गये. दरअसल, गलती से केन ने ब्रोन के ऊपर चेयर मार दी, जिसकी वजह से दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गयी.

~ गोल्फ: भुल्लर ने जीता मकाऊ ओपन 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

भारतीय गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने तीन अंडर पार 68 का स्कोर करके मकाऊ ओपन का ख़िताब जीता. भुल्लर ने रविवार को अपने करियर में दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. 29 वर्षीय भुल्लर ने सात बर्डी और दो बोगी मारी. इस दौरान उन्होंने एक डबल बोगी भी मारी, जिसके तहत उन्होंने 13 अंडर पार 271 का स्कोर हासिल किया. यह एशियाई टूर पर उनकी आठवी जीत रही.

इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ ही भुल्लर ने 90,000 डॉलर की पुरस्कार राशी भी हासिल की. मकाऊ ओपन को दो बार जीतने वाले गगनजीत भुल्लर तीसरे खिलाड़ी बने.

~ WWE TLC 2017 RESULTS : ये रहे इस पे पर व्यू इवेंट में हुए सभी मैचो के रिजल्ट्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

रेस्लरो के नाम                                                                           विजेता 

मैच 1 – शाशा बैंक vs अलिसिया फॉक्स                                             शाशा बैंक

मैच 2 – असुका vs एमा                                                              असुका

मैच 3 – ब्रायन, जैक vs सेड्रिक, रिच                                               सेड्रिक और रिच

मैच 4 – मिक्की जेम्स vs अलिक्सा ब्लिस                                         अलिक्सा ब्लिस

मैच 5 – एनजो अमोरे vs कलिस्तो                                                 एनजो अमोरे

मैच 6 – फिन बेलर और एजे स्टाइल्स                                            फिन बेलर

मैच 7 – जैसन जॉर्डन vs एलियस                                               जैसन जॉर्डन

मैच 8 – मेन इवेंट मैच                                                           सेथ, डीन और कर्ट एंगल

~ इस तरह के मैच आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाते हैं: दिनेश कार्तिक 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

टॉम लाथम (नाबाद 103) और रॉस टेलर (95) की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारत को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में युवा स्पिन जोड़ी कुलदीप-चहल पूरी तरह फ्लॉप रहे. हालाँकि, दिनेश कार्तिक ने इन दोनों का बचाव किया. उनके समर्थन में कई बातें भी कही.

कार्तिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ इस तरह के मैच आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाते हैं. ऐसे मैचों से आप दबाव में खेलना सीखते हैं और ये भी आपको पता लगता है कि जब विकेट ना मिल रहे हों, तो दबाव को कैसे झेला जाए.’

दिनेश कार्तिक ने कहा कि कुलदीप और चहल ने भारत को कई सफलताएं दिलाई हैं और एक खराब दिन होने से उनकी अहमियत कम नहीं हो जाती है.

उन्होंने कहा कि ‘टीम मैनेजमेंट ने उन पर काफी भरोसा जताया है और उन्हें खुद पर विश्वास है. दोनों गेंदबाज युवा हैं और पिछली श्रृंखला में दोनों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. मुझे विश्वास है कि उनका आत्मविश्वास अभी भी ऊपर होगा. एक मैच में चीजें यहां-वहां हो जाती हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आप खराब गेंदबाज हैं’.

~ सुल्तान ऑफ़ जोहरा कप हॉकी: भारत ने जीत से शुरू किया अभियान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पुरुषो के सुल्तान ऑफ़ जोहार कप हॉकी में जीत के साथ शुरुआत की हैं. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जापान को 3-2 से मात दी. मलेशिया के जोहार बाहरू में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत के दिलप्रीत सिंह ने दो और सुखजीत सिंह ने एक गोल दागा. जापान की तरफ से दोनों गोल क्युहेई ओगावा ने किये.

भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला सोमवार को मेजबान मलेशिया के साथ होगा.

~ हमें अपने खेल के प्रदर्शन में कमियों को सुधारते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाना होगा: कोहली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

पहले वनडे मैच में न्यूजीलैण्ड टीम के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, कि

“अगर किवी टीम के खिलाफ टीम इण्डिया द्वारा दिए गए स्कोर पर गौर किया जाए तो हमने करीब 30-40 रन कम बनाये। हमारी टीम के शीर्ष बल्लेबाजों जल्दी आउट हो गये,जिसके कारण टीम इण्डिया को अन्त तक उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। फिर भी यह सच है कि आज के दिन मेजबान टीम के खिलाफ मेहमान टीम ने तीनों ही स्तर पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया, खासतौर पर उनकी बल्लेबाजी, जिसे देखकर मै काफी हतप्रभ रहा।”

“हमें अपने खेल के प्रदर्शन में कमियों को सुधारते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाना होगा। अगर आप अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मैच खेलते हैं, तो छोटी सी गलती भी हार का सबब बनती है।

हमारे टीम में युवा क्रिकेटर हार्दिक पण्ड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद है, जो किसी भी परिस्थती में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते है। फिर भी हमने आज अपने फैंसों को काफी निराश किया, साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल करेंगे।”

~ हर किसी कप्तान को मैच व सीरीज में हार मिलती है: सौरव गांगुली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

मुंबई में मिली हार के बाद चारों तरफ टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली की खराब कप्तानी के बारे में काफी बुरा भला कहा जा रहा हैं. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की समर्थन में आ खड़े हुए है. कोहली की कप्तानी की आलोचना होते हुए देख सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे को एक बयान दिया है. जिसमे उन्होंने कोहली की कप्तानी का समर्थन करते हुए कई रोचक बाते कही है.

हाँ, मैं जानता हूं, कि हम सभी भारतवासियों को कोहली से सिर्फ जीत की उम्मीदे होती है, लेकिन हमें समझना होगा, कि वह कोई सुपरमैन नहीं है उसकी कप्तानी में भी टीम को हार मिल सकती है.”

र किसी कप्तान को मैच व सीरीज में हार मिलती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी हमें बांग्लादेश में सीरीज हार का सामना करना पड़ा था व अपने घर में ही हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज व वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए मुझे लगता है, कि ऐसे वक्त में हमें कोहली का समर्थन करना चहिये मुझे पूरा विश्वाश है कोहली की कप्तानी आगे के मैचों में बेहतर से और बेहतर होती जायेगी.”

~ यू- 17 विश्व कप: रोमांचक मुकाबलें में जीत कर ब्राजील सेमीफाइनल में 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े सोमवार (23 अक्टूबर) की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

ब्राजील की अंडर- 17 टीम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा अंडर- 17 विश्व कप के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में खेले गये क्वाटर फाइनल के रोमांचक मैच में ब्राजील ने जर्मनी को 2-1 से मात दी. इस मैच में जर्मनी ने अच्छी शुरुआत की थी. 21वें मिनट में जान फिएर्ते ईआरपी की ओर से दागे गये गोल के दम पर टीम ने अपना खाता खोला.

हालाँकि, इसके बाद टीम इस मैच में कोई और गोल नहीं कर सकी. स्पेन ने 71वें मिनट में विवरसन और 77वें मिनट में पोल्न्हो की ओर से दागे गये गोल के दम पर जर्मनी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब ब्राजील का सामना 25 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से होगा. इसके अलावा इसी दिन मुंबई में स्पेन और माली के बीच एक सेमीफाइनल खेला जायेंगा.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.