सचिन के सबसे बड़े प्रसंशक ने दिया सचिन की बायोपिक पर बयान 1

सचिन की बायोपिक फिल्म 26 मई को रिलीज हो गयी जिसके बाद पूरे देश भर में मौजूद उनके समर्थक उनकी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाइन लगा कर खड़े हुए है, सचिन को क्रिकेट के भगवान का दर्जा प्राप्त है, उनके प्रति आज भी लोगों में दीवानगी देखी जा सकती है सचिन ने भारतीय क्रिकेट का नाम पूरे विश्व में ऊपर रखा हुआ है, सचिन का आज भी क्रिकेट जगत में उसी सम्मान के साथ देखा जाता है, जैसा कि वे जब खेलते थे तब था.पत्नी की वजह से सचिन की फिल्म का प्रीमियम मिस करने के बाद सहवाग ने किया मजाकिया ट्वीट

सचिन ने अपने सबसे बड़े फैन को दी अपनी बायोपिक में जगह

Advertisment
Advertisment

सुधीर कुमार जिन्हें उनके नाम से इस नाम से शायद ही कोई जानता हो क्योकि ये व्यक्ति सचिन के सबसे बड़े प्रशंसक के रूप में प्रसिध है, और भारत के लगभग सभी मैचों में सुधीर टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में मौजूद रहते है, मैदान में सुधीर सचिन को चियर तो करते ही थे इसके अलावा जब सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया उसके बाद सुधीर मैदान में पहुँच कर पूरी भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने पहुँचने लगे.

सचिन ने भी सुधीर का धन्यवाद दिया

सचिन ने भी अपने सबसे बड़े फैन का शुक्रिया अदा किया जिस तरह से उन्होंने लगातार उनका समर्थन किया और साथ में ही टीम का उत्साह भी बढाया इसके अलावा सुधीर से जुडी एक अफवाह यह भी है कि सचिन उन्हें हर मैच से पहले टिकट उपलब्ध कराते थे, चाहे मैच किसी भी जगह पर क्यों ना हो.सचिन अ बिलियन ड्रीम के इंतजार में है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, था सचिन के बेहद करीब लेकिन सचिन ने प्रीमीयर में नहीं भेजा निमंत्रण

सचिन ने मुझे खुद प्रीमियर में बुलाया

Advertisment
Advertisment

हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान सुधीर ने मीडिया से बात करते हुए जब उनसे सचिन के सबसे बड़े प्रशंसक होने के नाते ये पूछा गया कि ”उन्हें सचिन की आने वाली बायोपिक फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स कैसी लगी तो उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ दिन पहले ही सचिन से मिला था जिसके बाद उन्होंने मुझे इस फिल्म के प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया था और उनकी फिल्म में मुझे जगह मिलने के बाद मैं बेहद खुश हूँ.”

सुधीर की सचिन के लिए सबसे अच्छी याद क्या है

सुधीर से जब पूछा गया कि उनकी सचिन को लेकर सबसे अच्छी याद क्या है तो सुधीर ने कहा कि 1999-2000 के बीच जब में कालेज में पढ़ता था तब उस समय मुझे सचिन का पेडल स्वीप, स्ट्रेट ड्राइव बेहद पसंद था, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन उनसे मिल पाउँगा लेकिन जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मै और मैच देखना पसंद करूँगा तो मैंने तुरंत हाँ में उन्हें जवाब दिया और उसके बाद मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक बन गया.” मुंबई इंडियन्स ने जीता फाइनल लेकिन सचिन हुए ऋषभ पन्त के कायल, पन्त को लेकर दिया बड़ा बयान

2003 में मैं मिला था सचिन से

सुधीर ने आगे बताया कि मैं 2003 की त्रिकोणीय सीरिज के दौरान सचिन से मिला था जिसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज तक मैंने 281 वनडे, 64 आईपीएल और चैम्पियंस लीग , 56 टी20 और 58 टेस्ट मैच ग्राउंड में देखने जा चुका हूँ वहीँ सचिन के सन्यास लेने के बाद भी वे मैदान में मैच देखने जाते है इस पर सुधीर ने कहा कि “आज भले ही वो ग्राउंड पे नहीं है फिर भी मैं टीम को सपोर्ट करूँगा उनका नाम लेके”.