महिला क्रिकेट के खिलाफ बयान देना पड़ा वक़ार यूनिस को महंगा, महिला क्रिकेटर ने सरेआम दे डाली चुनौती 1

महिला क्रिकेट में ओवर को कम करने का बयान देने के बाद अब पाक के महान तेज़ गेंदबाज़ अब फंसते नज़र आ रहें हैं. हाल में श्रीलंका की एक खिलाड़ी उन्हें एक फिर से मैदान में आने की चुनौती दे दी हैं.

वकार यूनिस ने दिया था ओवर कम करने के का सुझाव   

Advertisment
Advertisment

महिला क्रिकेट के खिलाफ बयान देना पड़ा वक़ार यूनिस को महंगा, महिला क्रिकेटर ने सरेआम दे डाली चुनौती 2

वकार यूनिस ने महिला वर्ल्ड कप के दौरान ट्वीट करते हुए कहा था, कि महिला क्रिकेट को अगर बढ़ावा देना है, तो महिला क्रिकेट को 30 ओवर का कर देना चाहिए. लॉन टेनिस में भी ऐसा ही होता है. जहाँ पुरुष 5 सेट के मैच खेलते है. वही महिला खिलाड़ी 3 सेट के मैच खेलती हैं. ऐसे में कम ओवर की वजह से लोग महिला क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे.

किसने क्या कहा: भारतीय महिला टीम ने लिया पाकिस्तान से चैम्पियन्स ट्राफी हार का बदला, सहवाग से रैना तक ने दी बधाई, लेकिन ये क्या कह गयी मयंती लैंगर

Advertisment
Advertisment

लोगो ने लगाया था भेदभाव का आरोप 

वकार युनिस का ये सुझाव लोगों को समझ नही आया. लोगों ने उनका ट्वीटर पर जमकर मजाक बनाया और आलोचना की. लोगों ने उन पर भेदभाव का आरोप लगाया.

भारतीय प्रसंशक ने ट्वीटर के जरिये बताया स्मृति मंधाना को सहवाग का दूसरा वर्जन, तुरंत सहवाग ने इस प्रसंशक को दिया शानदार जवाब

श्रीलंका की महिला खिलाड़ी ने दी चुनौती 

महिला क्रिकेट के खिलाफ बयान देना पड़ा वक़ार यूनिस को महंगा, महिला क्रिकेटर ने सरेआम दे डाली चुनौती 3

श्रीलंका की महिला खिलाड़ी श्रीपली वेराकोडी ने वकार यूनिस को लताड़ते हुए ट्वीट किया, कि वो वकार युनिस को चैलेंज करती है कि वो किसी भी दिन चमारी अट्टापट्टू को गेंदबाज़ी कर सकते है और वो उस दिन उन्हें छक्का मार देगी. आप को बता दे चमारी अट्टापट्टू ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी.

महिला क्रिकेट के खिलाफ बयान देना पड़ा वक़ार यूनिस को महंगा, महिला क्रिकेटर ने सरेआम दे डाली चुनौती 4

लोगो ने भी दी प्रतिक्रिया 

श्रीपली वेराकोडी के ट्वीट के बाद लोगों ने उनके जवाब देते हुए ट्वीट किये.

https://twitter.com/ChirathV/status/881481820419760132?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fsri-lankan-cricketer-challenges-waqar-younis%2F