ट्वीटर पर आकाश चोपड़ा और श्रीसंत के बीच छीड़ा घमासान और चोपड़ा ने कर दिया देश को बदनाम 1

ट्वीटर पर कुछ दिनों पहले शुरू भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा समय के मशहुर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके पूर्व तेज गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत के बीच का घमासान अभी भी खत्म नहीं हुआ हैंजब एक प्रसंशक ने मोहम्मद कैफ से पूछ डाला क्या कैटरीना कैफ आपकी बहन है? 

आकाश चोपड़ा और एस. श्रीसंत के बीच की बहस ने अब एक नया रूप इक्त्लाह कर लिया हैं. दरअसल कुछ ही दिनों पहले एक क्रिकेट प्रेमी ने आकाश चोपड़ा से सवाल किया था, कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एस. श्रीसंत एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं या नहीं? जिसका जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहां था, कि ”नो”

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा के नो कहने के बाद श्रीसंत ने भी ट्वीट करते हुए कहा था, कि ”आकाश मैं क्रिकेट के मैदान पर जरुर वापसी करूँगा. आप मेरी वापसी के बारे में क्या सोचते हैं और क्या नहीं मुझे नहीं पता. मगर मैं जरुर वापसी करूँगा…”

कुछ ही समय पहले एक प्रसंशक ने एक बार फिर से श्रीसंत की वापसी को लेकर सवाल किया और पूछा, ”सर जी आज कल लोगो के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हैं, कि श्रीसंत क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते. आप क्या कहना चाहेंगे.” धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उनके निर्णय को सही बताने वाले पूर्व दिग्गजों की आकाश चोपड़ा ने लगाई क्लास

इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, कि ”श्रीसंत खेलने योग्य तो हैं, लेकिन कोई भी खिलाड़ी जब मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से प्रतिबंधित किया जाता हैं, तो उसे वापसी का मौका नहीं मिलना चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

इसी के बाद असली खेल शुरू हो गया.

श्रीसंत के एक ट्वीट के माध्यम से आकाश चोपड़ा से पूछा कि ”मुझे उम्मीद हैं, कि आपने देश द्रोही जैसे शब्द और इत्यादि… सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी 13 लोगों के ऊपर किये होंगे, जो मैच फिक्सिंग के आरोप में गुनहगार थे.” श्रीसंत को स्कॉटलैंड लीग में खेलने की मंजूरी नहीं

जिसके जवाब में आकश चोपड़ा ने कहा

”मैंने कोई देश द्रोही शब्द का प्रयोग नहीं किया. हाँ ! पर मेरा मानना कुछ और था. एक नियम सबके लिए होता हैं…” 

दोनों ने एक दूसरे को एक और ट्वीट किया और लिखा,

श्रीसंत ने कहा,

”आकाश मैं इंतजार कर रहा हूँ, जब मेरी वापसी  पर आप कमेंटरी बॉक्स में अपने विचार दे रहे होंगे और हां ! यह बहुत जल्द होने वाला हैं.”

जिसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा,

”श्रीसंत मैं शुरू से ही आपके खेल का मुरीद रहा हूँ.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.