भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 1

हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे एल. राहुल ने शानदार शतक जमाया। वहीं, अंबाती रायडु ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनें। देखें :

  • केल एल राहुल से पहले सिर्फ रॉबिन उथप्‍पा ही थे जिन्‍होंने बतौर ओपनर अर्धशतक जमाया था। राहुल पहले ऐसे भारतीय ओपनर बन गए हैं जिन्‍होंने पहले मैच में ओपनिंग करते हुए शतक मारा।
  • जिंबाबवे के खिलाफ उसी की जमीन पर धोनी दो मैच खेल चुके हैं। इससे पहले वे साल 2005 में सौरव गांगुली की कप्‍तानी में धोनी ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए बुमराह ने 28 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ मनोज प्रभाकर ने ही किया था। उन्‍होंने 19 रन देकर चार विकेट झटके थे।
  • साल 2009 से अपने पहले ही मैच में 50 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में केएल राहुल तीसरे हैं। उनसे पहले अंबाती रायडु और मनीष पांडे ने पर्दापण मैच में अर्धशतक जमा चुके हैं।
  • रायडु ने हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके लिए उन्‍होंने 29 पारियां खेलीं। सबसे कम पारियों में रायडु से पहले विराट कोहली, नवजोत सिंह सिद्धू का ही नाम है।
  • पहले दस ओवरों में ज़िम्बाब्वे की टीम ने 46 गेंदें डॉट खेली।
  • चहल और अक्षर पटेल ने अपने 20 ओवर के कोटे में सिर्फ 53 रन ही दिए। दोनों ने नौवीं सबसे इकॉनामिकल गेंदबाजी की है।
  • धोनी को छोड़कर बाकी टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने कुल मिलाकर महज 83 वनडे ही खेले हैं।
  • भारतीय गेंदबाजों ने पहले 30 ओवरों में महज 91 रन ही खर्चे। यह पिछले दस सालों में किसी भी वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा की गई सबसे इकॉनामिकल गेंदबाजी है।

tiwarymadan

I am ankur tiwari an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport ms dhoni and suresh raina in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for delhi and...