कोई अन्य खिलाड़ी इतने लंबे समय तक एक टीम के लिए नहीं खेला होगा जितना की स्टीवन गेरार्ड ने लिवरपूल और काउंटिंग के लिए खेला है इन्होने 29 नवंबर 1998 को 16 साल पहले अपने कैरियर की शुरुआत की थी वह लगभग हर फुटबॉल अनुयायी द्वारा चाहे वह लिवरपूल का का समर्थक हो या प्रतिद्वंदी एक महान खिलाड़ी के रूप में माने जाते है गेरार्ड ने अपने कैरियर का अधिकांश समय लिवरपूल के लिए पदक जितने में ही लगा दिया
 
1999-2000 : गेरार्ड पहली बार रोबी बहेलिया को बदलने के लिए बेंच से आये थे , लेकिन कुछ ही मिनट बाद एक बेईमानी के कारण एक लाल कार्ड दिखाया गया और उन्होंने एवर्टन के खिलाफ अपना पहला मैच  डर्बी में खेला । वह शेफील्ड के खिलाफ 4 -1 से जीत में अपना पहला गोल किया, हालाँकि गेरार्ड का युवा कैरियर चोटों से भरा रहा लेकिन जल्द ही वो चोट से उभर कर अच्छी वापसी की
 
2000-2001 :यह साल लिवरपूल प्रशंसकों के लिए काफी अच्छा रहा क्यूंकि इस साल लिवरपूल ने तीन सीरीज एफए कप , लीग कप और यु.ई.एफ.ए कप ( यूरोपा लीग ) अपने नाम किये, इस समय गेरार्ड अपने चोट की समस्या से उभर चुके थे और उन्होंने लिवरपूल के लिए 50 परियो में 10 गोल किये
 
2001-2002 : इस साल लिवरपूल ने चैरिटी शील्ड कप और यु.ई.एफ.ए सुपर कप जीता इस साल गेरार्ड ने 45 परियो में 4 गोल किये और सीनियर इंग्लिश टीम के लिए जेर्मनी फूटबाल विश्वकप के क्वालीफ़ायर मैच में इंग्लिश टीम को 5-1 से जीत दिलायी
 
2002-2003: भविष्य के कप्तान के रूप में उदय

इस साल लिवरपूल ने लीग कप फिर जीता और गेरार्ड को लिवरपूल का उपकप्तान बनाया गया उन्होंने 54 परियो में 7 गोल किये
 
2003-2004 : सबसे अच्छे कप्तान के रूप में 
लिवरपूल के प्रबंधक स्टीवन ने गेरार्ड को लिवरपूल का कप्तान बनाया लेकिन लिवरपूल इस साल सीरीज हर गया और गेर्रार्ड ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन गेर्रार्ड ने इस सीरीज में भी 47 परियो में 6 गोल किये थे
 
 
 
2004-2005: इस्तांबुल में पागलपन के 6 मिनट

इस समय राफेल बेनिटेज़ लिवरपूल के प्रबन्धक थे और टीम 2004 चैम्पियनशिप से बाहर हो चुकी थी गेरार्ड भी चोट की वजह से टीम से बाहर थे और वापस आते ही लिवरपूल के लिए अगला चैम्पियनशिप जीता
 
2005-2006: एफए कप
इस साल गेर्रार्ड के पास बहुत सारे पेशकश आये लेकिन वो लिवरपूल के साथ ही रहने का फैसला लिया इस साल का उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने लीवरपूल के लिए एफए कप जीता ।

2006-2007: पहला विश्व कप
चोट से उभरने के बाद गेरार्ड को इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला उन्होंने इस ग्रुप चरण में 2 गोल किये लेकिन फिर भी पुर्तगाल के द्वारा मिली हर से उन्हें इस सीरीज से बाहर  होना पड़ा
 
2007-2008: 400 पारिया 
इस साल उन्होंने 52 मैचो में 21 गोल किये और आर्सेनल के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत करते ही 400 परियो में उपस्थिथि दर्ज करने वाले इंग्लैंड के जॉन एल्डरिज के बाद दुसरे खिलाड़ी बने
 
2008-2009 : लिवरपूल के लिए 100 गोल 
यह गेरार्ड के गोल की दृष्टि से सबसे अच्छा समय था इस साल 44 पारियों में उन्होंने 21 गोल किये था पीएसवी के खिलाफ 100 गोल करने वाले तथा पीएफए टाइटल जितने वाले लिवरपूल के पहले खिलाडी बने
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...