STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 1

आज रविवार, 29 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. जहाँ किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहा मैच का हाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने पहले खेलने का फायदा उठाया और अपने 50 ओवर के खेल में 337/6 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के लिए रोहित शर्मा 147 और विराट कोहली 113 रन बनाये. किवी टीम 338 रनों के बड़े स्कोर के जवाब में 331/7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच 6 रनो से हार गयी. भारतीय टीम ने इसी जीत के साथ वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने रिकार्ड्स पर:-

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 2

@ कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार कोई एकदिवसीय मैच डे नाईट मैच के रूप में खेला गया.

Advertisment
Advertisment

@ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कानपुर के मैदान पर यह पहला वनडे मैच रहा.

@ विराट कोहली ने इस साल 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे किये. यह चौथा मौका रहा, जब विराट कोहली ने एक साल के अंदर दो हजार या उससे ज्यादा रन बनाये हो.

@ उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किये. इस साल विराट कोहली के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं.

@ रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे किये. यह मुकाम छुने वाले हिटमैन शर्मा भारत के पांचवे और दुनिया के 12वें बल्लेबाज बने.

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 3

@ विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किये. यह मुकाम हासिल करने वाले कोहली देश के छठे बल्लेबाज रहे.

@ विराट कोहली सबसे तेज 9,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. कोहली ने यह विराट उपलब्धि अपनी 194वीं पारी में हासिल की और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (205) का रिकॉर्ड तोड़ा.

@ रोहित शर्मा ने इस मैच में 147 रन बनाये. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उनका पहला शतक और सबसे बड़ी पारी रही.

@ रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह 15वां शतक रहा. इसी के साथ रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के 14 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 4

@ विराट कोहली के वनडे करियर में 32 शतक पूरे हुए. साथ ही इस साल बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का यह आठवां शतक रहा. भारत के लिए एक साल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज रहे.

@ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का 49वां शतक रहा. साथ ही इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो गया. इस साल कोहली अभी तक कुल 6 वनडे शतक लगा चुके हैं.

@ बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का यह 20वां शतक रहा. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के तीसरे खिलाड़ी रहे. विराट से आगे रिकी पोंटिंग (41) और ग्राम स्मिथ (23) का नाम आता हैं.

@ कप्तान के तौर पर विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन पूरे हो गये.

 

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 5

@ विराट कोहली (1460) एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले कप्तान भी बन गये. इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग (1424) को पीछे छोड़ा.

@ विराट कोहली इस साल (1460) रन बना चुके हैं. आज से पहले कभी भी विराट कोहली ने एक साल में इतने वनडे रन नहीं बनाया थे. पिछला रिकॉर्ड (1381) साल 2011.

@ भारतीय टीम ने इस मैच में 337/6 का स्कोर बनाया. वनडे क्रिकेट में यह 99वां मौका रहा, जब टीम ने 300+ का स्कोर बनाया हो. दुनिया में आज तक किसी भी टीम ने इतनी बार यह मुकाम नहीं छुआ हैं.

@ इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शानदार 230 रनों की साझेदारी देकहने को मिली. यह चौथा मौका रहा, जब दोनों की जोड़ी ने 200+ की साझेदारी निभाई हो. यह कारनामा करने वाली रोहित और कोहली की जोड़ी विश्व की एकमात्र जोड़ी हैं.

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 6

@ जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को आउट कर वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किये. साथ ही देश के लिए वनडे क्रिकेट में बुमराह सबसे तह 50 विकेट लेने वाले अजित अगरकर (23के बाद दूसरे गेंदबाज बने. जसप्रीत बुमराह ने यह कीर्तिमान अपने 27वें वनडे में बनाया.

@ रोहित शर्मा (165 पारीने वनडे क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे किये. वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी (160के बाद रोहित सबसे तेज डेढ़ सौ छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

भारतीय टीम और विराट कोहली की बतौर कप्तान वनडे में यह लगातार सातवी श्रृंखला जीत रही.

यह छठा मौका रहा, जब न्यूजीलैंड की टीम भारत में कोई एकदिवसीय श्रुंखला हारी हो.

STATS: भारतीय टीम की यादगार जीत में चमके रोहित, विराट और बुमराह, मैच में 5, 7 नहीं बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स 7

बतौर कप्तान लगातार सात वनडे सीरीज जीतने वाले विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बाद देश के दूसरे कप्तान बने.

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 92 रन खर्च किये. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में यह तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.