सस्ते में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले नुवान प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह डाला 1
Sri Lankan bowler Nuwan Pradeep celebrates after dismissing Indian cricket team captain Virat Kohli (L) during the first day of first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 26, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। जिसमें दो दिनों के खेल की समाप्ति पर जाहिर तौर पर भारतीय टीम बड़ी जीत हासिल करने के स्थिति में नजर आ रही है। मेजबान श्रीलंका की टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में पहली पारी में अब तक तो खराब प्रदर्शन किया है। श्रीलंकाई टीम ने किसी खिलाड़ी ने प्रभावित किया है तो वो है उनके तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने… नुवान प्रदीप ने भारतीय टीम जैसी मजबूत टीम के सामनें पहली बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया।

सस्ते में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले नुवान प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह डाला 2
PC: GETTY IMAGES

विराट के विकेट से खुश हुए प्रदीप

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का विकेट हासिल किया, जिसके बाद से नुवान प्रदीप जबरदस्त खुश हैं। नुवान प्रदीप ने इसको लेकर कहा कि  “कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। मुझे बड़ी खुशी है कि मैंने उन्हें कम स्कोर पर आउट किया। इस तरह के बल्लेबाज के लिए हमनें बहुत ही रणनीतियां बनायी थी। इसमें से एक रणनीति ये भी भी जो कारगर साबित हुई और मैं वास्तव में बहुत ही खुश हूं।”OMG- श्रीलंका पहुंचते ही बदला विराट कोहली समेत भारतीय टीम का डाईट, अब ले रहे है ऐसे खाने

सस्ते में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले नुवान प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह डाला 3
PC: GETTY IMAGES

योजना के अनुसार उतरे इस मैच में

इसके साथ ही आगे नुवान प्रदीप ने कहा कि “ये विशेष है लेकिन मैंने अच्छी शुरूआत नहीं की थी। ज्यादा से ज्यादा ओवर करने के बाद मैंने लय हासिल कर ली। हम एक योजना के साथ मैच में उतरे थे, लेकिन जिस तरह से मैच आगे बढ़ा और जिस तरह की पिच थी, उसे देखते हुए हमें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी कुछ चीजें हमनें सही नहीं की।”

सस्ते में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले नुवान प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह डाला 4
PC: GETTY IMAGES

पांच विकेट हासिल करने के लिए होती है लय बरकरार रखने की जरूरत

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही पांच विकेट लेने को लेकर प्रदीप ने कहा कि ” मैंने कई बार चार विकेट हासिल किए हैं, लेकिन पांच विकेट लेने से चूकता रहा इस मैच में मैंने इस पर काम किया कि कैसे पांच विकेट लेने हैं जब आप चार विकेट लेते हैं, तो आपको 15 से 16 ओवर करने होते हैं, जिसके बाद आप थक जाते हैं। अगर आपको इससे ज्यादा गेंदबाजी करनी है, तो आपको पूरी लय और तेजी के साथ गेंदबाजी करनी पड़ेगी और आज मैंने वहीं किया। इससे पहले मैं थक जाने के कारण पांच विकेट नहीं ले पा रहा था।”वीडियो: उपुल थरंगा के विवादित आउट पर अम्पयार से भिड़े विराट कोहली, वीडियो देख आप भी करेंगे थरंगा का समर्थन

सस्ते में विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाले नुवान प्रदीप ने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह डाला 5
PC: GETTY IMAGES