STATS: आखिरकार 5 साल बाद T20I में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय टीम, मैच में बने पूरे 12 रिकार्ड्स 1

आज मंगलवार, 10 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों का श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मुकाबला गुवाहाटी के नव निर्मित बरसापारा क्रिकेट, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर के टॉस जीतने के साथ हुई. वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहा मैच का हाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सका. टीम इंडिया ने अपने 20 ओवर के खेल में 118 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केदार जाधव 27 ने बनाये, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडोर्फ 21/4 की शानदार गेंदबाजी की.

STATS: आखिरकार 5 साल बाद T20I में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय टीम, मैच में बने पूरे 12 रिकार्ड्स 2

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 119 रनों का आसान सा लक्ष्य था, जिसे टीम ने शुरूआती झटकों से जल्द उबरने के बाद आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही और इसी के साथ अब यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने अहम रिकार्ड्स पर:-

Advertisment
Advertisment

1 . गुवाहाटी का यह बरसापारा क्रिकेट, स्टेडियम हमारे देश का 49वां ऐसा मैदान रहा, जहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय मुकबला खेला गया हो.

2 . ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने रोहित शर्मा के रूप में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय विकेट ली.

3 . इस मैच में जेसन बेहरेनडोर्फ ने 21 रन देकर चार विकेट लिए. किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का टी 20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. इस मामले में उन्होंने नाथन ब्रेकन 11/3 को पीछे छोड़ा.

4 . T-20I  में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब विराट कोहली बिना खाता खोले और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्टंप आउट हुए हो.

STATS: आखिरकार 5 साल बाद T20I में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय टीम, मैच में बने पूरे 12 रिकार्ड्स 3

5 . कुलदीप यादव ने इस मैच में 16 रन बनाये. टी २० क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए यह उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा.

6 . T-20I में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद पहली बार जीरो पर आउट होने वाकले खिलाड़ी बने विराट कोहली. विराट कोहली इस मैच में पूरी 47 इनिंग के बाद पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए.

7 . गुवाहाटी का यह बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम हमारे देश का तीसरा ऐसा स्टेडियम रहा, जहाँ टेस्ट और एकदिवसीय से पहले टी ट्वेंटी मैच खेला गया हो. इससे पहले पुणे और नोएडा के मैदान पर यह रिकॉर्ड बन चुका हैं.

STATS: आखिरकार 5 साल बाद T20I में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय टीम, मैच में बने पूरे 12 रिकार्ड्स 4

8 . विराट कोहली ने ओवर ऑल टी ट्वेंटी क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे किये. भारत के लिए यह रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीसरे खिलाड़ी रहे.

9 . 2012 के बाद यह पहला ऐसा मौका रहा, जब T-20I में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को हराया हो. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पूरे सात T-20I में टीम इंडिया से लगातार हारने के बाद कोई मैच जीता हैं.

10 . इस मैच में ट्रेविस हेड और मोइसेस हेनरिक्स ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 102 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया के विरुद्ध यह सबसे बड़ी साझेदारी रही. इस मामले में इस जोड़ी ने मैथ्यू हैडेन और एंड्रू सायमंड्स {66} के रिकॉर्ड को तोडा.

STATS: आखिरकार 5 साल बाद T20I में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय टीम, मैच में बने पूरे 12 रिकार्ड्स 5

 

11 . इस मैच में मोइसेस हेनरिक्स ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में यह उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा और भारत के खिलाफ पहला अर्द्धशतक भी.

12 . ट्रेविस हेड 48 नाबाद T-20I में यह  उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.