स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के 500 विकेट लेने पर एबी डिविलियर्स पर किया कटाक्ष, जाने क्या कहा ब्राड ने 1

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए. इस तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ लाड्र्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेकर हासिल की. पहली पारी में दो विकेट लेकर एंडरसन ने अपने विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचायी थी और आज दूसरी पारी में उन्होंने शुरू में ही इनस्विंगर पर ब्रेथवेट को बोल्ड करके 500वें विकेट का इंतजार लंबा नहीं खिंचने दिया. एंडरसन की इस कामयाबी पर उनके साथी खिलाड़ियों ने खुशी जताई.

ब्रॉड ने कहा, इससे बेहतर अंत नही-

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के 500 विकेट लेने पर एबी डिविलियर्स पर किया कटाक्ष, जाने क्या कहा ब्राड ने 2

इंग्लैंड टीम के गेंदबाज और एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, कि “समर सीजन का इससे बेहतर खात्मा नही हो सकता है.”

हालांकि, एंडरसन दुसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बिना कोई विकेट लिए ही रहे थे. जबकि पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे. इस मैच में बेन स्ट्रोक्स ने 22 रन देकर 6 विकेट लिए, इस कारण उन्हें विकेट लेने का मौका नही मिला.  फिर उन्होंने  में 42 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए.

जिमी और टीम के लिए रहा बेहतरीन सत्र-

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के 500 विकेट लेने पर एबी डिविलियर्स पर किया कटाक्ष, जाने क्या कहा ब्राड ने 3

ब्रॉड ने डेली मेल में लिखे एक ब्लॉग में लिखा, कि जिमी ने इस सत्र में अपने 500 विकेट हासिल किये. उन्होंने न केवल अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किये, बल्कि उन्होंने टेस्ट सीरीज जीत दिलाने में सबसे अधिक मदद की. इससे बेहतर कुछ और नही हो सकता.

 

ब्रॉड ने कहा, डिविलियर्स को मिल गया होगा जवाब-

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के 500 विकेट लेने पर एबी डिविलियर्स पर किया कटाक्ष, जाने क्या कहा ब्राड ने 4

ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स के उस बयान को भी याद दिलाया, जिसमे डिविलियर्स ने कहा था, कि “एंडरसन ने अपने साहस को खो दिया है.”

ब्रॉड ने कहा, कि “35 वर्षीय यह गेंदबाज इस गर्मी में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर है.”

ब्रॉड ने लिखा, “पूरी गर्मियों में, जिमी सही, कुशल, खतरनाक और किफायती रहा है.”

उन्होंने लिखा,” डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था, कि एंडरसन में अब वो दम नही रहा. उन्हें देखना चाहिए कि आखिरी 7 टेस्ट मैचों में एंडरसन ने कैसा प्रदर्शन किया है.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...