विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 1

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज का पांचवा और आखिरी वनडे मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक कंगारुओं की टीम ने 50 ओवर के खेल खत्म होने के बाद 9 विकेट खोकर 242 रन बना लिये।

जब माही मारने लगे गुलाटिया

Advertisment
Advertisment

विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 2

36 ओवर की तीसरी गेंद जब बल्लेबाजी के क्रीज पर आॅस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस हेड मौजूद थे, उसी वक्त एक अजीबगरीब वाक्या घटा, जिसके बाद मैदान पर खडे़ सभी खिलाड़ियों के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों को भी मुस्कुराने का मौका दे दिया।

विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 3

हुआ कुछ यूं कि चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी अन्दर आती हुयी फिरकी गेंद को बल्लेबाज के क्रीज पर मौजूद हेड को डाला। अचानक घूमती हुयी आती गेंद को ट्रविस हेड समझ नहीं सके और गेंद उन्हें छकाती हुयी विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर महेन्द्र सिहं धोनी के हाथों में चली गयी।

Advertisment
Advertisment

विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 4

विकेट के एकदम नजदीक खड़े धोनी ने इस गेंद को अपने हाथों में तो पकड़ लिया, बावजूद इसके अपनी स्थिती को संभाल नहीं सके और अचानक गेंद के साथ नीचे गिर पड़े. यह देखकर मैदान पर खड़े बाकी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड की हंसी छूट गयी, जिसके बाद खड़े होकर खुद माही भी मुस्कुरा दिए।

देखें ये फनी वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/914434889130196995

वाॅर्न ने खेली आतिशी पारी

विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 5

सीरीज के चौथेे वनडे मैच में 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले आॅस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए, हालाँकि शानदार अर्शशतकीय पारी खेलने वाले डेविड वाॅर्नर ने अपने रनों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 62 गेंदो पर 85.48 के शानदार औसत से 53 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके भी शामिल है।

’10 का दम’ पूरा करने से चूकी विराट बिग्रेड

विकेट के पीछे खड़े माही को अचानक क्या हुआ, मारने लगे मैदान पर ही गुलाटियाँ, देखे 35.3 ओवर का यह फनी वीडियो 6

आपको बता दे, भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ दौरे से शानदार फार्म में चल रही है। जिसकी वजह से कोहली के रणबांकुरों ने पिछले 9 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में लगातार जीत हासिल कर एक एतिहासिक रिकाॅर्ड बनाने की तरफ चल चुकी थी। हालाकि उसका यह सपना तब अधूरा रह गया,जब खेले गए सीरीज के चौथे वनडे मैच के दौरान कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए नीली जर्सी के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी के प्रदर्शऩ पर जीत हासिल कर ली और भारत का लगातार 10 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में जीत हासिल के साथ क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया।