मिचेल स्टार्क ने एकदिवसीय क्रिकेट का 19 वर्षो पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने 1

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के विरुद्ध प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय के दौरान धनजंय डी सिल्वा की विकेट लेकर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.

सचिन, धोनी और कोहली कों पीछे छोड़ टॉप पर पी वी सिंधु

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 52 एकदिवसीय मैचो में 100 विकेट लेने का कारनामा किया. मिचेल स्टार्क के पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर सक़लैन मुश्ताक के नाम था, सक़लैन ने वर्ष 1997 में ग्वालियर के मैदान पर श्रीलंका के विरुद्ध 53 मैचो में यह कारनामा किया.

सक़लैन मुश्ताक के यह रिकॉर्ड 19 वर्षो तक कायम रहा. वर्ष 2007 में न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाज़ शेन बांड सक़लैन के रिकॉर्ड के करीब पहुचे थे, लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे थे. तेज गेंदबाज़ बांड ने 54 मैचो में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था.

रियो ओलम्पिक (कुश्ती) : पहले दौर से हारकर बाहर हुए योगेश्वर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क मौजूदा समय से सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, स्टार्क ने वर्ष 2010 में भारत के विरुद्ध विश्खापत्नाम के मैदान से एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया. स्टार्क ने 21 अगस्त 2016 को अपने 52वे मैच 100 विकेट लेकर एकदिवसीय क्रिकेट सबसे बड़ा गेंदबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisment
Advertisment

सरफराज अहमद पर पाकिस्तान मेहरबान, सईद अजमल और शाहिद अफरीदी कों दिखा दिया हमेशा के लिए बाहर का रास्ता

स्टार्क ने अबतक 52 मैचो में 19.7 की औसत से 100 विकेट हासिल किये हैंम जिस दौरान मिचेल स्टार्क की इकोनोमी दर बेहद शानदार 4.89 की रही हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में स्टार्क 5 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 28 रन देकर 6 विकेट स्टार्क का एकदिवसीय में सर्वोच्च प्रदर्शन रहा हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले प्रमुख 5 गेंदबाज़ :-

 

गेंदबाज़ देश दिनांक मैच
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 21 अगस्त 2016 52
सक़लैन मुश्ताक पाकिस्तान 12 मई 1997 53
शेन बांड न्यूज़ीलैण्ड 23 जनवरी 2007 54
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया 25 जनवरी 2005 55
इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रिका 15 जून 2016 58

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.