रिकार्ड्स: कोलकाता टेस्ट के पहले दिन आश्विन ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1

3 टेस्ट मैचो की सीरीज के दुसरे मैच में आज भारत ने पहले बल्लेबाज़ किया. पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाये. जिसकी मदद से भारतीय बल्लेबाजों में पहले के खेल खत्म होने तक 7 विकेट 239 रन बनाये. न्यूज़ीलैण्ड की ओर सीरीज का पहला मैच खेल रहे मैट हेनरी ने 3 विकेट लिये.

संक्षिप्त स्कोर:-

Advertisment
Advertisment

भारत- 239/7 (चेतेश्वर पुजारा 87, अजिंक्य रहाणे 77, मैट हेनरी 3/35, जीतन पटेल 2/66)

ईडन गार्डन, कोलकाता में पहले दिन कुछ अहम रिकार्ड्स पर एक नज़र:-

1) मैच में रविचंद्रन आश्विन ने 38 टेस्ट मैचो में 1500 रन पुरे. आश्विन ने सबसे कम मैचो (38) में 1500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया, इसके पहले यह रिकॉर्ड इयान बोथम के नाम था, बोथम को यह उपलब्धि हासिल करने में 41 टेस्ट का इंतज़ार करना पड़ा था.

2) कोलकाता टेस्ट भारतीय टेस्ट इतिहास का 250वा घरेलु टेस्ट मैच हैं, ऐसा करने वाली भारतीय टीम तीसरी टीम हैं. इससे पहले इंग्लैंड (501) और ऑस्ट्रेलिया (404) ने भारत से अधिक घरेलु मैच खेले हैं.

Advertisment
Advertisment

3) 1987 के बाद पहला मौका है, जब ईडन गार्डन, कोलकाता में टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं, और सचिन भारतीय के हिस्सा नहीं हैं. पिछले खेले 13 मैचो में सचिन टीम के सदस्य रहे.

4) चेतेश्वर पुजारा ने इस महीने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 बार 50+ का स्कोर बनाया हैं. पहले टेस्ट में 62 और 78 रनों की पारी खेली थी, जबकि दुलीप ट्राफी में पुजारा ने 166,31 और 259 की पारी खेली थी. आज पुजारा ने 87 रन बनाये.

यह भी पढ़े: पहले के.एल राहुल फिर अश्विन और अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल होकर टीम से बाहर

5) मैच में पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 141 रन जोड़े, जोकि ईडन गार्डन पर चौथे विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनायीं गयी सबसे बड़ी साझेदारी हैं. इससे पहले वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लक्ष्मण और द्रविड़ ने 140 रनों की साझेदारी बनायीं थी.

6) वेस्टइंडीज के विरुद्ध एंटिगा टेस्ट में 200 रन बनाने के बाद से विराट कोहली ने 6 पारियों (9,18,9,4,3,44) में केवल 87 रन बनाएं हैं.

7) टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 187 रनों की पारी खेलने के बाद से शिखर धवन ने घरेलू पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में 23 की औसत से रन बनाएं हैं. धवन ने पदार्पण टेस्ट के बाद से 11 पारियों में 207 रन बनाएं हैं.

8) अजिंक्य रहाणे अपने टेस्ट करियर के दौरान टेस्ट सीरीज के दुसरे टेस्ट में 87.75 की औसत से रन बनाये हैं. दूसरी तरफ सीरीज के पहले मैच में रहाणे की औसत केवल 23.8 की हैं.

यह भी पढ़े: सचिन और धोनी पर टिप्पणी करने पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने संदीप पाटिल को लगाई फटकार

9) जनवरी 2010 से पुजारा ने भारत में सर्वाधिक 12 मौको पर 50+ का स्कोर बनाया हैं. सचिन और सहवाग ने 11 बार 50+ का स्कोर बनाया हैं.

10) वर्ष 1999 के बाद पहली बार ईडन गार्डन टेस्ट के पहले सत्र में 3 या उससे ज्यादा विकेट गिरी हैं. वर्ष 1999 में ईडन गार्डन टेस्ट के पहले सत्र में पाकिस्तान ने 6 विकेट गवाए थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.