STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 1

/भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बुधवार, 26 जुलाई से गाले के मैदान से शुरू हो चुका हैं. जहन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को पहले गेंदबाज़ी करने के लिए बुलाया.   सौरव गांगुली के इस बयान के बाद खतरे में शिखर धवन और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में जगह, बैठना होगा बाहर

पहले टेस्ट का पहला दिन हमारे नाम 

Advertisment
Advertisment
STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 2
(Photo credit should/Getty Images)

रॉयलस्टैग टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरफ से टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाये. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली. भारतीय टीम धीरे धीरे एक बड़े स्कोर की और बढ़ रही हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने अहम रिकार्ड्स पर:-

1 . भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा ऐसा मौका रहा, जब किसी टेस्ट में भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ बायं हाथ के रहे हो. इस मैच में शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने देश के लिए पारी की शुरुआत की. इन दोनों से पहले (गौतम गंभीर और इरफ़ान पठान, 2005) और (गौतम गंभीर और अभिनव मुकुंद, 2011) में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

2 . शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की जोड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने वाली 152वीं जोड़ी रही.  आईपीएल नीलामी में ना लिए जाने के बाद अब छल्का चेतेश्वर पुजारा का दर्द

Advertisment
Advertisment

STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 3

3 . इस मैच में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक पंड्या 289वें खिलाड़ी बने.

4 . श्रीलंका के लिए दनुश्का गुणातिलका भी अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं. श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले  दनुश्का गुणातिलका 140वें खिलाड़ी बने.

5 . लंच से लेकर चायकल तक के बीच हुआ एक सेशन में शिखर धवन के बल्ले से 126 रन निकले. भारत के लिए किसी भी एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने धवन. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 133 रन बना चुके हैं.  सचिन तेंदुलकर ने प्रियंका चोपड़ा को दिया जन्मदिन की बधाई लेकिन कह दिया कुछ ऐसा जिससे नाराज हो सकता है बॉलीवुड

6 . टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने शिखर धवन (126). पिछला रिकॉर्ड पॉली उमरीगर 110 बनाम वेस्टइंडीज़.

STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 4
(Photo credit should /Getty Images)

7 . इस मैच में शिखर धवन ने 190 रन बनाये.  टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह सबसे बढ़िया पारी रही. इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 187 स्कोर था.  नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मोदी से मिले सुरेश रैना कहा ‘PM के पास है गोल्डन विजन

8 . श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने रन बनाने वाले शिखर धवन भारत कजे तीसरे बल्लेबाज़ बने. धवन से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

9 . शिखर धवन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. ख़ास बात यह रही, पांच शतकों में चार शतक किसी भी टेस्ट श्रृंखला के पहले ही मैच में निकले हैं.

10 . श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने अपने 1,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये. साथ ही श्रीलंका के विरुद्ध धवन का यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय शतक रहा. आपको बता दे, कि और किसी भी के खिलाफ शिखर धवन ने इतने अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाये हैं.  OMG ! अब TNPL में छक्कें लगाते हुए दिखाई देंगे धोनी और हैडेन

STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 5
(Photo credit should /Getty Images)

11 . भारत के स्टार ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन का यह 50वां टेस्ट मैच हैं. भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन 30वें खिलाड़ी बने.

12 . श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर लगातार दो शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा भारत के चौथे बल्लेबाज़ बने. पुजारा से पहले देश के लिए यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरूदीन और विनोद काम्बली अपने नाम पर दर्ज कर चुके हैं.  काफी विवादों भरी रही मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी 1 करोड़ का हुआ था, तलाक बहुत कुछ कहती हैं ये तस्वीरें

13 . चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए अपना 49वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उन्होंने अपने 12वां शतक पूरा किया. अपने शुरूआती 49 टेस्ट मैचों में देश के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा चौथे बल्लेबाज़ बने. पुजारा से पहले सुनील गावस्कर (19), विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग (12) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

STATS: श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दोहरे शतक से चुके धवन, लेकिन कर डाला रिकार्ड्स की बारिश 6
(Photo credit should /Getty Images)

14 . शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बीच दुसरे विकेट के लिए 253 रनों की शानदार साझेदारी हुई. श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की धरतीर  इंडिया की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. पहला रिकॉर्ड (सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना 256, कोलोंबो टेस्ट 2010).

15 . भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल में 399/3 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन के खेल में विदेशी सरजमीं पर यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. पहला रिकॉर्ड 375/9 बनाम न्यूजीलैंड.   धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

16 . पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने 399/3 का स्कोर बनाया. भारतीय टीम घर और विदेशी धरती पर पहले दिन के खेल में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ भी किसी भी टीम का यह पहले दिन के खेल में सबसे बड़ा स्कोर रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.