स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर गुरुवार (25 जनवरी) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

Advertisment
Advertisment

~ SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट: पहले दिन भारतीय बल्लेबाजो ने किया निराश पहली पारी सिमटी 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचिं की ‘फ्रीडम सीरीज’ का अंतिम मुकाबला बुधवार, 24 जनवरी से शुरू हो गया हैं. दोनों देशों के बीच यह आखिरी टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वंडर्स स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.

जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया मेर 187 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6/1 रहा.

Advertisment
Advertisment

~ भारतीय महिला पहलवानों को कोचिंग देना चाहूंगा : प्यूरिटी

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता अफ्रीकन चैम्पियन ओडुनायो आज भारतीय कुश्ती के गलियारों में जाना पहचाना नाम हैं, लेकिन ओडुनायो की सफलता के पीछे जिस शख्स का हाथ है वह आज खुद भारतीय कुश्ती में अपना योगदान देने के लिए तैयार है। ओडुनायो को अफ्रीका की सफलतम महिला पहलवान बनाने में उनके कोच प्यूरिटी का बड़ा हाथ है।

प्यूरिटी ने कहा है कि वह भारतीय महिला पहलवानों की मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास 10 साल का अनुभव है, जिससे वह भारतीय कुश्ती को फायदा पहुंचा सकते हैं।

प्यूरिटी के मुताबिक, भारतीय महिला पहलवानों के पास बहुत क्षमताएं हैं और वे काफी आगे बढ़ सकती हैं।

~ वांडरर्स की पिच देख भड़के सौरव गांगुली आईसीसी को दे डाली ये नसीहत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि भारत की शुरूआत अच्छी नहीं थी। भारत की पूरी टीम 187 रनों पर ही सिमट गई। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली वांडरर्स की पिच को भड़क उठे।

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘ इस तरह की पिच में टेस्ट मैच खेलना बिल्कुल अन्यायपूर्ण है। हमने भी 2003 में न्यूजीलैंड में ऐसी ही पिच में खेला था। इसमें बल्लेबाजों के पास बहुत कम मौका होता है। आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए।’

~ बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचीं सायना

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सायना ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में चीन की चेन युफेई को मात दी।

ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने युफेई को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैच में 22-24, 21-15, 21-14 से मात दी।

~ IPL 11 में यह खिलाड़ी होगा किंग्स XI पंजाब का नया कप्तान स्वयं वीरेंद्र सहवाग ने किया यह बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

लाइव वीडियो में एक खेल प्रेमी ने वीरेंद्र सहवाग ने यह पूछा, कि आईपीएल ऑक्शन में आपकी कप्तान को लेकर क्या चॉइस रहेगी. इस पर वीरू ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

”ऑक्शन में मेरी और मेरी टीम की नजर एक भारतीय खिलाड़ी के ऊपर रहेगी, क्योंकि कोई भारतीय खिलाड़ी अगर हमारी टीम का कप्तान बनता हैं तो उसक सारे मैच खेलना लाजिम बनता हैं. मगर विदेशी खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं हैं…

पिछले साल हमने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन वह रन बनाने में नाकाम रहे थे. विदेशी खिलाड़ी अगर आउट ऑफ़ फॉर्म हो जाते हैं, तो उनको ड्राप करना काफी मुश्किल हो जाता हैं. इस कारण देशी खिलाड़ी ज्यादा सही हैं. इतना ही नहीं एक भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ 7 खिलाड़ियों को हैण्डल करना होता, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों के पास तजुर्बा और अनुभव काफी होता हैं.”

~ आस्ट्रेलियन ओपन : हालेप ने फाइनल में रखा कदम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रख लिया है। हालेप ने अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। वह अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से केवल एक कदम दूर हैं।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में गुरुवार को रोमानिया की हालेप ने जर्मनी की एंजेलीके केर्बर को मात दी। केर्बर ने इस मैच में हालेप को कड़ी टक्कर दी।

हालेप ने वर्ल्ड नंबर-16 केर्बर को दो घंटे और 20 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 9-7 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। हालेप का सामना अब खिताबी मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-2 टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना वोज्नियाकी से होगा।

~ आईपीएल ऑक्शन से पहले आया गौतम गंभीर का एक बड़ा बयान 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

इस बार नीलामी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि

2011 में, मुझे याद है कि यह जनवरी का महीना था और तब मेरी चिंता बस यही थी, कि मुझे उस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिये चुना जाता है या नहीं। यह नीलामी के दिन ही था, मुझे चिंता हो रही थी। अब सात साल बाद मेरा जीवन और क्रिकेट के प्रति रवैया काफी व्यापक हो गया है। ’’

‘‘मैं अपने करियर के उस दौर में हूं, जहां मैं सीनियर खिलाड़ी होना चाहता हूं, युवा क्रिकेटरों का मेंटर होना चाहता हूं। भले ही ये केकेआर के लिये हो या फिर सनराइजर्स, दिल्ली और मुंबई के लिये, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। ’’

~ हॉकी : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। भारत के लिए ललित उपाध्याय (सातवें मिनट), हरजीत सिंह (32वें मिनट), रुपिंदर पाल सिंह (36वें मिनट) ने गोल किए। किवी टीम के लिए डेनिएल हैरिस (23वें मिनट) और केन रसेल (37वें मिनट) ने गोल किए।

हालांकि, मेजबान टीम ने शुरुआत से अपना दबदबा दिखाया और पांचवें मिनट में ही गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। यहां से भारतीय टीम ने वापसी की और गेंद को अच्छे से रोटेट किया। दो मिनट बाद ही उसे इसका फायदा मिला जब कप्तान मनप्रीत सिंह और विवेक सागर ने गेंद को सर्किल में पहुंचाया। यहां विवेक के शॉट को किवी टीम के गोलकीपर ने रोक लिया, लेकिन ललित ने रिबाउंड पर गोल कर मेहमान टीम को एक गोल से आगे कर दिया।

~ अंडर-19 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और केवल 107 रनों पर ही ढेर हो गई।

~ दबाव में नहीं हैं एटीके के अंतरिम कोच वेस्टवुड

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में संघर्ष कर रही एटीके ने अपने मुख्य कोच टेडी शेरिंघम को बर्खास्त कर दिया। बावजूद इसके उनके स्थान पर अंतरिम मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले एशले वेस्टवुड का कहना है कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं हैं।

एटीके ने बुधवार को ही शेरिंघम को बर्खास्त करने की जानकारी दी है।

वेस्टवुड ने कहा, “हमारे पास ज्यादा बदलाव करने का समय नहीं। मुझे उम्मीद है हम थोड़े समय में ही कुछ नया करेंगे। कुछ नए चेहरे बदलाव ला सकते हैं।”

~ इस बार आईपीएल में होगा सिर्फ 1 ओपनिंग सेरेमनी, पिटबुल, लेडी गागा और शकीरा पॉप स्टार लेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

आईपीएल के पिछले सीजन की तरह इस सीजन मे्ं  उद्घाटन के अलग-अलग समारोह नहीं होंगे। अभी तक सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने होम में उद्घाटन मनाती थीं,लेकिन इस बार सभी को मिलाकर एक उद्घाटन समारोह मुंबई में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 11 का का उद्घाटन 6 अप्रैल को होगा।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इस बार पिछले सीजन के मुकाबले 20 करोड़ रूपये अधिक आवंटित किए हैं। इस बार कुल बजट 50 करोड़ रूपये आंवटित हुआ है। ये रकम सभी आठ केंद्रों में विभाजित की जाएगी,जिसके बाद इसी रकम से 6 अप्रैल को आईपीएल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इसी बार के आईपीएल उद्घाटन में कई बड़े सुपरस्टार हिस्सा ले सकते हैं। इनमें कई पॉप आइकन भी शामिल हैं। कैटी पेरी,लेडी गागा,ब्रायन एडम्स से लेकर पिटबुल व एकॉक आईपीएल के उद्घाटन समारोह में इस बार हिस्सा ले सकते हैं।

~ रेसलमेनिया 34 में इन दो टैग टीम चैंपियंस के बीच आपस में ही हो सकता है मुकाबला

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

सेथ रोलिंस और जैसन जॉर्डन ही वो टैग टीम चैंपियन जोड़ी है जिसका सामना रेसलमेनिया 34 में आपस में ही हो सकता है. दरअसल, रेस्लिंग न्यूज़ आब्जर्वर की खबर की माने तो कंपनी इसके लिए अभी से ही खासी तैयारी कर रही ताकि इस मैच के लिए स्टोरीलाइन बनाई जा सके.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच ख़ासा अनबन देखने को मिल रही है वही जैसन जॉर्डन को सेथ रोलिंस का टैग टीम पार्टनर इसिलए बनाया गया है क्योंकि सेथ के असली टैग टीम पार्टनर डीन अम्ब्रोस चोटिल होने के कारण रिंग से लगभग 9 महीने के लिए दूर हो गये हैं. जैसन को डीन अम्ब्रोस की ही जगह लाया गया है लेकिन फैन्स उन्हें इस रोल में कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.

~ NZvPAK: पाकिस्तान ने दूसरे टी ट्वेंटी मैच में मेजबाण न्यूजीलैंड को दी मात 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया. जहाँ पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 48 रनों के अंतर से मैच जीतकर अपने नाम किया.

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टीम के लिए फखर जमान और बाबर आजम ने 50-50 रनों की पारियां खेली.

202 रनों के विशाल स्कोर के जवाब मेजबान किवी टीम मात्र 153 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गयी. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में सफल रहे.

~ आस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर ने सेमीफाइनल में रखा कदम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 25 जनवरी 2018 की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 15

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैंम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक को मात दी।

अपने छठे आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे फेडरर ने वर्ल्ड नम्बर-20 बर्डिक को दो घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-1), 6-3, 6-4 से मात दी।

फेडरर अगर इस खिताब को हासिल कर लेते हैं, तो वह आस्ट्रेलियन ओपन खिताब को छह बार हासिल करने के साथ ही सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।

बर्डिक अभी तक इस खिताब को हासिल नहीं कर पाए हैं। वह 2014 और 2015 में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.