श्री लंका टीम ने भारत की ढूँढ ली काट..मात देने के लिए इस खास अंदाज में कर रही है अभ्यास 1

श्रीलंका टीम का भारत दौरा शुरू हो चुका है. 11 नवम्बर (आज) से उसने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल भारत दौरे का आगाज किया है. श्रीलंकाई टीम इस दौरे में भारत से मिली अपनी सरजमी पर करारी हार का बदला चुकता करने के पूरे मूड में है. इसी लिए टीम किसी भी तरह की गलती नही करना चाहती.

भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी है. इसी को देखते हुए लंकाई टीम स्पिन से निपटने के लिए ख़ास रणनीति पर काम कर रही है. इसका पुख्ता सबूत अभ्यास मैच से पहले श्रीलंकाई टीम के पूर्वअभ्यास में देखने को मिला.

Advertisment
Advertisment

मैदान पर यह गेंदबाज रहा सबसे अधिक व्यस्त-

श्री लंका टीम ने भारत की ढूँढ ली काट..मात देने के लिए इस खास अंदाज में कर रही है अभ्यास 2

शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम मैदान पर अभ्यास कर रही थी. श्रीलंका टीम के सभी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को ही व्यस्त रखे हुए थे. बायें हाथ के चाइनामैन लक्षण संदाकन नेट पर सबसे व्यस्त दिखे जिन्होंने अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते रहे. उनके साथ सबसे सीनियर स्पिनर रंगाना हेराथ थे जिन्होंने युवा गेंदबाजों को टिप्स दे रहे थे.

हेराथ ने की बल्लेबाजी तो इन खिलाड़ियों ने किया आराम-

Advertisment
Advertisment

श्री लंका टीम ने भारत की ढूँढ ली काट..मात देने के लिए इस खास अंदाज में कर रही है अभ्यास 3

हेराथ ने दूसरे सत्र में कप्तान दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के साथ बल्लेबाजी भी की. पहली बारी में दिमुथ करूणारत्ने ने सादीरा समरविक्रमा और उपकप्तान लाहिरू तिरिमन्ने के साथ अभ्यास किया. तीन खिलाड़ियों बल्लेबाज रोशन सिल्वा, हरफनमौला दिलरूवान परेरा और धनंजय डिसिल्वा ने अभ्यास नहीं किया.

8 सालों में पहली बार खेलेगी श्रीलंका-

श्री लंका टीम ने भारत की ढूँढ ली काट..मात देने के लिए इस खास अंदाज में कर रही है अभ्यास 4

श्रीलंका 2009 के बाद भारत में पहला टेस्ट मैच खेलेगा. उसका भारतीय सरजमीं पर बहुत खराब रिकॉर्ड रहा है. उसने अब तक भारत में जो 17 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से दस में उसे हार मिली है और बाकी सात मैच ड्रा रहे हैं.

इस बार टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल है. हालंकि, उन्हें भारत में टेस्ट खेलने का कोई तजुर्बा नही है. वह अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. इस टीम में केवल एंजेलो मैथ्यूज और रंगांना हेराथ ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होने भारत में 7 साल पहले हुए टेस्ट में खेले थे. सात सालों पहले टेस्ट सीरीज में लंका 0-2 से सीरीज हारी थी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...