SRH VS RCB: मैच रिकार्ड्स: पहले ही मैच में आशीष नेहरा ने बनाया आईपीएल में विश्व रिकॉर्ड 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र की शुरुआत हो गयी हैं. आईपीएल 10 का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया. जहाँ आरसीबी के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फिर करना चाहती हैं शादी, शेयर किया हमसफर के साथ तस्वीर

सनराइजर्स की पूरी टीम ने अपने 20 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर 207 का स्कोर बनाया. 208 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम मात्र 172 रनों पर सिमट गयी और पहला मुकाबला 35 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर:-

1}  राशिद खान अफगानिस्तान के पहले और एसोसिएट देश के तीसरे खिलाड़ी बने जो आईपीएल में खेल रहे हो.

2} युवराज सिंह ने इस मैच में मात्र 23 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह का यह सबसे तेज अर्द्धशतक रहा. इससे पहले युवी ने 24 गेंदों में अपना अर्द्धशतक बनाया था. दिशा पाटनी ने बताया महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये है उनके फेवरेट क्रिकेटर

3} इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. हैदराबाद के लिए राशिद खान और आरसीबी के लिए टाइमल मिल्स और अनिकेत चौधरी.

Advertisment
Advertisment

4} आईपीएल के लगातार दो मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चौथी टीम बनी. एसआरएच से पहले सीएसके (2008), मुंबई इंडियन्स (2010) और रॉयल आरसीबी (2015) में बना चुकी हैं.

5} आरसीबी के लिए अपना पहला ही मैच खेल रहे तेज गेंदबाज़ अनिकेत चौधरी ने अपने चार ओवर के खेल में एक विकेट हासिल का कर 55 रन खर्च किये. आरसीबी के लिए घरेलू मैदान से बाहर किसी भी गेंदबाज़ का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा. PHOTOS: देखें महेंद्र सिंह धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड की अनदेखी तस्वीरें

6} आशीष नेहरा आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किये. आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज़ बने. आशीष नेहरा आईपीएल के इतिहास में बतौर लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने.

7} हैदराबाद की टीम की यह आईपीएल के इतिहास में दूसरी बड़ी जीत रही.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.