OMG! सिर पर लगी गेंद फिर भी बल्लेबाज़ी करता रहा यह खिलाड़ी उसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला 1

यु तो क्रिकेट दुनिया का फूटबॉल के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है और इसके चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है. इसमें लगे चोकों -छक्को का दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी भरपूर आनंद उठाते है, मगर इस खेल की एक ये भी सच्चाई है. कि इसके 140 साल के इतिहास में कई जिंदगिया भी गई है.पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि सचिन, सौरव और लक्ष्मण से नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी से पूछ ले कैसा चाहिए कोच

और कई लोग क्रिकेट की इस गेंद से बुरी तरीके से चोटिल भी हुए है और ऐसा ही एक दर्दनाक हादशा इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में केंट के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवन्स के साथ भी हुआ है.

Advertisment
Advertisment

सर पर बॉल लगने से हुए चोटिल 

OMG! सिर पर लगी गेंद फिर भी बल्लेबाज़ी करता रहा यह खिलाड़ी उसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला 2
photo credit with getty images

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में केंट के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवन्स को लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी की एक गेंद हेलमेट से अंदर घुसकर सिर पर जाकर लग गई, जिसके बाद वो चोटिल हो गए.

देखने में हो रही परेशानी

चोटिल होने के बावजूद डैरेन स्टीवन्स ने खेलना जारी रखा मगर कुछ ही गेंदों बाद उन्होंने इस बात की शिकायत अंपायर से की, कि उन्हें गुलाबी गेंद नहीं दिख पा रही थी और उसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहा पता चला कि उनको देखने में काफी परेशानी हो रही है.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट की गेंद लग चुकी पहले भी कई खिलाड़ियों को 

OMG! सिर पर लगी गेंद फिर भी बल्लेबाज़ी करता रहा यह खिलाड़ी उसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला 3
photo credit with getty images

डैरेन स्टीवन्स को गेंद लगना इस प्रकार की कोई पहली घटना नहीं थी. क्रिकेट में पहले भी एसी कई घटनाएँ हो चुकी है. साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी फिल ह्यूज को भी ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में शॉन एबोट की एक गेंद लगने से मौत हो गई थी. मगर भगवान का शुक्र है, कि केंट के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवन्स सही सलामत है.वीडियो: वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तान जैसन होल्डर को स्टम्पिंग करते समय कुछ इस तरह से धोनी ने बनाया मजाक, नहीं रुकी किसी की हँसी

भारत ने भी बॉल लगने के चलते खोया था खिलाड़ी

OMG! सिर पर लगी गेंद फिर भी बल्लेबाज़ी करता रहा यह खिलाड़ी उसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला 4
photo credit with getty images

वही भारत के रमन लांबा की भी मैच के दौरान ही मौत हो गई थी, एक मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगने के बाद वे कोमा में चले गए थे, जिसके पशचात तीन दिन बाद उनकी अस्‍पताल में ही मौत हो गई थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul