SRH vs DD: जहीर ने अपने खिलाडि़यों से पहले ही कह दिया था कि... 1

क्रिकेट डेस्‍क। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 159 रन बनाने थे। जवाब में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। आइए नजर डालते हैं कि मैच के बाद किसने क्‍या कहा-

खिलाडि़यों से कहा था कि यहां से हंसते हुए निकलेंगे: जहीर
जीत से उत्‍साहित दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान का कहना था कि, ‘डगआउट में बहुत चिंता थी। हमारी टीम में हर कोई इस मैच को हर हाल में जीतना चाहता था। मैंने अपने खिलाडि़यों से कहा था कि यहां से हंसते हुए बाहर निकलेंगे। शानदार मैच हुआ। कुछ परिस्थितियां हमारे मुताबिक नहीं रही। इस सत्र में हर समय आपको पूरी ऊर्जा बरकरार रखने की जरूरत है।’

Advertisment
Advertisment

हमारा एक मैच बाकी है: डेविड वॉर्नर
वहीं हार से निराश सनराइजर्स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर बोले, ‘हमारी फील्डिंग थोड़ी खराब रही, जिसका मैं जिम्‍मेदार हूं। हमें लगा था कि 150 रन काफी होंगे, लेकिन इस मैदान पर लक्ष्‍य की रक्षा करना मुश्किल है। करुण ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हमारा एक मैच बचा है और उसके लिए हमें तरोताजा रहने की जरूरत है।’

भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के‍ लिए मेरे पास शब्‍द नहीं: नायर
नायर को उनकी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच चुना’ गया। अवॉर्ड लेने के बाद नायर ने कहा, ‘अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के‍ लिए मेरे पास शब्‍द नहीं हैं। यह मेरी आईपीएल की सर्वश्रेष्‍ठ पारी है। लंबे प्रारूप से छोटे प्रारूप में बल्‍लेबाजी करने के तालमेल बैठाने की आदत डाल ली है।’

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.