रंगना हेराथ ने शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच आज ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इस टेस्ट मैच के पांचवे और आखिरी दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। अंतिम दिन भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल 171 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 352 रनों पर आठ विकेट खोकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटों की पतझड़ देखने को मिली जिसमें श्रीलंका ने 75 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए लेकिन खराब रोशनी ने श्रीलंका को बचा लिया।

रंगना हेराथ ने शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य 2

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में दिखाया दम

मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जहां चौथे दिन के कुछ पहले 94 रनों पर चलते बने वहीं उनके जोड़ीदार लोकेश राहुल 73 रनों पर नाबाद लौटे। लोकेश राहुल ने अपनी पारी के दौरान दिलचस्प स्ट्रोक खेले और पहली पारी के गोल्डन डक की यादों को पीछे छोड़ा। लोकेश राहुल ने इस पारी के साथ ही पिछले 11 टेस्ट की 13 पारियों में 9 बार पचास का आंकड़ा पार किया।

रंगना हेराथ ने शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य 3
photo credit: bcci

वीडियो ऑफ द डे

लोकेश राहुल का मुरिद हुआ श्रीलंका के दिग्गज हेराथ

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल की शानदार बल्लेबाजी को लेकर श्रीलंका के स्पिन दिग्ग्ज रंगना हेराथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमेंं हेराथ ने लोकेश राहुल को भविष्य का एक जबरदस्त बल्लेबाज करार दिया। आपको बता दे कि रंगना हेराथ ने भी गेंदबाजी के बजाए इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में योगदान देते हुए चौथे दिन 67 रनों की पारी खेली थी। बल्लेबाजी में हाथ दिखाने वाले रंगना हेराथ ने लोकेश राहुल की जमकर तारीफ की।

रंगना हेराथ ने शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य 4

राहुल का भविष्य है बहुत उज्जवल

रंगना हेराथ ने चौथे दिन की खेल समाप्ति के बाद लोकेश राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि “वो एक युवा बल्लेबाज हैं हालांकि उनको थोड़ा परिपक्व होना है लेकिन उनके पास एक उज्जवल भविष्य है. राहुल टीम इंडिया के आने वाले स्टार हैं…”

रंगना हेराथ ने शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य 5

राहुल लंबे समय से अपने पचासे को नहीं बदल पा रहे हैं 100 में

लोकेश राहुल ने कोलकाता टेस्ट मैच की पहली पारी में तो खाता नहीं खोला था लेकिन दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। लोकेश राहुल और उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। लोकेश राहुल ने इस में 79 रनों की पारी खेली। हालांकि पिछल कुछ समय से लोकेश राहुल अपने पचासे को शतक में बदलने में नाकार रह रहे हैं। लेकिन राहुल भविष्य के सितारे नजर आ रहे हैं।