ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 1

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की जंग जारी है जिसके चार टेस्ट मैच हो गए हैं। एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पहले से ही एशेज सीरीज पर तो 3-1 से कब्जा कर लिया है लेकिन उनकी नजरें अंतिम मैच को जीतकर में अपनी बढ़त को और मजबूत करने पर रहेंगी। पर्थ में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सिडनी में वापसी को पूरी तरह से तैयार हैं।

ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 2

Advertisment
Advertisment

एड़ी की चोट से उबरकर स्टार्क हैं वापसी को तैयार

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एड़ी में तकलीफ के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके थे लेकिन वो अब पांचवे टेस्ट में उतरने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। पर्थ में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क की की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण इतना ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रहा था। और इसी कारण से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच को ड्रॉ करवा दिया था और ऑस्ट्रेलिया के वाइटवॉश के सपने को चूर कर दिया।

ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 3

स्टार्क हैं खेलने को लेकर उत्सुक

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क के पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में सेलेक्शन को लेकर उनके साथी तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने अपनी राय व्यक्त की है। पेट कमिंस ने कहा कि “वो( स्टार्क) वास्तव में खेलने के लिए उत्सुक हैं और वो बहुत ही आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे। वो देश रहे हैं कि वो तेजी के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। वो अब ये देख रहे हैं कि कैसे इससे रिकवर किया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्थ के बाद से वो बेहतर होते जा रहे हैं। उम्मीद है कि वो आज से बेहतर हो कर फिट हो जाएंगे।”

ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 4

स्टार्क हैं खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार

इसके साथ ही मिचेल स्टार्क को लेकरपेट कमिंस का कहना है कि वो इस समय बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं और वो जानते हैं कि उनका शरीर सही है। और वो इससे क्या हासिल कर सकते हैं। मुझे पूरा यकिन है कि उनके शब्दों से वो पूरी तरह से बहुत कुछ कर लेंगे।”

आपको अपनी चोट से नहीं फेरना चाहिए अपना मुंह

पेट कमिंस भी 2011 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ही एड़ी में चोट के चलते बाहर हो गए थे और पेट कमिंस ने मिचेल स्टार्क की तरह ही चोट को झेला है। ऐसे में अपने एड़ी की चोट को लेकर पेट कमिंस ने अपनी राय जाहिर कि और कहा कि “अगर आप इससे मुंह फेरते रहते हैं तो ये बड़ी से बड़ी चोट होती जाती है। लेकिन वो कहते हैं कि ये अच्छी जगह है आखिर के कुछ सप्ताह में तो ये बेहतर होता चला गया। “

ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 5

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले फिट होने जरूरी है स्टार्क

वहीं स्टार्क की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने भी उम्मीद जतायी है कि स्टार्क फिट होकर वापसी करेंगे। मैक्ग्राथ ने कहा कि “दक्षिण अफ्रीका का एक बड़ा दौरा आने वाला है। अगर वो 100 प्रतिशत फिट हैं तो मैं उन्हें नहीं खिलाउंगा। वो अगर यहां पर नहीं होते तो दुर्भाग्य से चयनकर्ता उन्हें आराम दे देते।”

ASHES: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दिग्गज हुआ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए फिट, इंग्लैंड की बढ़ सकती है मुश्किलें 6