इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा 1
CHELMSFORD, ENGLAND - MAY 29 Kumar Sangakkara of Surrey departs the field having failed to make a record breaking century during the Essex v Surrey - Specsavers County Championship: Division One cricket match at the Cloudfm County Ground on May 29, 2017 in Chelmsford, England. (Photo by Nick Wood/Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा दुनिया के बड़े बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। कुमार संगकारा के बल्लेबाजी कौशल का पूरा क्रिकेट जगत परिचित रहा है। कुमार संगकारा ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दो साल का समय हो गया है लेकिन इस उम्र में भी उनके बल्ले से उसी लय में रन बरस रहे हैं। कुमार संगकारा इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने बल्ले का खूब दम दिखा रहे हैं।

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा 2
PC: GETTY IMAGES

कुमार संगकारा ने हासिल किया एक और कीर्तिमान

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज विश्व क्रिकेट के कोने-कोने में अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह पिछले कुछ महीनों से कुमार संगकारा इंग्लैंड में इंग्लिंश काउंटी चैंपिंयनशीप में कमाल कर रहे हैं। इंग्लैंड की काउंटी टीम सर्रे की ओर खेल रहे कुमार संगकारा लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी शानदार लय में कुमार संगकारा ने इंग्लिंश क्रिकेट काउंटी चैंपिंयनशीप के इस सीजन में 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।बांग्लादेश की हार पर क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले कुमार संगकारा ने लगाया मलहम, दिया बांग्लादेश को लेकर भावुक बयान

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा 3
PC: GETTY IMAGES

इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट के इस सीजन एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

कुमार संगकारा ने इंग्लिंश काउंटी चैंपिंयनशीप डिविजन वन के मैच में सर्रे के लिए खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ मंगलवार को जबरदस्त पारी खेलते हुए इस इंग्लिंश सीजन में 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। कुमार संगकारा ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 183 गेंदो में ही 180 रनों की नॉटआउट पारी खेल कर समां बांध दिया। कुमार संगकारा की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सर्रे ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 516 रन बनाकर घोषित कर दी।

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा 4
PC: GETTY IMAGES

विश्व में हर जगह दिखा रहे हैं अपनी बल्लेबाजी का दम

Advertisment
Advertisment

कुमार संगकारा ने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के साथ ही इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में 1000 रन पूरे करने में सफलता हासिल की। कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास ले लिया है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में हर देश जाकर नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। कुमार संगकारा अपनी 40 साल की उम्र में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने क्रिकेट के मैदान में लगाया शतको का शतक, किया सचिन की बराबरी

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा 5
PC: GETTY IMAGES